फिनो पेमेंट्स बैंक के मुख्य विपणन अधिकारी उदयपुर पहुंचे
उदयपुर। भारत सरकार के डिजिटल इडिया के सपने को साकार करने और आमजन तक बैंकिंग सेवाओं को समयबद्ध रूप से सर्व सुलभ करवाने के उद्देश्य से सरकारी स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं तथा नए उपक्रमों को इस क्षेत्र में अवसर दिया जा रहा है। यह कहना है फिनो पेमेंट्स बैंक के मुख्य विपणन अधिकारी, आनंद भाटिया का। श्री भटिया ने कहा कि सरकार की ओर से पैमेंट बैंक सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है व इसकी जिम्मेदारी बैंकिंग क्षेत्र के महारथियों को दी गई है। इन पेमेंट बैंकों का स्वरूप बैंकों जैसा ही है मगर यह हर आमजन को आसपास की दुकानों, पेट्रोल पम्प साहित अन्य आउटलेट्स पर बैंकिंग सेवाएं बहुत ही आसानी से प्रदान कर रहे हैं। डिजिटल आर्थिक सशक्तीकरण के इस अभियान में ग्राहकों को अपने अकाउंट में पैसा जमा करवाना, निकासी करना, पानी-बिजली के बिल जमा करना, इंश्योरेंस की किस्त जमाकरना सहित बैंकिंग संबंधी सभी कार्यों की सुविधा दी जा रही है। मकसद है बैंकों पर बोझ कम करना तथा लाइनों व बोझिल प्रक्रिया से मुक्त करना ताकि एक क्लिक पर ही सभी सेवाएं ली जा सकें। इसी के मद्देनजर सरकार ने फिनो पेमेंट बैंक को बैंकिंग के समस्त अधिकार प्रदान किए हैं जिसके माध्यम से देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा रही है।
फिनो पेमेंट्स बैंक के मुख्य विपणन अधिकारी, आनंद भाटिया मंगलवार को उदयपुर पहुंचे। बातचीत में उन्होंने बताया कि फिनो देश में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला डिजिटल बैंक है। एक फिनो मर्चेंट पॉइंट स्थानीय किराना स्टोर, मेडिकल शॉप, डेयरी आउटलेट या मोबाइल रिपेयर शॉप है। ये बिंदु डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को अपनाने और उपयोग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पूरे देश में, फिनो के पास बैंकरों के रूप में ऐसे 8.6 लाख से अधिक छोटे व्यापारियों का नेटवर्क है। राजस्थान में, फिनो के पास 26000 से अधिक पड़ोस बैंकिंग बिंदुओं का नेटवर्क है जिसमें ईमित्र आउटलेट और 900 से अधिक भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) पेट्रोल पंप शामिल हैं। इन बिंदुओं पर, ग्राहक नया बैंक खाता खोल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, निकासी कर सकते हैं, धन हस्तांतरण और बिल भुगतान कर सकते हैं। गोल्ड लोन, हेल्थ, जनरल इंश्योरेंस जैसे थर्ड पार्टी ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और यहां तक कि लोन की ईएमआई का भुगतान भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें शोध से पता चला कि डिजिटल लेन-देन में कस्टमर्स को अपने विश्वास को मजबूत करने के लिए पासबुक की जरूरत होती है। फिनो ने भौतिक पासबुक उपलब्ध करवाई है। फिनो बैंक शाखाओं में बच्चों के भी खाते खुलवाए जा सकते हैं।
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अब पड़ोस की दुकान पर
Skoda Slavia arrives in the Indian market
पारस हेल्थकेयर का आगरा में कोई अस्पताल नहीं
HDFC Bank partners with CSC to launch EMI Collection service for Business Correspondents
Amway India promotes the spirit of entrepreneurship with the launch of project Nari Shakti
UCCI sends proposal to the government to make film city in udaipur
एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया
श्वान को दी सम्मान से अंतिम विदाई
बेदला गांव की होनहार बेटी को बडग़ाँव उपप्रधान की मदद से भामाशाह से मिला 2 लाख रुपये का सहयोग
राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस मनाया
लुप्त कला के संरक्षण हेतु बागोर की हवेली में लीथोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ
शिविर में 32 यूनिट रक्तदान
नारायण सेवा का पांच दिवसीय राशन वितरण शिविर शुरू