नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने पेटीएम को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एकीकृत ऐप बनाया

उदयपुर। उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिये भारत के अग्रणी डिजिटल पारितंत्र ब्राण्ड पेटीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने घोषणा की कि वह एक एकीकृत ऐप भागीदार के तौर पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का हिस्सा है। इस साझेदारी के साथ पेटीएम ने नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के एबीएचए को एकीकृत किया है, जिसके माध्यम से यूजर्स इसके ऐप पर अपना यूनीक एबीएचए नंबर बना सकते हैं। पेटीएम ऐप पर एबीएचए का एकीकरण अपने यूजर्स को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं देने की कंपनी की पहलों का हिस्सा है। इस साझेदारी के विषय में एनएचए ने सोशल मीडिया पर एक घोषणा भी की है, जिसका लक्ष्य अपना एबीएचए नंबर बनाने में यूजर्स की मदद करना है। एक ट्वीट में एनएचए ने कहा है कि आप अपने पेटीएम ऐप से अपना एबीएचए नंबर बना सकते हैं। अपना पेटीएम ऐप खोलें और एबीएचए को सर्च करें।
एनएचए के साथ साझेदारी करने से, पेटीएम सबसे बड़ा कंज्यूमर प्लेटफॉर्म बन गया है, जो एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों यूजर्स को एबीएचए नंबर बनाने की सुविधा दे रहा है। भारत सरकार का एबीएचए भारतीयों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड बनाने में जरूरी है। इसके द्वारा वे अपने हेल्थ डेटा तक पहुँच सकते हैं और अपनी सहमति से उसे भागीदार स्वास्थ्यरक्षा प्रदाताओं और अदाकर्ताओं (पेअर्स) के साथ साझा कर सकते हैं। एबीएचए नंबर के माध्यम से यूजर्स अपने पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड्स (पीएचआर) तक पहुँचकर उन्हें लिंक कर सकते हैं और स्वास्थ्य का एक लंबवत इतिहास बना सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स के लिये पेटीएम हेल्थ स्टोरफ्रंट है, जो स्वास्थ्यरक्षा के क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नामों को एकत्र करके लाता है और जिसके माध्यम से यूजर्स टेलीकंसल्टेशंस बुक कर सकते हैं, दवा की दुकानों से खरीदारी कर सकते हैं, लैब टेस्ट बुक कर सकते हैं, स्वास्थ्य बीमा खरीद सकते हैं, मेडिकल लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं, आदि। इसके द्वारा यूजर्स स्वास्थ्यरक्षा से जुड़ी अपनी सभी जरूरतों के लिये पेटीएम ऐप पर भरोसा कर सकते हैं।
पेटीएम के प्रवक्ता ने कह कि हमें डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड्स तक पहुँचने के लिये लाखों यूजर्स के यूनीक एबीएचए नंबर बनाने में उनकी सहायता के लिये एनएचए के साथ साझेदारी करके गर्व हो रहा है। डिजिटल हेल्थ के लिये हमारी पहलें भारतीयों को स्वास्थ्यरक्षा तक आसान पहुँच देने के लिये भारत सरकार के कदमों के अनुसार हैं। पेटीएम अपने वैक्सीन फाइंडर के माध्यम से सभी के लिये बूस्टर डोज के रजिस्ट्रेशन में सरकारी विनियमों के अनुसार सहायता भी कर रही है। टीका लगवा चुके लोग इसके द्वारा कुछ ही सेकंड्स में इसके ऐप से टीका लगवाने के प्रमाणपत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और यूजर्स ऐप पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिये टीका लगवाने के प्रमाणपत्र भी ले सकते हैं, यदि उन्हें देश के बाहर जाना हो। टीका-सम्बंधी प्रमाणपत्रों के अलावा पेटीएम अपने ऐप के माध्यम से कई स्वास्थ्यरक्षा सेवाओं की पेशकश करती है, जैसे डॉक्टर के साथ ऑनलाइन परामर्श, लैब टेस्ट और स्वास्थ्य तथा कोविड-सम्बंधी बीमा खरीदना।

Related posts:

माउंटेन ड्यू ने ऑल-न्यू कैंपेन लॉन्च किया
ब्रेस्ट कैंसर के देर से डायनगोसिस होने वाले केसेस बढ़ रहे हैं क्योंकि राजस्थान में केवल 4.8% महिलाओं...
Devidayal Solar Solutions to organise a two-day solar-refrigerators demo event
विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में जिंक ने जीते चार पुरस्कार
एचडीएफसी बैंक ने मुंह बंद रखो अभियान का दूसरा संस्करण लॉन्च किया
आधुनिक खेती में हिन्दुस्तान जिंक की पहल
हिंदुस्तान जिंक द्वारा प्ले ग्राउण्ड का शिलान्यास
SEA-Solidaridad Mustard Model Farms
एशियन पेन्ट्स ने रॉयल प्ले द्वारा ‘ताना बाना’ वाल टेक्सचर पेश किया
Nissan India launches the big, bold, beautiful and ‘carismatic’ SUV, the Nissan Magnite
Young talent from Bhilwara, Harshit Vyas elevated to Chief Operating Officer - Franchise Business at...
Marengo Asia Healthcare announces an investment of INR 450crs in CIMS Hospital, Ahmedabad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *