देश को पानीदार बनाना है तो भूजल के डिस्चार्ज की तुलना में अधिक रिचार्ज करने के प्रबंध करने होंगे

उदयपुर। आज देश में भूजल चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। भूजल का 85 प्रतिशत उपयोग उद्योग निर्माण एवं कृषि कार्यों में अधिक दोहन करने  वाले आधुनिक संसाधनों  के उपयोग से हो रहा है। अब केवल भारत में 28 प्रतिशत भूजल बचा है जो आने वाले 7 वर्षों में खत्म होने के कगार पर जा सकता है, क्योंकि अभी भी देश में भूजल रिचार्ज के लिए किए जाने वाले प्रयास बहुत कम है। ये विचार जलपुरुष मैगसेसे पुरस्कार विजेता राजेंद्र सिंह ने खोजयात्रा के दौरान समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह यात्रा सुखाड़ -बाढ़ विश्व जन आयोग द्वारा  25 दिसंबर से 3 जनवरी तक हो रही है।
गिर्वा के बछार गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें  ग्रामीण महिलाओं और किसानों ने क्षेत्र में किए गए जल संरक्षण कार्यों की जानकारी दी। इसमें महान सेवा संस्थान के राजेंद्र गामठ ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान द्वारा किए गए विभिन्न जल संरक्षण कार्यों की जानकारी दी। संवाद में राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में भाग्यशाली और धनवान वही व्यक्ति है जिसके पास पानी है। दोपहर बाद खोजयात्रा अलर्ट संस्थान के गोगुंदा क्षेत्र के बगडुंदा,नाल, मोखी गांव पहुंची। संस्थान के संस्थापक बी. के. गुप्ता ने संस्थान कार्यालय पर स्वागत किया एवं  संस्थान  द्वारा गोगुंदा अरावली पर्वतमाला क्षेत्र में विगत 3 दशकों में समुदाय की सक्रिय सहभागिता एवं  संस्थान की सहयोगी संसाधन संस्थाओं के साथ प्राकृतिक संसाधनों के विकास, रखरखाव एवं जल संरक्षण संबंधी कार्यों के प्रभावों को साझा किया। संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने बताया कि संस्थान ने जल संरक्षण के लिए कई धोरों  को सुधारा है। नाडिय़ां  तैयार की गई हैं और एनीकट बनाकर जल को रोका है जिससे किसानों को जल उपलब्ध हुआ है और खेती की पद्धतियों में भी सुधार आया है। जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रयास दुनिया में सभी जगह करने की आवश्यकता है क्योंकि कम लागत एवं पारंपरिक तरीकों से ही जल बचाना अधिक स्थाई होता है। खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में रोकना होगा तभी गांव आत्मनिर्भरता भी की ओर बढ़ सकते हैं। आज प्रकृति से ही गांव में समृद्धि लाने के तरीके ढूंढऩे की जरूरत है। हर घर में बीज भंडार, खुद के खाद बनाने आदि के कार्य करने होंगे और केंद्रीय कृत जल प्रणाली को अपनाना होगा। नदी तालाब पर भूमाफिया लोग कब्जा कर चुके हैं और वे विलुप्त प्राय होते जा रहे हैं। उन्हें बचाकर पुनर्जीवित करना होगा तभी सभी को जल उपलब्ध हो सकेगा। इस यात्रा में महान सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र का गामठ , ललित जोशी,  डी. एस. के तकनीकी विशेषज्ञ मनीष शर्मा, अलर्ट संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता, बी.के. गुप्ता, जैसलमेर के स्थानीय पर्यावरण कार्यकर्ता चतरसिंह एवं अलवर की डॉ. इंदिरा खुराना, अशोक खुराना, पारस आदि मौजूद थे।

Related posts:

IRCTC partners with HDFC Bank to launch India’s most rewarding co-branded travel credit card
कारदेखो को मिली 70 मिलियन डॉलर की फंडिंग, चीन और यूरोप के निवेशकों ने किया कंपनी में निवेश
India’s first “Child Priority Zone” inaugurated in Udaipur
Polybion celebrates World Health Day
महाराणा भीमसिंह की 256वीं जयन्ती मनाई
बाल साहित्य आलेख लेखन प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि आमंत्रित
युवाशक्ति महाराणा सांगा से प्रेरणा लेकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने बच सकती है : लक्ष्यराजसिंह मेवाड़
RAJASTHAN’S VERY OWN HONORED WITH PRESTIGIOUS AWARD AT THE NATIONAL LEVEL
सुरेश पाटनी अध्यक्ष व डॉ. नरेंद्रकुमार बैनाडा महासचिव निर्वाचित
अकादमी पहुंची लेखक के द्वार, डॉ. भानावत को किया सम्मान समर्पण
उदयपुर में ज़मीन की माँग को लेकर औदीच्य समाज के प्रतिनिधियों ने की खोड़निया से  मुलाक़ात
योग दिवस पर निगम में आयोजित हुआ सार्वजनिक कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *