108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों का निर्माण पूर्ण

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, सर्वऋतु विलास परिवार की ओर से 3 से 6 नवम्बर तक फतह स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले विराट 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की वेदियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली ने बताया कि वेदियों के बीच में मुख्य वेदी के रूप में देवशीला वेदी को स्थापित किया गया है। इसी वेदी के माध्यम से संपूर्ण देवी देवताओं का आह्वान किया जाएगा। व्यास पीठ के ठीक सामने तत्व वेदी की स्थापना की गई है। यज्ञ की संपूर्ण गतिविधियों का संचालन यज्ञाचार्यजी द्वारा यहीं से किया जाएगा। यज्ञ पंडाल के चारों कोनों पर चार छोटी तत्व वेदियां बनाई गई है। जहां पर एक-एक जोड़ा पूजा विधि संपूर्ण करके आहूतियां प्रदान करेगा। इसका कोई शुल्क नहीं रखा गया है। जो जोड़ा पहले आएगा वही इसका लाभ प्राप्त कर पाएगा। सभी वेदियों पर काला, लाल और सफेद रंग चढ़ाया गया है जो कि भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश के प्रतीक है। सभी वेदियों का निर्माण केवल मिट्टी से हुआ है। इनमें ईंटों का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया गया है। वेदियों के निर्माण में इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है कि जो भी इसमें आहूतियां दी जाएगी उस सामग्री का बाहर बिखराव नहीं हो इसके लिए वेदियों की गहराई ज्यादा रख कर ऊंचाई ज्यादा दी गई है और चौड़ाई को कम रखा गया है। महायज्ञ में पुरुष और महिलाएं पीले वस्त्रों में शामिल होंगे। रविवार को केंद्रीय समिति के डॉ. आलोक व्यास, डॉ. के.सी. व्यास एवं वित प्रभारी ललित पानेरी ने महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लिया।

Related posts:

जार की कार्यकारिणी घोषित, अजयकुमार आचार्य महासचिव नियुक्त

जैन संस्कारक बने पंकज भंडारी और मनोज लोढ़ा

ध्यान साधक के चातुर्मास प्रवेश पर उमड़ा आस्था का हुजूम

Hindustan Zinc will be among the best companies in world : Chairperson

पक्षियों के लिए 50 परिंडे लगाए

भाजपा शासन ने आलिया मालिया और जमालिया की घुसपैठ रोकी : गृहमंत्री अमित शाह

राजस्थान को महाराणा प्रताप स्ट्रेंथ लिफ्टिंग कप

कोरोना के दौरान गर्भवती महिलाओं को बरतनी होगी अधिक सावधानी : डॉ. शीतल कौशिक

मदार नहर में उतरी बॉब केट मशीन, नाला गैंग ने शुरू की नालों की सफाई

माहवारी की समस्या के बावजूद मिला मातृत्व सुख

दर्शन दन्त महाविद्यालय में चेयर योगा कार्यक्रम

मोहल्ला नूरनगरी कमेटी के चुनाव में मो. रईस खान सदर और मो. जमील सेक्रेटरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *