अमिताभ बच्चन बने नेक्सस मॉल्स के ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव के ब्रांड ऐम्बैसेडर

उदयपुर। ब्लैकस्टोन रियल ऐस्टेट फंड्स के स्वामित्व और प्रबंधन वाले भारत में सबसे बड़े रिटेल प्लैटफॉर्म नेक्सस मॉल्स ने अमिताभ बच्चन को अपना ‘हैप्पीनेस ऐम्बैसेडर’ बनाने की घोषणा की है। यह एक अभूतपूर्व, अपने किस्म की अनूठी भागीदारी है जिसमें भारत के सबसे बड़े ग्लोबल सुपरस्टार ग्राहकों को ’हर दिन कुछ नया’ अनुभव से रूबरू कराएंगे। अमिताभ बच्चन भारत के सबसे आइकॉनिक सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं, वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके चाहने वाले हर आयु वर्ग में मौजूद हैं। घर-घर में पहचाने जाने वाले, कई पुरस्कारों-सम्मानों से नवाज़े जा चुके अमिताभ बच्चन की ख्याति उनके सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यों के लिए भी है।
नेक्सस मॉल्स के सीईओ दलीप सहगल ने कहा कि नेक्सस मॉल्स परिवार में अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हुए हम अत्यंत प्रसन्न हैं। हर उम्र के लोगों के साथ जुड़ाव कायम करने की उनकी क्षमता कमाल की है। भारत के सबसे बड़े आइकॉन्स में से एक श्री बच्चन के साथ भागीदारी से हमें अपने ग्राहकों तक ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव अनूठे ढंग से पहुंचाने में बहुत मदद मिलेगी। अमिताभ बच्चन ने कहा कि नेक्सस मॉल्स को ऐंडोर्स करने का अवसर मिलने पर मैं बहुत प्रसन्न हूं। हम मिलकर ग्राहकों को हर दिन कुछ नया अनुभव देने की कोशिश करेंगे और यही नहीं बल्कि हम उनके लिए नए-नए अनुभवों की रचना भी करेंगे ताकि अगली बार वे जब भी नेक्सस मॉल्स में जाएं उन्हें कुछ नया अनुभव प्राप्त हो। वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के बाद से नेक्सस भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म बन चुका है जिसके पास 13 शहरों में 17 प्रॉपर्टीज़ हैं। जून 2022 में नेक्सस मॉल्स ने एक नई ब्रांड पहचान का विमोचन किया जो आनंद, उत्साह, ताजग़ी, ज़िन्दगी और जादू – तथा सबसे अहम खुशी की नुमाइंदगी करती है।

Related posts:

दिव्यांगजनों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे- प्रतिमा भौमिक

Ranbir Kapoor plays a double role as a magician and contractor in quirky new ad for Asian Paints Ape...

नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन संध्या में झूमे श्रोता

जेएलआर इंडिया ने सालाना 102 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहली तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री हासिल क...

पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा व स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर के मध्य करार

जिले भर में मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

पिडिलाइट के प्रभावी टाइल फिक्सिंग एडहेसिव ब्रांड रॉफ ने उपभोक्ता जागरूकता अभियान शुरू किया

नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लि. का पहला कॉर्पोरेट सेंटर उदयपुर में लॉन्च

हिंदुस्तान जिंक द्वारा कोटड़ा में शुद्ध पेयजल की पहल

लेकसिटी में खुलेगी शाकाहारी 15 A.D बेकरी