हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइंस को 2022 ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड

एनर्जी कंजर्वेशन के लिये डायमंड एवं वाटर कंजर्वेशन के तहत् प्लैटिनम कैटेगरी

उदयपुर। रामपुरा अगुचा माइंस को धातु और खनन क्षेत्र के लिए ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड के तहत् एनर्जी कंजर्वेशन डायमंड और वाटर कंजर्वेशन में प्लैटिनम कैटेगरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार जम्मू में आयोजित समारोह में दिया गया।
संगठन का उद्देश्य पुरस्कार समारोहों का आयोजन और संचालन करना है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा और जल संरक्षण, नवीकरणीय पहल, पर्यावरण पहल, आर्थिक और सामाजिक विकास आदि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संगठनों, संघों को पहचानना और सम्मानित करना है। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जम्मू और कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता और ग्रीन मेपल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशुतोष वर्मा मंच पर उपस्थित थे। रामपुरा आगुचा माइंस की ओर से जीएम ओडी, जे बालसुब्रमण्यम, एजीएम ई एंड आई प्रफुल पटेल, और प्रदीप दुहान, जल प्रबंधक ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इस पुरस्कार के लिए मूल्यांकन मानदंड मुख्य रूप से विशिष्ट ऊर्जा और पानी की खपत में कमी के आधार पर दिया गया। धातु और खनन क्षेत्र के अनुसार आवश्यक नामांकन प्रस्तुत किया गया था। आरए-मिल की विशिष्ट बिजली खपत में 46.48 किलोवाट, एमटी वित्त वर्ष 20 से 42.57 किलोवाट, एमटी वित्त वर्ष 22 में कमी के आधार पर नामांकन किया गया था, जो विभिन्न ऊर्जा बचत परियोजनाओं के कार्यान्वयन और विशिष्ट में कमी के द्वारा प्राप्त किया गया था। आरए-मिल की जल खपत 0.612 क्यूबिक मीटर एमटी वित्त वर्ष16 से 0.470 क्यूबिक मीटर एमटी वित्तीय वर्ष 22 जो विभिन्न जल बचत परियोजनाओं के कार्यान्वयन से हासिल की गई थी, ने भीलवाड़ा जिले के चार प्रखंडों में प्रतिवर्ष प्रति 8.7 मिलियन क्यूबिक मीटर की भूजल पुनर्भरण क्षमता उत्पनन की।

Related posts:

Amazon announces Great Indian Festival

वेदांता समूह ने कार्बन उत्सर्जन कम करने और ईएसजी सर्वोच्च प्रथाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया

सांसद डॉ रावत के प्रयास लाए रंग

Hinduja Foundation collaborates with The Chopra Foundation to promote the importance of Mental Healt...

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर में चिकित्सकों व कार्मिकों का सम्मान

एलजी ने उदयपुर में सबसे बेस्ट शॉप शुरू की

HDFC Bank opens over 1,000 branches during pandemic

जीजी इंजीनियरिंग की ग्रोथ को बढ़ाने में प्रोत्साहन देगी महाराष्ट्र की नई ईवी पॉलिसी

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

राजस्थान उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *