एसेंट संस्थान के विद्यार्थी बने उदयपुर टॉपर

नीट में मोहम्मद हम्जा एवं जेईई एडवान्सड में लक्ष्य गढ़वाल ने प्रथम स्थान हासिल किया

उदयपुर। एनटीए द्वारा जारी किये गये नीट परिणाम में उदयपुर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एसेंट उदयपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम अर्जित किया है। संस्थान के विद्यार्थी मोहम्मद हम्जा ने राष्ट्रीय स्तर पर 109 रैंक प्राप्त कर उदयपुर में प्रथम स्थान अर्जित प्राप्त किया है। इसी तरह भारत की सबसे कठिन परीक्षा जेईई एडवान्सड 2022 में एसेंट के विद्यार्थी लक्ष्य गढ़वाल ने ऑल इण्डिया रेंक 64वीं (केटेगरी रेंक 09 रेंक) प्राप्त कर पूरे उदयपुर शहर में प्रथम स्थान अर्जित किया। इसके साथ ही प्रियांशी झा ने भी ऑल इण्डिया रेंक 1917वीं प्राप्त कर पूरे उदयपुर शहर में छात्राओं में प्रथम स्थान अर्जित किया।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मनोज बिसारती ने बताया कि नीट के चयनित विद्यार्थियों में मोहम्मद हम्जा (109 रैंक), हर्ष मुण्डानिया (117 रैंक), आशिष गेहलोत (130 रैंक), मोती (279 रैंक), भानुप्रताप देवरा (304 रैंक), शिवान अवस्थी (474 रैंक), आयुशी चौधरी (487 रैंक), शेखर (596 रैंक), चयांक (868 रैंक), दिपेश करोटिया (875 रैंक), गर्वित भगोरा (877 रैंक), गंगाप्रसाद जाट (953 रैंक), ज्योतिरादित्य सिंह (972 रैंक) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राट्रीय स्तर पर टॉप 1000 रैंको में अपना स्थान बनाया है। इस प्रकार उदयपुर शहर के प्रथम 10 रंैक में 9 विद्यार्थी एसेन्ट संस्थान के हैं। इनके अलावा निकिता, विष्णुकुमार पटेल, निखिल, विंरची दाधीच, अवन्तिका पाटीदार, जयश्री, जान्हवी जोशी, जान्हवी पांचाल, जिज्ञासा तेजावत, विशाल मोरी, देवेन्द्र सिसोदिया, निखिल विरवाल एवं जिगीशा दलावत ने भी टॉप 2000 रैंक में अपना स्थान बनाया है। ऐसेन्ट के लगभग 2112 से अधिक विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है।
इसी तरह भारत की सबसे कठिन परीक्षा जेईई एडवान्सड 2022 में भारत की लक्ष्य गढ़वाल ने ऑल इण्डिया रेंक 64वीं (केटेगरी रेंक 09 रेंक) प्राप्त कर पूरे उदयपुर शहर में प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रियांशी झा ने भी ऑल इण्डिया रेंक 1917वीं प्राप्त कर पूरे उदयपुर शहर में छात्राओं में प्रथम स्थान अर्जित किया। दोनों विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रेंक प्राप्त कर शहर के सभी छात्रों एवं छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान के अन्य विद्यार्थियों में जेनित जैन 1253वीं (केटेगरी रेंक 138), श्रेयस बाबेल 3891वीं रेंक (केटेगरी रेंक 448), आर्यन जैन 3950वीं (केटेगरी रेंक 454 रेंक), गर्व मुदंडा 5321 (केटेगरी रेंक 639 रेंक), भावेश तनन (केटेगरी रेंक 882 रेंक) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनके साथ ही संस्थान से अभिजीत दीक्षित, करणकुमार धोते, नक्षत्रसिंह झाला, निशान्त पालीवाल, भविश जैन एवं हिमाशु मेघवाल ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। इसके साथ ही संस्थान से 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवान्सड परीक्षा में हुआ है।
मनोज बिसारती ने बताया कि संस्थान का यह परिणाम विद्यार्थियो एवं अध्यापकों की लगातार मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने सभी सफल बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि एसेंट में उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर सहित पूरे संभाग के विद्याथी डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना साकार करने आते हैं। प्रतिवर्ष एसेन्ट लगातार मेहनत करके सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के सपनों को पूरा कर रहा है। श्री बिसारती ने एसेंट पर भरोसा करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस परिणाम से पूर्व जेईई मेन के परिणाम में एसेन्ट के विद्यार्थियों ने पूरे उदयपुर शहर में टॉप 3 रैंकें प्राप्त की थी।
अकादमिक निदेशक मुकेश बिसारती ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एसेंट की अनुभवी टीम ने वर्षों से जारी सफलता के इस क्रम को जारी रखा है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं साथ ही चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के प्रबन्धक मंगलाराम देवासी ने बताया कि यह परिणाम आशा के अनुरूप रहा और भविष्य में भी ऐसे ही परिणाम देने के लिए एसेंट कटिबद्ध है। प्रीनर्चर विभाग के विभागाध्यक्ष बृजेन्द्रसिंह शक्तावत ने बताया कि लक्ष्य और प्रियांशी कक्षा 9वीं से ही एसेंट से एनटीएसई एवं ऑलंपियाड की तैयारी कर रहे थे। दोनों विद्यार्थियों ने पूर्व में भी सभी परीक्षाओं में एसेंट प्री नर्चर विभाग का नाम रोशन किया। सफल विद्यार्थियों के माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक मनोज बिसारती, अकादमिक निदेशक मुकेश बिसारती, प्रबंधक मंगलाराम देवासी, अकादमिक विभागाध्यक्ष रवि रंजन, आई.आई.टी. प्रबंधक तरूण मंशानी, अवनीश प्रताप सिंह, युवराज सिंह, दिनेश कुमावत, आशिष जैन, कृष्णकुमार सोन, राजीव पंचोली, चिंतन जोशी, मंयक दक सहित सभी अध्यापकगण एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे। सभी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
उदयपुर में प्रथम रैंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी मोहम्मद हम्जा ने अपनी सफलता का श्रेय एसेंट सभी अध्यापकों एवं अपने अभिभावकों को दिया। मोहम्मद हम्जा ने बताया कि तैयारी के दौरान कोन्सेप्ट को गहराई से समझने के लिए चीजों को 2 से 3 बार रिवाइज करता था और समय से सभी डाउट्स को क्लिअर करता था। एसेंट के सभी
अध्यापकों ने दो वर्षों की तैयारी के दौरान समय-समय पर मोटिवेट किया एवं मेरा लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग किया। उदयपुर रेलवे विभाग में कार्यरत मोहम्मद हम्जा के पिता नजीम अहमद ने बताया कि एसेंट के सभी अध्यापकों ने 2 वर्ष की तैयारी के दौरान लगातार सहयोग किया।
लक्ष्य गढ़वाल ने अपनी सफलता का श्रेय आईआईटी के सभी अध्यापकों एवं अपने अभिभावकों को दिया। लक्ष्य अपनी तैयारी के दौरान प्रतिदिन 8 से 10 घण्टे पढ़ाई करते थे। अध्यापकों द्वारा दिये गये सभी प्रश्नों एवं कार्यों को समय से पूरा करते थे। इसके साथ ही कान्सेप्ट को गहराई से समझने के लिए चीजों को दो से तीन बार रिवाईज करते थे तथा समय से सभी डाउट्स को क्लीयर करते थे। लक्ष्य ने अपने आईआईटी का लक्ष्य कक्षा 9 से ही बना लिया था एवं तभी से एसेंट संस्थान से तैयारी कर रहे थे। इन चार वर्षो के दौरान प्री नर्चर विभाग एवं आईआईटी विभाग के सभी अध्यापकों ने समय-समय पर प्रोत्साहित किया एवं लक्ष्य प्राप्ति में पूरा सहयोग प्रदान किया। लक्ष्य ने बताया कि वह भविष्य में देश के लिए रिसर्च में आगे बढक़र एक नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहता है। लक्ष्य ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को शुरू से ही अपना एक लक्ष्य बनाना चाहिए एवं उसकी प्राप्ति के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए। मोबाईल का उपयोग कम से कम केवल उपयोगी कार्यों के लिए ही करना चाहिए।

Related posts:

महाराणा जवानसिंह की 224वीं जयन्ती मनाई

पारस जे. के. हॉस्पिटल में मनाया हैड इंजरी अवेयरनेस दिवस

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए प्रेरणात्मक ओरिए...

Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur

पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य बेहतर बनाने गौ माता व धरती माता का संरक्षण आवश्यक - सांसद डॉ रावत

दिमाग में कीड़े की वजह से बार-बार दौरे का गीतांजली हॉस्पिटल में सफल उपचार

नवनिर्मित शौचालय विद्यालय को सुपुर्द

हमारी संस्कृति सूर्य के उदय के प्रतीक पूर्व से शुरू होती है अस्त के प्रतीक पश्चिम से नहीं इसलिए अभिव...

महावीर युवा मंच द्वारा ‘सावन सुहाना’ उत्सव आयोजित

Hindustan Zinc’s Kayad Mine bagged 5- Star Rating Awardat 6th NCMM Award

Valvolinelaunches its 1st Suraksha Initiative for “Mechanics” across the NationPost Unlock of Market...

सदियों तक धरती तपस्या करती है तब जन्म लेते हैं महापुरुष : मुनि सुरेशकुमार