कोनार्क, यूपी, वंडर तथा काठमांडू की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची

उदयपुर।  गोल्ड स्पोट्र्स व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में शुक्रवार को समाप्त हुए लीग चरण के बाद कोनार्क, यूपी, वंडर व काठमांडू की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। आज खेल गए पहले मुकाबले में दमन कैपिटल ने सीपीएस वॉरियर्स को 2 विकेट से हराया, जबकि अंतिम लीग मैच में कोनार्क नाइट राइडर्स ने वंडर वॉरियर्स को 21 रनों से हरा अपनी तीसरी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि पहले मैच में सीपीएस वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्या वैष्णव के 24 रनों की मदद से 91 रन बनाए। दमन की नीरज भानुशाली ने 3 विकेट लिए। जवाब में दमन की टीम ने आवश्यक रन दो गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर बना लिए। दमन का कोई भी खिलाड़ी दो अंको में प्रवेश नहीं कर सका परन्तु कम स्कोर के चलते उसकी विजय हुई। सीपीएस की दिव्या वैष्णव ने 2 विकेट लिए। वूमेन आफ द मैच नीरज भानुशाली को रायान स्कूल की प्रिंसिपल नेहा जोशी ने पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मैच में कोनार्क नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीषा कुंटल के 44 व नीतू के 28 रनों की मदद से 110 रन बनाए। वंडर की मनीषा चौधरी व काजल जादौन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में वंडर की टीम 89 रन ही बना सकी। मनस्वी कट्टा ने 35 रन व कविता लखानी ने 25 रनों का योगदान दिया। अर्चना योगी ने 2 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच मनीषा कुंटल  को सीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल पूनम राठौर ने पुरस्कार प्रदान किया।
वंडर क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच मनोज चौधरी ने बताया कि शनिवार को पहले सेमीफाइनल में कोनार्क नाइटराइडर्स का मुकाबला आरसीडब्लयू काठमांडू से तथा दूसरे सेमीफाइनल में यूपी रॉयल्स का मुकाबला वंडर वॉरियर्स से होगा।

Related posts:

मुनिवृंद के पदार्पण पर तेरापंथ समाज ने किया भावभीना अभिनंदन

हिन्दुस्तान ज़िंक ने अब तक देश के ख़ज़ाने में 1.7 लाख करोड़ का योगदान दिया : अनिल अग्रवाल

Family Dispute Explore in Vallabhnagar By-Election Ticket

उदयपुर में मिले 1221 नए कोरोना रोगी

हिंदुस्तान जिंक ने भारत के सबसे अधिक भार वाले ट्रांसमिशन स्टील पोल स्ट्रक्चर के लिए जिंक की आपूर्ति ...

राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी का अनावरण

‘डिजिटल-फास्ट’ एक नाट्य संदेश का मंचन

राजस्थानी के सुकवि माधव दरक नहीं रहे

इंदिरा इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म "तुमको मेरी कसम" 21 मार्च को होगी वर्ल्डवाइड...

कोविड के बाद आर्थिक रिकवरी के लिए वेदांता की तैयारी - भारत सरकार में पूर्व सचिव और गेल के पूर्व प्रम...

हिन्दुस्तान जिंक का एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 31000 :2018 से प्रमाणित

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन 4 का शुभारम्भ