ज्ञान अर्जित के लिए दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी : डॉ. गुप्ता

कोरोनाकाल में सराहनीय योगदान देने वाले डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों का सम्मान
उदयपुर।
ज्ञान अर्जित करने के लिए पहले दिमाग रूपी पात्र को खाली करना जरूरी है। इसके बगैर दिमाग में न ज्ञान आएगा और न ज्ञान का ठहराव हो पाएगा। ऐसे में जरूरी है कि धैर्य के साथ दिमाग को इसके लिए पहले तैयार करना चाहिए और फिर उसको लक्ष्य की तरफ धकेलना चाहिए। यह बात अरावली ग्रुप के निदेशक व आईएमए के उदयपुर प्रेसीडेंट डॉ. आनंद गुप्ता ने कही। वे डॉक्टर्स डे के मौके पर शुक्रवार को पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में मोटिवेशनल टॉक शो को संबोधित कर रहे थे। डॉ. आनंद गुप्ता ने मोटिवेशनल टॉक शो में फैकल्टी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स को मोटिवेशलन स्पीच के जरिए डॉक्टर्स डे का महत्व बताया एवं बेहतर लक्ष्य को अर्जित करने के गुर सिखाए।


पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा ने बताया कि इस दौरान प्रिंसिपल भगवानदास राय व वाइस प्रिंसीपल डॉ. महिपालसिंह ने डॉ. आनंद गुप्ता का सम्मान किया और संस्थान की गतिविधियों से रूबरू करवाया। इसके बाद डॉ. आनंद गुप्ता ने फैकल्टी एवं रेजीडेंट डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए उनको समर्पण भावना के साथ चिकित्सा के इस क्षेत्र में खुद को साबित करने को कहा। उन्होंने एक कहानी के जरिए सभी को संगठित रहने और आपस में सहयोग करने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाकर सफल होने का मूल मूत्र दिया। इस अवसर पर संस्थान में कोरोनाकाल के दौरान सराहनीय सेवा डॉ. सुरेश दशोरा, दुर्गाशंकर डांगी, योगेश लोढ़ा, ममता कुमारी, निलम, गोपाल शर्मा, महेश पालीवाल, बसंती बाई आदि का सम्मान किया।

Related posts:

नरेंद्रसिंह भाणावत एसबीआई से सेवानिवृत्त

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का रंगारंग आगाज

ग्रेटर गुड के लिए के लिए कार्य करना हमारें डीएनए में - अनिल अग्रवाल

हिंदुस्तान जिंक द्वारा वन महोत्सव के तहत् सघन पौधरोपण

मेवाड़ की खनिज सम्पदा समृद्धि की पर्याय

डॉ निखिल वर्मा बने बेस्ट प्रोस्थोदोंटिस्ट ऑफ़ द इयर

Jaypore.com और क्रिएटिव डिग्निटी द्वारा आर्टिजऩ डायरेक्ट कैंपेन का दूसरा संस्करण लॉन्च

Grand Function on completion of 12 years of Tara Sansthan on 08th April

देश के तीन राज्यों के नंदघरों में वेदांता का डिजिटल ई-लर्निंग मॉड्यूल प्रारंभ

HDFC Bank appoints Anjani Rathor as Chief Digital Officer

कोरोना मात्र 6 संक्रमित, मृत्यु भी मात्र 2

67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन