एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की वृद्धि

उदयपुर : एचडीएफसी बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,196 करोड़ रहा। बैंक का इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 7,729.64 करोड़ था एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि बैंक को आलोच्य तिमाही में 19.8 प्रतिशत वृद्धि के साथ 27181.4 करोड़ का कुल राजस्व प्राप्त हुआ, जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 22,696.5 करोड़ था। इस में प्रतिभूतियों के कारोबार में लाभ – हानि को नहीं जोड़ा गया है। बैंक का शुद्ध राजस्व ( शुद्ध ब्याज आय तथा अन्य आय समेत) 30 जून 2022 समाप्त हुई तिमाही में  25869.6 करोड़ रहा। एचडीएफसी बैंक की इस तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 14.5 प्रतिशत बढ़कर  19481.4 करोड़ हो गयी, जो 30 जून 2021 को समाप्त हुयी तिमाही में 17009 करोड़ थी।

30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का कोर नेट राजस्व (ट्रेडिंग और मार्क टू मार्केट नुकसान को हटाकर) 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 22,696.5 करोड़ रु. से 19.8 प्रतिशत बढ़कर 27,181.4 करोड़ रु. हो गया। कुल नेट राजस्व (कुल ब्याज आय जमा अन्य आय) 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 25,869.6 करोड़ रु. थे। 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल ब्याज आय (अर्जित ब्याज में से खर्च किया गया ब्याज घटाने से प्राप्त) 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 17,009.0 करोड़ रु. से 14.5 प्रतिशत बढ़कर 19,481.4 करोड़ रु. रही। एडवांस में वृद्धि 22.5 प्रतिशत, जमा में वृद्धि 19.2 प्रतिशत और बैलेंस शीट में कुल वृद्धि 20.3 प्रतिशत थी। कोर नेट ब्याज मार्जिन कुल संपत्तियों का 4.0 प्रतिशत, और ब्याज अर्जित करने वाली संपत्तियों के आधार पर 4.2 प्रतिशत था। तिमाही के दौरान 2.6 मिलियन की मजबूत गति से हमने नए दायित्व संबंध जोड़ना जारी रखा। 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार मद थे – 5,360.4 करोड़ रु. के शुल्क व कमीशन (पिछले साल की इसी तिमाही में 3,885.4करोड़ रु.); 1259.3 करोड़ रु. के  विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव्स (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 1,198.7 करोड़ रु.), निवेश की बिक्री/पुर्नमूल्यांकन पर 1,311.7 करोड़ रु. का नुकसान (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 601.0 करोड़ रु. का लाभ) एवं मिश्रित आय, जिसमें 1,080.2 करोड़ रु. की रिकवरी एवं डिवीडेंड शामिल है (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 603.5 करोड़ रु.)। अन्य आय, ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसान को हटाने के बाद, 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 35.4 प्रतिशत बढ़ी।  पिछले 12 महीनों में हमने 725 शाखाएं और 29,038 नए कर्मचारी तथा तिमाही के दौरान 36 शाखाएं एवं 10,932 कर्मचारी अपने परिवार में शामिल किए। इसके द्वारा एवं इस तिमाही में किए गए अन्य निवेशों के द्वारा बैंक वृद्धि के अवसर का लाभ उठाने में समर्थ बनेगा। 30 जून, 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च 10,501.8 करोड़ रु. थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 8,160.4 करोड़ रु. से 28.7 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए लागत व आय का अनुपात, ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसानों को हटाकर 38.6 प्रतिशत था। प्रि-प्रोविज़न ऑपरेटिंग प्रॉफिट (पीपीओपी) 15,367.8 करोड़ रु. था। पीपीओपी, ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसानों को हटाए जाने के बाद, 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 14.7 प्रतिशत बढ़ा। 30 जून, 2022 को प्रोविज़ंस एवं कॉन्टिंजेंसीज़ 3,187.7 करोड़ रु. के थे (जिनमें स्पेसिफिक लोन लॉस प्रावधान शामिल थे), जबकि 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 4,830.8 करोड़ रु. के कुल प्रोविजंस थे। कुल क्रेडिट कॉस्ट अनुपात 0.91 प्रतिशत था, जो 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 1.67 प्रतिशत था। तिमाही के लिए 1,311.7 करोड़ रु. के ट्रेडिंग एवं मार्क टू मार्केट नुकसानों के बाद प्रॉफिट बिफोर टैक्स (पीबीटी) 12,180.1 करोड़ रु. था, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 18.2 प्रतिशत ज्यादा था। टैक्सेशन के लिए 2,984.1 करोड़ रु. देने के बाद बैंक ने 9,196.0 करोड़ रु. का कुल लाभ अर्जित किया, जो 30जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 19.0 प्रतिशत ज्यादा था।

Related posts:

कोने इंडिया का उदयपुर में नया कार्यालय शुरू

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally

Motorola launches edge 60 FUSION

जावर के ग्रामीण खेतों में पैदा स्ट्रॉबेरी पहुॅंची मुख्यमंत्री आवास

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की 51वीं एजीएम और अवॉर्ड समारोह

Three students of Aakash Institute Udaipur secured an impressive 96percentile and above in the Conso...

हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित किया जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम

किसानों को खेती में नवीन स्तर पर ले जाने एमपीयूएटी, हिन्दुस्तान जिंक और बायफ के बीच एमओयू

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खनन दक्षता बढ़ाने के लिए आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस का उपयोग

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur