अमिताभ बच्चन बने नेक्सस मॉल्स के ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव के ब्रांड ऐम्बैसेडर

उदयपुर। ब्लैकस्टोन रियल ऐस्टेट फंड्स के स्वामित्व और प्रबंधन वाले भारत में सबसे बड़े रिटेल प्लैटफॉर्म नेक्सस मॉल्स ने अमिताभ बच्चन को अपना ‘हैप्पीनेस ऐम्बैसेडर’ बनाने की घोषणा की है। यह एक अभूतपूर्व, अपने किस्म की अनूठी भागीदारी है जिसमें भारत के सबसे बड़े ग्लोबल सुपरस्टार ग्राहकों को ’हर दिन कुछ नया’ अनुभव से रूबरू कराएंगे। अमिताभ बच्चन भारत के सबसे आइकॉनिक सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं, वह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके चाहने वाले हर आयु वर्ग में मौजूद हैं। घर-घर में पहचाने जाने वाले, कई पुरस्कारों-सम्मानों से नवाज़े जा चुके अमिताभ बच्चन की ख्याति उनके सामाजिक एवं धर्मार्थ कार्यों के लिए भी है।
नेक्सस मॉल्स के सीईओ दलीप सहगल ने कहा कि नेक्सस मॉल्स परिवार में अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हुए हम अत्यंत प्रसन्न हैं। हर उम्र के लोगों के साथ जुड़ाव कायम करने की उनकी क्षमता कमाल की है। भारत के सबसे बड़े आइकॉन्स में से एक श्री बच्चन के साथ भागीदारी से हमें अपने ग्राहकों तक ‘हर दिन कुछ नया’ अनुभव अनूठे ढंग से पहुंचाने में बहुत मदद मिलेगी। अमिताभ बच्चन ने कहा कि नेक्सस मॉल्स को ऐंडोर्स करने का अवसर मिलने पर मैं बहुत प्रसन्न हूं। हम मिलकर ग्राहकों को हर दिन कुछ नया अनुभव देने की कोशिश करेंगे और यही नहीं बल्कि हम उनके लिए नए-नए अनुभवों की रचना भी करेंगे ताकि अगली बार वे जब भी नेक्सस मॉल्स में जाएं उन्हें कुछ नया अनुभव प्राप्त हो। वर्ष 2016 में अपनी स्थापना के बाद से नेक्सस भारत का सबसे बड़ा रिटेल प्लैटफॉर्म बन चुका है जिसके पास 13 शहरों में 17 प्रॉपर्टीज़ हैं। जून 2022 में नेक्सस मॉल्स ने एक नई ब्रांड पहचान का विमोचन किया जो आनंद, उत्साह, ताजग़ी, ज़िन्दगी और जादू – तथा सबसे अहम खुशी की नुमाइंदगी करती है।

Related posts:

मेवाड़ आरंभकाल से ही धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा : लक्ष्यराजसिंह मेव...

राजस्थानी सुरों से सजी सारंगी, भारत, पुर्तगाल और जिम्बाब्वे के सुर संगम के नाम रही शाम

शीतल संत मोरारी बापू ने किये श्रीजी प्रभु के उत्थापन की झांकी के दर्शन

अर्बन स्क्वायर मॉल (चरण-1) दिसंबर में आगंतुकों के लिए तैयार

माँ-पुत्र दोनों का पहली बार चातुर्मास उदयपुर शहर में

मेवाड़ी बाई जिगिशा जोशी ने किया सप्तरंग स्टोर का उद्घाटन

वीआईएफटी में ‘स्किल सेट स्टूडियो’ का उद्घाटन

फ्लिपकार्ट कर रहा है भारतीय कारीगरों को सपोर्ट देने के लिए 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चौथे ‘क्राफ...

एचडीएफसी बैंक ने गीगा लॉन्च किया

HDFC Bank launches pilot for Offline Digital Payments

Nissan India releases glimpses of the much-awaited upcoming B-SUV

नेक्सस सेलिब्रेशंस ने पेश किया नेक्सस ग्रैब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *