108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों का निर्माण पूर्ण

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि वेदियों के बीच में मुख्य वेदी के रूप में देवशीला वेदी को स्थापित किया गया है। इसी वेदी के माध्यम से संपूर्ण देवी देवताओं का आह्वान किया जाएगा। व्यास पीठ के ठीक सामने तत्व वेदी की स्थापना की गई है। यज्ञ की संपूर्ण गतिविधियों का संचालन यज्ञाचार्यजी द्वारा यहीं से किया जाएगा। यज्ञ पंडाल के चारों कोनों पर चार छोटी तत्व वेदियां बनाई गई है। जहां पर एक-एक जोड़ा पूजा विधि संपूर्ण करके आहूतियां प्रदान करेगा। इसका कोई शुल्क नहीं रखा गया है। जो जोड़ा पहले आएगा वही इसका लाभ प्राप्त कर पाएगा। सभी वेदियों पर काला, लाल और सफेद रंग चढ़ाया गया है जो कि भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश के प्रतीक है। सभी वेदियों का निर्माण केवल मिट्टी से हुआ है। इनमें ईंटों का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया गया है। वेदियों के निर्माण में इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है कि जो भी इसमें आहूतियां दी जाएगी उस सामग्री का बाहर बिखराव नहीं हो इसके लिए वेदियों की गहराई ज्यादा रख कर ऊंचाई ज्यादा दी गई है और चौड़ाई को कम रखा गया है। महायज्ञ में पुरुष और महिलाएं पीले वस्त्रों में शामिल होंगे। रविवार को केंद्रीय समिति के डॉ. आलोक व्यास, डॉ. के.सी. व्यास एवं वित प्रभारी ललित पानेरी ने महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लिया।

Related posts:

Swarrnim Startup and Innovation University confers an Honourary degree of Doctorate in Literature up...
अब बच्चे, किशोर, वयस्क और पेशेवर कामगार उदयपुर में ही सीख सकेंगे फ्रेंच भाषा, प्रमाण-पत्र भी मिलेगा 
Urban Square Mall (Phase-I) is all set to open for shoppers in Dec. 2022
Hindustan Zinc Ranks ‘A-’ in Climate Change and Water Security by CDP
नारायण सेवा का सेमलाथला में विशाल सेवा शिविर
वाद्य यंत्रों और सुरो की जुगलबंदी के साथ गज़ल एवं भजन की प्रस्तुति से श्रोता हुए रस विभोर
उदयपुर में तीन दिवसीय योग महोत्सव 8 मार्च से
स्टर्लिंग हॉलिडे रिसॉर्ट्स ने स्टर्लिंग पुष्कर का अनावरण किया
पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य अस्पताल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
Flipkart introduces an all-new competitive and simplified rate card policy to enhance the seller exp...
वास्तु डेयरी ने वास्तु गोल्ड घी लॉन्च किया
5 साल से कम उम्र के बच्चों में फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती होने का खतरा 7 गुना ज्यादा रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *