शेयर बाज़ार में कई शेयरों से निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

सदभाव इंजीनियरिंग एवं एसआरईआई इंफ्रा के शेयर में निवेशकों का पैसा डूबा
उदयपुर।
बीएसई सेंसेक्स पिछले पांच वर्षों में 17 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ा है, 110 प्रतिशत से अधिक रिटर्न भी निवेशकों को है लेकिन उसी समय के दौरान, कुछ निवेशक स्टॉक चुनने में विफल रहे और जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। अगर देखा जाए तो रिलायंस कैपिटल के शेयर, 2017 में 850 रूपये से अधिक की कीमत पर कारोबार कर रहे थे जो अब वर्तमान में केवल 13 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे ही एसआरईआई इंफ्रा, और सदभाव इंजीनियरिंग शेयरों ने भी निवेशकों को निराश ही किया है। एसआरईआई इंफ्रा आज 10 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहे है।
सदभाव इंजीनियरिंग एक कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी है जो नहरों, सिंचाई परियोजनाओं, सडक़ों, पुलों, खनन परियोजनाओं, बांधों आदि के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करती है। जनवरी 2018 में, कंपनी का शेयर 400 रुपए से ऊपर कारोबार कर रहा था। वर्तमान समय में कंपनी के स्टॉक 50 रुपए से कम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानि कंपनी की संपत्ति को 85 प्रतिशत से अधिक का घाटा हुआ है। स्टॉक का डाउनट्रेंड इसी का परिणाम है। ईपीसी कंपनी को इस साल जून की तिमाही में 1.5 बिलियन का घाटा हुआ। पिछली दस तिमाहियों में से यह नौंवा घाटा था।  
फि़लहाल कंपनी अपनी संपत्तियों के माध्यम से पूंजी जुटाकर अपना काम जारी रखने का प्रयास कर रही है और हर संभव तरीके से धन जुटाकर अपने व्यापार को पहले की तरह बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।  सदभाव इंजीनियरिंग ने अपनी कार्यशील पूंजी सीमा और ऋण दायित्वों को लगभग समाप्त कर दिया है। कंपनी ने मार्च 2021 की तिमाही में  IndInfravit Trust  में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचकर लगभग 9.9 बिलियन रुपए जुटाए। इस पैसे का इस्तेमाल 6.9 बिलियन रुपए के एनसीडी के पुनर्भुगतान और एचएएम परियोजनाओं के लिए 2.7 बिलियन रुपए की इक्विटी प्रतिबद्धता के लिए किया गया था। 87.4 प्रतिशत प्रमोटर शेयरों को गिरवी रखा गया है, और कंपनी पर 4900 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज भी है।

Related posts:

जिम्नास्टिक सेन्टर व नये उपकरणों का उद्घाटन
Amway Launches Chyawanprash by Nutrilite
India’s own electric SUV,Nexon EV, is all set to record the ‘Fastest’ K2K drive by an EV Nexon EV ta...
कलश यात्रा के साथ भव्य रामकथा का शुभारंभ
Integra Telecommunication & Software to Launch Sports (Cricket) Software Would benefit substantially
टायर उद्योग में सर्वश्रेष्ठ “ESG” रेटिंग के साथ जेके टायर ने 2050 तक कार्बन नेट जीरो  बनने का लक्ष्य...
चार मित्रों की 15 साल की दोस्ती और अनुभव ने ‘फूड अड्डा’ से दी देश को नये स्वाद की सौगात
ZINC FOOTBALL ACADEMY CLINCHES VICTORY AT THEIR FORTRESS IN ZAWAR, DOMINATES FIRST HOME MATCH OF RAJ...
डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने देवास के खातेगांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया
रुनाया के सह-संस्थापक, नैवेद्य अग्रवाल ने "यंग एंटरप्रेन्योर" का पुरस्कार जीता
होली चातुर्मास पर किया मर्यादा पत्र का वाचन, साध्वी प्रमुखा को दी श्रद्धांजली
Asian Palm Oil Alliance (APOA) Launched during Globoil Summit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *