हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइंस को 2022 ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड

एनर्जी कंजर्वेशन के लिये डायमंड एवं वाटर कंजर्वेशन के तहत् प्लैटिनम कैटेगरी

उदयपुर। रामपुरा अगुचा माइंस को धातु और खनन क्षेत्र के लिए ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड के तहत् एनर्जी कंजर्वेशन डायमंड और वाटर कंजर्वेशन में प्लैटिनम कैटेगरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार जम्मू में आयोजित समारोह में दिया गया।
संगठन का उद्देश्य पुरस्कार समारोहों का आयोजन और संचालन करना है, जिसका उद्देश्य ऊर्जा और जल संरक्षण, नवीकरणीय पहल, पर्यावरण पहल, आर्थिक और सामाजिक विकास आदि के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संगठनों, संघों को पहचानना और सम्मानित करना है। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जम्मू और कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता और ग्रीन मेपल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशुतोष वर्मा मंच पर उपस्थित थे। रामपुरा आगुचा माइंस की ओर से जीएम ओडी, जे बालसुब्रमण्यम, एजीएम ई एंड आई प्रफुल पटेल, और प्रदीप दुहान, जल प्रबंधक ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इस पुरस्कार के लिए मूल्यांकन मानदंड मुख्य रूप से विशिष्ट ऊर्जा और पानी की खपत में कमी के आधार पर दिया गया। धातु और खनन क्षेत्र के अनुसार आवश्यक नामांकन प्रस्तुत किया गया था। आरए-मिल की विशिष्ट बिजली खपत में 46.48 किलोवाट, एमटी वित्त वर्ष 20 से 42.57 किलोवाट, एमटी वित्त वर्ष 22 में कमी के आधार पर नामांकन किया गया था, जो विभिन्न ऊर्जा बचत परियोजनाओं के कार्यान्वयन और विशिष्ट में कमी के द्वारा प्राप्त किया गया था। आरए-मिल की जल खपत 0.612 क्यूबिक मीटर एमटी वित्त वर्ष16 से 0.470 क्यूबिक मीटर एमटी वित्तीय वर्ष 22 जो विभिन्न जल बचत परियोजनाओं के कार्यान्वयन से हासिल की गई थी, ने भीलवाड़ा जिले के चार प्रखंडों में प्रतिवर्ष प्रति 8.7 मिलियन क्यूबिक मीटर की भूजल पुनर्भरण क्षमता उत्पनन की।

Related posts:

Netflix is now available in Hindi

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान

एमवे इंडिया ने नवप्रवर्तन में बड़ी छलांग लगाते हुए गमीज और जेली स्ट्रिप्स फॉर्मेट में सप्लीमेंट्स की...

पशु बीमार हैं तो डायल करें- 1962

गर्दन व पीठ की बड़ी लाइपोमा (गांठ) का सफल ऑपरेशन

Rasna partners with Paytm to offer upto 100% cashback on its multiple packs, launches Rasna Bilkul F...

माइनिंग ऑपरेशन्स में सरफेस पर महिलाओं को नाईट शिफ्ट में शामिल कर हिन्दुस्तान जिंक ने रचा इतिहास

Tata Neu and HDFC Bank partner to create one of India’s most rewarding co-branded credit cards

Hindustan Zinc’s Women Empowerment initiative SAKHIwins ‘Leaders for Social Change’ Award

निर्जरा भावना, बोद्धि दुर्लभ भावना, धर्म भावना तथा लोक भावना पर कार्यशाला

आदर्श कोऑपरेटिव की बैठक संपन्न