अमिताभ बच्चन बने नेक्सस मॉल्स के ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव के ब्रांड ऐम्बैसेडर

उदयपुर। ब्लैकस्टोन रियल ऐस्टेट फंड्स के स्वामित्व और प्रबंधन वाले भारत में सबसे बड़े रिटेल प्लैटफॉर्म नेक्सस मॉल्स ने अमिताभ बच्चन को अपना ‘हैप्पीनेस ऐम्बैसेडर’ बनाने की घोषणा की है। यह एक अभूतपूर्व, अपने किस्म की अनूठी भागीदारी है जिसमें भारत के सबसे बड़े ग्लोबल सुपरस्टार ग्राहकों को ’हर दिन कुछ नया’ अनुभव से रूबरू कराएंगे। अमिताभ बच्चन भारत के सबसे आइकॉनिक सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं, वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके चाहने वाले हर आयु वर्ग में मौजूद हैं। घर-घर में पहचाने जाने वाले, कई पुरस्कारों-सम्मानों से नवाज़े जा चुके अमिताभ बच्चन की ख्याति उनके सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यों के लिए भी है।
नेक्सस मॉल्स के सीईओ दलीप सहगल ने कहा कि नेक्सस मॉल्स परिवार में अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हुए हम अत्यंत प्रसन्न हैं। हर उम्र के लोगों के साथ जुड़ाव कायम करने की उनकी क्षमता कमाल की है। भारत के सबसे बड़े आइकॉन्स में से एक श्री बच्चन के साथ भागीदारी से हमें अपने ग्राहकों तक ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव अनूठे ढंग से पहुंचाने में बहुत मदद मिलेगी। अमिताभ बच्चन ने कहा कि नेक्सस मॉल्स को ऐंडोर्स करने का अवसर मिलने पर मैं बहुत प्रसन्न हूं। हम मिलकर ग्राहकों को हर दिन कुछ नया अनुभव देने की कोशिश करेंगे और यही नहीं बल्कि हम उनके लिए नए-नए अनुभवों की रचना भी करेंगे ताकि अगली बार वे जब भी नेक्सस मॉल्स में जाएं उन्हें कुछ नया अनुभव प्राप्त हो। वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के बाद से नेक्सस भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म बन चुका है जिसके पास 13 शहरों में 17 प्रॉपर्टीज़ हैं। जून 2022 में नेक्सस मॉल्स ने एक नई ब्रांड पहचान का विमोचन किया जो आनंद, उत्साह, ताजग़ी, ज़िन्दगी और जादू – तथा सबसे अहम खुशी की नुमाइंदगी करती है।

Related posts:

शीतला माताजी को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

होली चातुर्मास पर किया मर्यादा पत्र का वाचन, साध्वी प्रमुखा को दी श्रद्धांजली

डॉ. लुहाड़िया और डॉ. गुप्ता पैनल डिस्कशन के लिए चयनित

Jaypore.com और क्रिएटिव डिग्निटी द्वारा आर्टिजऩ डायरेक्ट कैंपेन का दूसरा संस्करण लॉन्च

एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन से राजस्थान में 35.43 लाख से ज्यादा लोगों को लाभ मिला

‘मिशन कोटड़ा’ पर कलेक्टर मीणा को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड

नारायण सेवा संस्थान में 22 को होगा उत्सव

Hindustan Zinc inks ₹85-Crore MoU with Rajasthan Heritage Authority

नारायण सेवा संस्थान में 501 कन्याओं का पूजन रविवार को

मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

पीडीसीआरसी टीम बनी पेसिफिक कप 2020 प्रतियोगिता की विजेता

तिरंगे प्रकाश से जगमगायेगा सिटी पैलेस