अर्बन स्क्वायर मॉल (चरण-1) दिसंबर में आगंतुकों के लिए तैयार

उदयपुर। भूमिका ग्रुप का अर्बन स्क्वायर मॉल अगले महीने तक खरीदारों व आगंतुकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। मॉल की शुरुआत में 11 लाख वर्गफुट में फैले विशाल परिसर को पहले चरण में खोला जाएगा। अर्बन स्क्वायर का फेज-1 उदयपुर में मिक्स यूज डेवलपमेंट का एक हिस्सा है।


भारत और विदेशों के 75 से अधिक लाइफस्टाइल ब्रांडों ने अर्बन स्क्वायर मॉल के करीब 91 प्रतिशत हिस्से को लीज पर लिया है। इनमें शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, स्मैश और पैंटालून जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं, जो अब उदयपुर की स्थानीय आबादी और पर्यटकों की सेवा के लिए तैयार हैं। शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, स्मैश, क्रॉसवर्ड, निनी किचन, घूमर, फॉरेस्ट एसेंशियल्स, लुक्स, पार्कोस, एक्स स्टेप और रेयर रैबिट जैसे ब्रांड पहली बार उदयपुर में अपने पदचिह्न स्थापित करेंगे। इसके साथ ही पहली बार उदयपुर को गो कार्टिंग ट्रैक भी मिलेगा। इसमें छह स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स है। यहाँ गेमिंग जोन है जो बच्चों के साथ बड़ों को भी अच्छा अनुभव देगा। बहु-व्यंजन, जूते, कपड़े, हेल्थकेयर और अन्य सेवाओं सहित कई सुविधाएं प्रदान करते हुए, यह अर्बन स्क्वायर को राजस्थान राज्य में सबसे प्रमुख खुदरा स्थलों में से एक बनाता है।
भूमिका समूह के प्रबंध निदेशक उद्धव पोद्दार ने बताया कि उदयपुर देश के विशेष पर्यटन स्थलों में से एक है। पर्यटन केंद्रित क्षेत्रों और मनोरंजन के क्षेत्र में उदयपुर में विकास की बहुत संभावनाएं हैं, और अर्बन स्क्वायर मॉल इन संभावनाओं को पूरा करता है। आगंतुकों को यहां सभी प्रसिद्ध और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड मिलेंगे। दूसरे चरण में हम अर्बन स्क्वायर मॉल में उनके अनुभव को बढ़ाने के लिए और बेहतरीन सुविधाएं जोड़ेंगे।
अर्बन स्क्वायर मॉल दो चरणों में बनाया जा रहा है। दूसरा चरण लगभग 8 लाख वर्गफुट का होगा और इसमें 200 कमरों वाला हॉलिडे इन होटल भी शामिल होगा। अर्बन स्क्वायर का उद्देश्य पर्यटकों और दुकानदारों को समान रूप से उच्च जीवनशैली का अनुभव प्रदान करना है। इसमें प्रीमियम सर्विस्ड अपार्टमेंट, अर्बन सूट भी शामिल हैं। यह पर्यटन स्थल प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर से केवल 25 किमी दूर है।

Related posts:

राजस्थान का पुनर्जागरण: विरासत संरक्षण और सतत पर्यटन के लिए एक सुंदर योजना

Abhinav Banthia – New Chairman of CII Rajasthan & Arun Misra takes over as Vice Chairman

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 03 नवंबर से

ओसवाल सभा के चुनाव में प्रकाश कोठारी बने अध्यक्ष, डा. तुक्तक को सर्वाधिक वोट मिले

जेसीबी इंडिया ने किया उदयपुर में राजेश मोटर्स के लिए एक नई डीलरशिप फैसिलिटी का उद्घाटन

लेखांकन एवं व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग के शोधछात्र पूर्वोत्तर विश्वविद्यालयों के साथ शोध विनिमय पर

HDFC Bank opens branch at Kavaratti Island, Lakshadweep

हिन्दुस्तान जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क अवार्ड से सम्मानित

Sayaji Group Launches Its First Hotel in Udaipur, Unveiling Enrise by Sayaji

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ उन महाराणा प्रताप के वंशज हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व सनातन धर्म की रक्षा, स...

JK Tyre records highest ever revenues and profits in FY24

उदयपुर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड रॉयल स्नैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *