ग्रामीण क्षेत्र में राहत पहुंचा रहा हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक जावर माइसं द्वारा कोविड 19 की दूसरी लहर से राहत एवं बचाव के लिये प्रशासन के साथ मिलकर विशेष रूप से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सहायता पहुंचायी जा रही है। जावर माइंस द्वारा ग्रामीण विकास एवं सामाजिक सरोकार के तहत आसपास के गांवों में सैनेटाइजेशन वेन से हाइपोक्लॉराईट का छिडकाव करवा गांवों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने में सहयोग किया जा रहा है। जावर क्षेत्र के गांवों में सैनेटाइजेशन वैन से सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, विद्यालय एवं अन्य स्थानों जहां संक्रमण का खतरा बना रहता है वहां सैनेटाइज करवाने के साथ ही ध्वनि संदेश के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव व उससे सम्बंधित जानकारी प्रसारित की जा रही है। संदेश के माध्यम से ग्रामीणों को कोविड 19 से सावधानी रखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जावर माइसं क्षेत्र की तीन पंचायतों में कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया गया है जिसमें फेस शिल्ड, मास्क, सैनेटाइजर, ग्लव्ज एवं साबुन प्रदान किये गये है। दूसरी लहर में संक्रमण को रोकने के लिये अब तक 2 हजार से अधिक मास्क प्रशासन और ग्रामीणों को उपलब्ध करवायें जा चुके है जिन्हें सखी परियोजना से जुड़ी महिलाओं ने बनायें है। अब तक 5 हजार से अधिक मास्क बना कर महिलाओं द्वारा 1 लाख से अधिक की आय कर इस संकटकाल में परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया है।
जावर माइंस द्वारा कोविड -19 बचाव के लिये समुदाय और प्रशासन को सहयोग के तहत् आस-पास के गाँवों में दवाइयों के किट वितरण अभियान शुरू किया है जिसमें सामान्य बीमारियों से बचाव की दवा निःशुल्क दी जा रही है। पहले चरण में 400 किट वितरित किये गये इस अवसर पर सरपंच टिडी बंसीलाल, सरपंच अमरपुरा लक्ष्मण मीणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, टिड्डी में पंचायतों को प्रदान की गयी। एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में ये दवाई किट घर-घर वितरित किया जाएगा। दवा किट को हिन्दुस्तान जिं़क जावर माइंस की ओर से हेड सीएसआर जावर माइंस आनंद आनंद चक्रवर्ती और हेड एडमिन अभिमन्यु सिंह राणावत ने पंचायत को प्रदान किया।
स्माईल ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत् स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता के तहत् सभी से कोरोना से बचाव, अपनी बारी आने पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग टीकाकरण कराने, रजिस्ट्रेशन अवश्य कराने, कोरोना पर विजय पाने के लिये मास्क का उपयोग अवश्य करने, मुंह और नाक को ढं़कने, मुंह और नाक को हाथों को छूने से बचने, हाथों को साबुन व पानी से धोते रहनें, संभव हो तो सैनेटाइजर का उपयोग एवं दो गज की सामाजिक दूरी बनाऐ रखनें को संदेश दिया जा रहा है।

Related posts:

Hindustan Zinc deploys first-of-its-kind AI solution for enhancing Workplace Safety

SIDBI joins hands with Govt. of Rajasthan for the development of MSME ecosystem in the State

Leveraging Technology and Advancing Innovation: Hindustan Zinc walking the ESG talk

फ्लिपकार्ट समर्थ ने 5 साल की यात्रा का जश्न मनाया

Hindustan Zinc’s Chanderiya and Debari units achieve Five-Star Rating in British Safety Council’s Oc...

Sahara paid Rs 3,226 Crore, as maturity to investorsin last 75 days

पोलार्ड से एबी डि विलियर्स तक 12 क्रिकेटर्स, जिन्होंने आईपीएल में #BreakTheBeard चैलेंज स्वीकार किया

Step into the World of Wonder: Nexus Celebration Udaipur Presents the 360 Immersive Dome Experience

Nissan India unveils the all-new Nissan Magnite B-SUV

जावर में 'हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी' का शुभारंभ

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

हिन्दुस्तान जिंक की एकीकृत वार्षिक रिपोर्ट वित्त वर्ष 25 को एलएसीपी स्पॉटलाइट अवार्ड्स में ‘प्लैटिनम...