कोनार्क, यूपी, वंडर तथा काठमांडू की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची

उदयपुर।  गोल्ड स्पोट्र्स व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में पैसिफिक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मैदान करणपुर में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में शुक्रवार को समाप्त हुए लीग चरण के बाद कोनार्क, यूपी, वंडर व काठमांडू की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। आज खेल गए पहले मुकाबले में दमन कैपिटल ने सीपीएस वॉरियर्स को 2 विकेट से हराया, जबकि अंतिम लीग मैच में कोनार्क नाइट राइडर्स ने वंडर वॉरियर्स को 21 रनों से हरा अपनी तीसरी जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आयोजन सचिव रेणुका भारद्वाज ने बताया कि पहले मैच में सीपीएस वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्या वैष्णव के 24 रनों की मदद से 91 रन बनाए। दमन की नीरज भानुशाली ने 3 विकेट लिए। जवाब में दमन की टीम ने आवश्यक रन दो गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर बना लिए। दमन का कोई भी खिलाड़ी दो अंको में प्रवेश नहीं कर सका परन्तु कम स्कोर के चलते उसकी विजय हुई। सीपीएस की दिव्या वैष्णव ने 2 विकेट लिए। वूमेन आफ द मैच नीरज भानुशाली को रायान स्कूल की प्रिंसिपल नेहा जोशी ने पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरे मैच में कोनार्क नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीषा कुंटल के 44 व नीतू के 28 रनों की मदद से 110 रन बनाए। वंडर की मनीषा चौधरी व काजल जादौन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में वंडर की टीम 89 रन ही बना सकी। मनस्वी कट्टा ने 35 रन व कविता लखानी ने 25 रनों का योगदान दिया। अर्चना योगी ने 2 विकेट लिए। वूमेन ऑफ द मैच मनीषा कुंटल  को सीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल पूनम राठौर ने पुरस्कार प्रदान किया।
वंडर क्रिकेट एकेडमी के मुख्य कोच मनोज चौधरी ने बताया कि शनिवार को पहले सेमीफाइनल में कोनार्क नाइटराइडर्स का मुकाबला आरसीडब्लयू काठमांडू से तथा दूसरे सेमीफाइनल में यूपी रॉयल्स का मुकाबला वंडर वॉरियर्स से होगा।

Related posts:

ज्योति कलश रथ यात्रा का उदयपुर में भक्ति भाव के साथ स्वागत

ब्राम्हण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की प्रतिनिधि सभा का अधिवेशन आयोजित

Bolt by Swiggy Records Unprecedented Growth in Food Delivery in Udaipur

नारायण सेवा संस्थान का कन्या पूजन समारोह 11 को, राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट 15 से

Nathdwara, Udaipur, and Rajsamand to host their first international cricket league

907 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्‍या 47865 पहुंची

श्वान को दी सम्मान से अंतिम विदाई

हिन्दुस्तान जिंक को क्वालिटी सर्कल फोरम इंडिया द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु 26 पुरस्कार

हिन्दुस्तान जिंक ने टीईआरआई के साथ मिलकर पारिस्थितिकीय बहाली को दुगुना कर 13 हेक्टेयर में किया

हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत 60 लाख रुपये का ऋण वितरण

बूथ स्तर पर बीजेपी को मजबूत करने पर मंथन

श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस में किया विशाल भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन