पीआईएमएस में ह्रदय की दुर्लभतम सर्जरी

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, (पीआईएमएस) हॉस्पिटल उमरड़ा के चिकित्सकों ने ह्रदय की दुर्लभतम सर्जरी से मरीज को जीवनदान दिया है। यह उदयपुर संभाग की प्रथम दुर्लभतम सर्जरी है।
पीआईएमएस के चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि भीलवाड़ा निवासी 60 वर्षीय मरीज को चार महीने पहले हार्ट अटैक आया था। छाती में दर्द, घबराहट और श्वांस फूलने के कारण वह अपने दैनिक कार्य नहीं कर पा रहा था। इस बीच मरीज ने कई चिकित्सालयों में अपना उपचार करवाया परन्तु उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया। गत दिनों मरीज को पीआईएमएस हॉस्पिटल में लाया गया। यहां जांच में पता चला कि मरीज की दोनों धमनियों में रूकावट (ब्लॉकेज) थी। दिल के बीच की दीवार कटने से एक बड़ा छेद भी हो गया था। हार्ट अटैक की वजह से हार्ट पंपिंग भी खराब हो गई थी और दोनों वॉल्व में सीवियर लीकेज हो गया था। ह्रदय में इतनी जटिलताएं होने के बावजूद पीआईएमएस में एक ही बार में उसकी पूर्ण सर्जरी की गई। इसमें दोनों वॉल्व को रिपेयर करना, बायपास तथा हार्ट के बड़े चेम्बर को खोले बिना दिल के छेद को पूर्ण रूप से ठीक करना शामिल था। सर्जरी कार्डियक व वेस्कुलर सर्जरी विभाग के हेड डॉ. सुदीप चौधरी द्वारा गई। सर्जरी में डॉ. विपिन सिसोदिया व टीम का सहयोग रहा। डॉ. चौधरी के अनुसार यह एक दुर्लभतम ऑपरेशन था जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। मरीज पूर्णतया स्वस्थ है और उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Related posts:

उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी और इंसेंटिव का व्यापारी उठाएं लाभ : गोयल

मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा

51 जोड़ों के सपनों और विश्वास का संगम

स्मार्ट सिटी रेंकिंग में उदयपुर 34 से 5वें स्थान पर पहुंचा

चारवी की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश

लोकसंस्कृति अध्येता डॉ. महेन्द्र भानावत को बोधि सम्मान

दिव्यांगों ने लिया कम्प्यूटर प्रशिक्षण

पर्यावरण संवर्धन के लिए विराग मधुमालती का अनोखा प्रयास

पंजाब में अपने साहसिक प्रदर्शन से जिंक फुटबॉल अकादमी टीम ने दिल जीता

वंचित वर्ग के 26 बच्चों के 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक

मदरसा भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर मावली बंद रहा

मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह-2020 आयोजित