जेके टायर ने हुंडई मोटर इंडिया के साथ अपनी ओईएम साझेदारी को और मजबूत किया

उदयपुर। हुंडई क्रेटा की सफल साझेदारी के बाद जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लि. ने देश की अग्रणी एसयूवी कार निर्माताओं में से एक हुंडई मोटर इंडिया की नवीनतम एसयूवी हुंडई अल्काजऱ के लिये हाथ मिलाते हुऐ अपने संबंधों को और सशक्त बनाया है। भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल उच्च प्रदर्शन वाले टायर्स की तकनीकी विशेषज्ञता से प्रेरित जेके टायर ने एक बार फिर से अपने यूएक्स रॉयल हाई परफारमेन्स टायर के साथ हुंडई अल्काजऱ के लिये श्रेष्ठ तकनीकी बेहतरीन प्रदर्शन एवं सुगमता की पेशकश की है।
अपने 5-रिब एसिमेट्रिक डिजाइन, वेरिएबल ड्राफ्ट ग्रूव टेक्नोलॉजी, स्टेबल शोल्डर ट्रेड ब्लॉक्स,वाफेल ग्रूव एवं एरो विंग डिजाइन के साथ जेके टायर के यूएक्स रॉयल हाई परफॉरमेंस टायर हुंडई अल्काजर के लिये श्रेष्ठ है। उद्योग में अग्रणी होने के नाते जेके टायर उच्च तकनीकी युक्त उत्पादों की अटूट प्रतिबद्धता के लिये विख्यात है जो कि बेहतर गुणवत्ता के कारण भारतीय सडक़ो के लिये सबसे उपयुक्त है। द यूएक्स रॉयल हाई परफॉरमेंस टायर क्रिस्प हैंडलिंग एवं कम शोर साथ बेहतर आरामदायक सवारी की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है।
वी. के. मिश्रा, तकनीकी निदेशक जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज ने कहा कि हुंडई के सबसे अधिक बिकने वाले क्रेटा मॉडल के लिये हमारी पहली सझेदारी काफी सफल रही और ग्राहकों में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई। अब हुंडई अल्काजऱ के लिये नया गठबंधन हमारे मजबूत संबंधों एवं हमारे ओईएम ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शता है। हमें विश्वास है कि इस साझेदारी के माध्यम से एक बार फिर हम अपने ग्राहकों को अपने टायरों की श्रेष्ठ गुणवत्ता एवं सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ राइडिंग का अनुभव प्रदान करेंगे।
हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि हुंडई अल्काजऱ हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं का प्रतीक है, जो उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ एक खुशहाल जीवन और गुणवत्तापूर्ण समय के लिए यात्रा करने की क्षमता प्रदान करता है। जेके टायर के साथ हमारी साझेदारी, इस एसयूवी के प्रीमियम भागफल को बेहतर आराम, हैंडलिंग और ड्राइविंग डायनेमिक्स के साथ आगे बढ़ाना जारी रखेगी।

Related posts:

जेके टायर ने ईएसजी परफोर्मेन्स में ‘वर्ग में सर्वश्रेष्ठ’  रेटिंग हासिल की

टेलीमेडिसिन में सहयोेग बढ़ाने हिन्दुस्तान जिंक ने किया एमओयू

DHL Express announces annual price adjustments for 2021

हिन्दुस्तान जिंक युवाओं को अपना कल संवारने के लिए सशक्त बनाकर मनाता है राष्ट्रीय युवा दिवस

Marwadi University; home to 10,700 students opens admissions for academic year 2022-23

A Frendy “Khama Ghani”- Frendy launches its services in Rajasthan at a soft launch event in Udaipur

Hindustan Zinc’s Unchi Udaan – Empowering the present. Transforming the future

हिन्दुस्तान जिंक की ‘सखी‘ लीडर्स फॉर सोशल चेंज अवार्ड से सम्मानित

ट्रॉपिकाना नए रूप में लॉन्च

ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु संजीवनी है हिन्दुस्तान जिंक की स्माइल ऑन व्हील्स

HDFC Bank wins 3 prestigious awards at Asiamoney Best Bank Awards

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ओरडी में आरओ प्लांट और डबोक में वाटर एटीएम का उद्घाटन