ओपो का नया एफ19 लॉन्च

उदयपुर (OPPO)। ओपो ने अपनी प्रख्यात एफ सीरीज़ के तहत एक और स्लीक डिवाइस ओपो एफ19 (OPPO F 19) लॉन्च किया है। ओपो एफ19 एफ सीरीज़ के तहत एक और आधुनिक मिनिमलिस्टिक स्लीक डिवाइस है जो 33 डब्ल्यू फ्लैष चार्ज, 5000 एमएएच बैटरी, लाईटवेट एवं स्लीक डिज़ाइन से युक्त है। हाल ही में ओपो एफ19 प्रो सीरीज़ के लॉन्च के साथ कंपनी ने मात्र 6 सालों की छोटी सी अवधि में एफ सीरीज़ उत्पादों की 10 मिलियन युनिट्स बेचने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की है। लॉन्च कार्यक्रम की मेजबानी स्टैण्ड-अप कॉमेडियन ज़ाकिर खान द्वारा की गई। ओपो एफ19 दो कलर वेरिएन्ट्स प्रिज़्म ब्लैक और मिडनाईट ब्लू मंे 18990 की रीटेल कीमत पर 6जीबी रेम-128 जीबी स्टोरेज के साथ मेनलाईन रीटेलरों और अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
दमयन्तसिंह खनोरिया (Damyant Singh Khanoria) चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, ओपो ने कहा कि एफ सीरीज़ हर तरह के स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए अनुकूल है। फोन को सिर्फ 5 मिनट चार्ज कर 5.5 घण्टे टॉकटाईम या 2 घण्टे तक यूट्यूब का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन सिर्फ 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। ओपो एफ 19 एआई नाईट चार्ज के साथ आता है, जो इंटेलीजेन्ट तरीके से फोन को इंटरवैल्स में चार्ज करता है, ताकि जब आप रात को सो रहे हों, तब फोन लगातार चार्ज न होता रहे।
ओपो एफ 19 में ऐसी पतली डिवाइस पेष की गई है, जिसके साथ उपयोगकर्ता न केवल परफोर्मेन्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं बल्कि 3डी कर्व्ड ग्रिप के साथ आरामदायक ग्रिप का अनुभव भी पा सकते हैं। फोन की मोटाई सिर्फ 7.95 एमएम और वनज 175 ग्राम है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, व्यापक डायनामिक रेंज के साथ अंधेरे हिस्सों को भी बेहतर तरीके से दिखाता है। मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और बोकेह पोर्टेट जैसे फीचर्स के साथ षानदार तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लेता है, वहीं 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा बेहरीन मैक्रो षॉट्स लेता है। 15 फिल्टर्स के साथ तस्वीरों को कई गुना आकर्शक बनाता हैं। ओपो एफ19 का एआई सेल्फी कैमरा 16 एमपी सेंसर से पावर्ड है।

Related posts:

AN EPIC REVEAL OF THE NEW IPL 2021 JERSEY FOR RAJASTHAN ROYALS AT THEIR HOME STADIUM
गुजरात पोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी लि. ने सीकोस्ट शिपिंग सर्विसेज लि. के प्रस्ताव को स्वीकारा
अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा उत्पादन क्षमता में 12.8 मिलियन टन सालाना विस्तार के लिए 5477 करोड़ रुपए के ...
माउंटेन ड्यू आईस भारत में लॉन्च
जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में “साइंस-ओ-मेनिया” के अंतर्गत 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों मे...
हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...
Slice launches its new summer campaign with Katrina Kaif
वेदांता देष की टॉप सस्टेनेबल कंपनियों में शामिल
ज़मीन के 180 मीटर नीचे सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता - हिन्दुस्तान ज़िंक ने भारत का पहला अंडरग्राउंड फर्स्ट...
SKODA KUSHAQ launched in India at a starting price of Rs. 10.49 lacs
HDFC Bank aims to regain credit card market share in 3-4 quarters
छात्रों ने बनाया ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *