विश्व जल दिवस मनाया

उदयपुर। जल की एक-एक बूंद को बचाते हुए उसका समुचित उपयोग दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ कृषि में किया जाए तो भविष्य की समस्याओं से निजात पाई जा सकती है। इसी उद्देश्य को लेकर महान सेवा संस्थान द्वारा गिर्वा तहसील स्थित अलसीगढ़ जलग्रहण क्षेत्र के बछार ग्राम में विश्व जल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अमलोई माता एनीकट पर जल पूजन किया गया। इसके साथ ही सोलर जलोत्थान सिंचाई का उद्घाटन धर्मपाल सत्यपाल लि. के मनीष शर्मा एवं नरेश कलाल ने किया। इस दौरान नाबार्ड के डीडीएम शशिकमल शर्मा, एलडीएम संजय मेहता ने लिफ्ट का बटन दबाकर सिंचाई के लिए जलप्रवाहित किया।
महान सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र गामट ने बताया कि इस परियोजना के तहत जलग्रहण में 4 सोलर जलोत्थान सिंचाई योजना, 14 जलसंरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया गया। उसी के साथ समुदाय की सूझबूझ एवं भागीदारी से जलसंरक्षण की नवीनतम तकनीक को प्रदर्शित करते हुए कृषि विविधता एवं उत्पादन में वृद्धि के तहत बूंद-बूंद सिंचाई से सब्जी उत्पादन, रेंनगन सिंचाई माध्यम से पानी की 60 प्रतिशत बचत की जा सकती है। चार सोलर जलोत्थान सिंचाई के माध्यम से 18 जल उपयोगिता समुदायों का निर्माण करते हुए, 52 हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचित कर 154 परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जल उपयोगिता समूह को जल बचाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में महान सेवा संस्थान के ललितप्रकाश जोशी ने बछार गांव में जलयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें पई, डोडावली, बछार, अलसीगढ़, पीपलवास के जनप्रतिनिधि सहित कई महिला-पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर अलर्ट संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र कलाल ने किया जबकि धन्यवाद अमन जैन ने दिया।

Related posts:

दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल उपचार

सोशल नेटवर्किंग की लत वाले विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि और मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन विषयक पर स...

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं को धर्म-संस्कृति की पताका को फहराते रहना होगा : लक्ष्यराजसिंह...

शिव की पूजा आराधना कर झूमे दिव्यांग

उदयपुर में कोरोना के रोगियों का प्रतिदिन घटता ग्राफ़ उत्साहवर्धक, बुधवार को प्रतिशत घट कर 10.16 हुआ

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

जो आदत है वही पर्याप्त है : मुनि संबोधकुमार ‘मेधांश’

भारत ने जीता  एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक

एक छोटे योद्धा की विजय : एनआईसीयू में समय से पहले जन्मे बच्चे की 60 दिन की यात्रा

उदयपुर के शेफ भाविन ने देश-दुनिया तक पहुंचाया मेवाड़ी व्यंजनों का जायका

एडिप शिविर आयोजित

जिंक द्वारा सिंघावतों का वाडा में वाटर एटीएम का शुभारंभ