जेके ऑर्गेनाइज़ेशन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर

उदयपुर। जेके ऑर्गेनाइज़ेशन के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंघानिया की 89वीं जयंती के उपलक्ष्य में जाने-माने ओद्यौगिक समूह ने अपने विभिन्न प्लांट्स एवं कार्यालयों में ‘रक्तदान शिविरों’ का आयोजन किया। समूह कई तरह से सामाजिक सेवाओं में सक्रिय है। स्व. हरिशंकर सिंघानिया को शृद्धांजली देने के लिए विशेष रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जो खुद हमेशा समाज के लिए कुछ करना चाहते थे। ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार विजेता स्व. हरिशंकर सिंघानिया ने कई नए उद्यमों की स्थापना तथा देश-विदेश से कंपनियों के अधिग्रहण द्वारा जेके ऑर्गेनाइज़ेशन के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई। जेके ऑर्गेनाइज़ेशन के 5500 से अधिक कर्मचारियों ने इस मानवतावादी कार्य के लिए पंजीकरण किया और रक्तदान अभियान में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया। रक्तदान से पहले सभी डोनर्स के ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, वजन आदि की जांच की गई। हर डोनर को अभियान में हिस्सा लेने के लिए एक प्रमाण पत्र भी दिया गया।


जेके ऑर्गेनाइज़ेशन के चेयरमैन भरत हरि सिंघानिया ने कहा कि हमारे संस्थापकों के दृष्टिकोण के अनुसार समाज को कुछ देने के प्रयास में जेके ऑर्गेनाइज़ेशन पिछले 100 सालों से सभी को गुणवत्तापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्व. हरिशंकर सिंघानिया की जयंती के पावन अवसर पर जेकेओ ग्रुप कंपनीज़ में आयोजित यह रक्तदान अभियान बड़ी संख्या में लोगों के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो ज़रूरतमंद मरीज़ों को रक्त देकर उन्हें नया जीवन दे सकता है। जेके ऑर्गेनाइज़ेशन की सभी ग्रुप कंपनियों- जेके टायर, जेके पेपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जेके एग्री जेनेटिक्स, जेके फेन्नर, उमंग डेयरीज लि., ग्लोबल स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजीज लि., क्लिनीआरएक्स टेंजेंट रीसर्च लि., इंडिका ट्रेवल्स, पीएसआरआई हॉस्पिटल एवं जेके लक्ष्मीपत युनिवर्सिटी ने इस अभियान में हिस्सा लिया।

Related posts:

Hindustan Zinc inaugurates classroom in Merta school

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

Skoda Slavia arrives in the Indian market

डीएवी जावर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का भूमिपूजन समारोह

SBICard and IRCTC launch co-branded contactless credit card on RuPay platform

Tropicana launches its new Summer Campaign

चंदेरिया जिंक स्मेल्टर में सुरक्षा यात्रा आरोहण की 6वीं वर्षगांठ का आयोजन

कोटक सिक्योरिटीज ने 2025 के लिए मार्केट आउटलुक जारी किया

Waaree Energies Limited: Initial public offering to open on Monday, October 21, 2024

जेके टायर की बिक्री व लाभ में जबरदस्त वृद्धि

Amway India eyes INR 100 crores from its Traditional Herb Nutrition Category in 2020; Strengthens lo...

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *