युवा संगीतकारों के लिये स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा

उदयपुर। नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) और सिटी इंडिया ने संयुक्त रूप से हिन्दुस्तानी म्युजिक (वोकल या गायन-ख्याल, ध्रुपद, मेलोडी इंस्टूचमेंट्स-सितार, सरोद, वायलिन, बांसुरी, हारमोनियम इत्यादि) में उन्नत प्रशिक्षण के लिये स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इसके लिये समूचे भारत के 18 से 35 साल की उम्र के लोग 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति का मूल्य एक साल (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) के लिये 10,000 रूपये प्रतिमाह है। अभ्यर्थी आवेदन (म्यूजिक एजुकेशन पर बायो-डेटा) ncpascholarships@gmail.com पर ईमेल के जरिये या एक लिफाफे में सिटी-एनसीपीए स्कॉलरशिप फॉर यंग म्यूजिशियंस 2020-21 (इंडियन म्यूजिक) लिखकर नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स, एनसीपीए मार्ग, नरिमन प्वाभइंट, मुंबई 400021 पर भेजे।
डॉ. सुवर्णलता राव, हेड प्रोग्रामिंग- इंडियन म्यूजिक, एनसीपीए ने कहा कि सिटी इंडिया के साथ हमारा स्कॉलरशिप प्रोग्राम इस संबंध में एक पहल है। इस प्रोग्राम के माध्य से युवा प्रतिभाशाली म्यूजिशियंस तथा संभावनाशील कलाकारों को स्कॉलरशिप प्रदान करते हैं। चुनिंदा प्रतिभागियों को कुल 9 स्कॉलरशिप्स दी जायेगी। आवेदन में व्यक्ति के नाम, जन्म तारीख, पता, सम्पर्क नंबर, वैकल्पिक नंबर, प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन, ईमेल आइडी, म्यूजिक टीचर-गुरू, प्रशिक्षण के कुल वर्ष और उपलब्धियों, पुरस्कारों, स्कॉलरशिप एवं परफॉर्मेंस के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विवरण का ब्योरा शामिल करें। लिस्टिंग फॉर्मेट में सभी विवरण से युक्त बायोडेटा पर्याप्त होगा। चुने गये अभ्यर्थियों को ईमेल या टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया जायेगा। उन्हें ऑडिशन के लिये फरवरी 2020 में एनसीपीए, मुंबई में उपस्थित होना होगा। एनसीपीए चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

Related posts:

पेप्सी ने पूरा किया ज़्यादा फिज़ और रिफ्रेशिंग होने का वादा
Udaipur Music Film Festivals
उदयपुर में पहली बार राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैम्पियनशिप 30 नवम्बर से
डॉ निखिल वर्मा बने बेस्ट प्रोस्थोदोंटिस्ट ऑफ़ द इयर
नव नियुक्त अधिकारियों का सम्मान
निःशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 10-11 फरवरी को
सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2022 में हिंदुस्तान जिंक का डबल स्वीप
नारायण सेवा ने मनाया संस्थापक दिवस
Deaf and mute students get sensitized about Good Touch and Bad touch through Hindustan Zinc’s Jeevan...
लाभकारी कीटों के संरक्षण पर जागरूकता अभियान
ठाकूर ग्लोबल बिज़नेस स्कूल की ओर से पीजीडीएम कार्यक्रम के लिए आवेदनों की मांग
हिंदी साहित्य-सिनेमा-समाज तथा अन्य माध्यम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 6-7 को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *