अमिताभ बच्चन बने नेक्सस मॉल्स के ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव के ब्रांड ऐम्बैसेडर

उदयपुर। ब्लैकस्टोन रियल ऐस्टेट फंड्स के स्वामित्व और प्रबंधन वाले भारत में सबसे बड़े रिटेल प्लैटफॉर्म नेक्सस मॉल्स ने अमिताभ बच्चन को अपना ‘हैप्पीनेस ऐम्बैसेडर’ बनाने की घोषणा की है। यह एक अभूतपूर्व, अपने किस्म की अनूठी भागीदारी है जिसमें भारत के सबसे बड़े ग्लोबल सुपरस्टार ग्राहकों को ’हर दिन कुछ नया’ अनुभव से रूबरू कराएंगे। अमिताभ बच्चन भारत के सबसे आइकॉनिक सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं, वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके चाहने वाले हर आयु वर्ग में मौजूद हैं। घर-घर में पहचाने जाने वाले, कई पुरस्कारों-सम्मानों से नवाज़े जा चुके अमिताभ बच्चन की ख्याति उनके सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यों के लिए भी है।
नेक्सस मॉल्स के सीईओ दलीप सहगल ने कहा कि नेक्सस मॉल्स परिवार में अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हुए हम अत्यंत प्रसन्न हैं। हर उम्र के लोगों के साथ जुड़ाव कायम करने की उनकी क्षमता कमाल की है। भारत के सबसे बड़े आइकॉन्स में से एक श्री बच्चन के साथ भागीदारी से हमें अपने ग्राहकों तक ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव अनूठे ढंग से पहुंचाने में बहुत मदद मिलेगी। अमिताभ बच्चन ने कहा कि नेक्सस मॉल्स को ऐंडोर्स करने का अवसर मिलने पर मैं बहुत प्रसन्न हूं। हम मिलकर ग्राहकों को हर दिन कुछ नया अनुभव देने की कोशिश करेंगे और यही नहीं बल्कि हम उनके लिए नए-नए अनुभवों की रचना भी करेंगे ताकि अगली बार वे जब भी नेक्सस मॉल्स में जाएं उन्हें कुछ नया अनुभव प्राप्त हो। वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के बाद से नेक्सस भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म बन चुका है जिसके पास 13 शहरों में 17 प्रॉपर्टीज़ हैं। जून 2022 में नेक्सस मॉल्स ने एक नई ब्रांड पहचान का विमोचन किया जो आनंद, उत्साह, ताजग़ी, ज़िन्दगी और जादू – तथा सबसे अहम खुशी की नुमाइंदगी करती है।

Related posts:

राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसीया की घोषणा

Krishi Seva Kendra inaugurated at Rampura Agucha under Hindustan Zinc’s flagship project Samadhan

जार की कार्यकारिणी घोषित, अजयकुमार आचार्य महासचिव नियुक्त

महाराणा संग्रामसिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती

श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का कड़ा विरोध

Motorola launches moto g64 5G

Nissan to launch an all-New, Technology-rich and Stylish SUV in 2020

लेकसिटी मॉल में एसपीएसयू के एडमिशन सिटी ऑफिस और काउंसलिंग सेंटर का भव्य उद्घाटन

दिव्यांगजन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का 38वां बैच सम्पन्न

धनसिंह बघेल ने वुशू मार्शल आर्ट में जीता गोल्ड मैडल

India can Replace China as a Technology Gear-Supplier to the World