शेयर बाज़ार में कई शेयरों से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

सदभाव इंजीनियरिंग एवं एसआरईआई इंफ्रा के शेयर में निवेशकों का पैसा डूबा
उदयपुर।
बीएसई सेंसेक्स पिछले पांच वर्षों में 17 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ा है, 110 प्रतिशत से अधिक रिटर्न भी निवेशकों को है लेकिन उसी समय के दौरान, कुछ निवेशक स्टॉक चुनने में विफल रहे और जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। अगर देखा जाए तो रिलायंस कैपिटल के शेयर, 2017 में 850 रूपये से अधिक की कीमत पर कारोबार कर रहे थे जो अब वर्तमान में केवल 13 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे ही एसआरईआई इंफ्रा, और सदभाव इंजीनियरिंग शेयरों ने भी निवेशकों को निराश ही किया है। एसआरईआई इंफ्रा आज 10 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहे है।
सदभाव इंजीनियरिंग एक कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी है जो नहरों, सिंचाई परियोजनाओं, सडक़ों, पुलों, खनन परियोजनाओं, बांधों आदि के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करती है। जनवरी 2018 में, कंपनी का शेयर 400 रुपए से ऊपर कारोबार कर रहा था। वर्तमान समय में कंपनी के स्टॉक 50 रुपए से कम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानि कंपनी की संपत्ति को 85 प्रतिशत से अधिक का घाटा हुआ है। स्टॉक का डाउनट्रेंड इसी का परिणाम है। ईपीसी कंपनी को इस साल जून की तिमाही में 1.5 बिलियन का घाटा हुआ। पिछली दस तिमाहियों में से यह नौंवा घाटा था।  
फि़लहाल कंपनी अपनी संपत्तियों के माध्यम से पूंजी जुटाकर अपना काम जारी रखने का प्रयास कर रही है और हर संभव तरीके से धन जुटाकर अपने व्यापार को पहले की तरह बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।  सदभाव इंजीनियरिंग ने अपनी कार्यशील पूंजी सीमा और ऋण दायित्वों को लगभग समाप्त कर दिया है। कंपनी ने मार्च 2021 की तिमाही में  IndInfravit Trust  में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचकर लगभग 9.9 बिलियन रुपए जुटाए। इस पैसे का इस्तेमाल 6.9 बिलियन रुपए के एनसीडी के पुनर्भुगतान और एचएएम परियोजनाओं के लिए 2.7 बिलियन रुपए की इक्विटी प्रतिबद्धता के लिए किया गया था। 87.4 प्रतिशत प्रमोटर शेयरों को गिरवी रखा गया है, और कंपनी पर 4900 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज भी है।

Related posts:

फ्लिपकार्ट की ‘द बिग बिलियन डेज़’ सेल 16 से

ऑनलाइन स्किल गेमिंग सेक्टर को रेगुलेट करने का स्वागत

कोरोना के दौरान गर्भवती महिलाओं को बरतनी होगी अधिक सावधानी : डॉ. शीतल कौशिक

मल्हार में भारतीय संस्कृति, उत्सव और देशभक्ति पर प्रस्तुति

मुख स्वच्छता दिवस पर दंत चिकित्सकों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा

Skill Games Council stresses on having uniform central guidelines for all online skill games in Indi...

Flipkart hosts the fifth edition of its flagship sale event ‘Crafted by Bharat’ - celebrating India'...

हिंद जिंक स्कूलों में छात्रों को नारी सम्मान हेतु शपथ दिलाई

उदयपुर में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को सुविवि के दीक्षांत समारोह में लेंगी भाग

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से 3.25 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया

एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में वृद्धि