उदयपुर। संप्रति संस्थान द्वारा आयोजित एक सादे समारोह में पत्रकार प्रतापसिंह राठौड़ का बडग़ांव पंचायत समिति से भाजपा की सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर उपप्रधान बनने पर अभिनंदन किया गया। संप्रति संस्थान के महासिचव डॉ. तुक्तक भानावत, न्यूज 18 के कपिल श्रीमाली, फस्र्ट इंडिया के डॉ. रवि शर्मा तथा खबर सम्राट के फलक सिरोया ने प्रतापसिंह का शॉल, माला, उपरना तथा श्रीफल से संप्रति कार्यालय में भावभीना अभिनंदन किया।
एम.ए., एलएलबी तथा एलएलएम कर चुके प्रतापसिंह ने वर्ष 2006 में पल-पल प्रसन्नता चैनल से पत्रकारिता की शुरूआत करने के बाद इंडिया न्यूज, न्यूज, नेशन में सेवाएं दीं। वर्तमान में वे आज तक के संवाददाता हैं। प्रतापसिंह लेकसिटी प्रेसक्लब के वर्ष 2013-14 में महासचिव तथा 2015-17 में अध्यक्ष रहे तथा वर्तमान में भी अध्यक्ष हैं।