स्‍लाइस ने कियारा आडवाणी को बनाया ब्रैंड एंबैसडर

उदयपुर : स्‍लाइस ने बॉलीवुड दिवा और सुपरस्‍टार कियारा आडवाणी को ब्रैंड एंबैसडर बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही, ब्रैंड ने अपना नया और मज़ेदार समर कैम्‍पेन आम का अहसास, सबसे खास भी जारी किया है। स्‍लाइस द्वारा कियारा को ब्रैंड एंबैसडर बनाने का मकसद अपने ग्राहकों के साथ जुड़ाव को और मजबूत करना और साथ ही, देशभर में इस आम-प्रेमियों के पसंदीदा ड्रिंक के तौर पर और लोकप्रिय बनाना है।

इस नए कैम्‍पेन के बारे में  अनुज गोयल, एसोएिट डायरेक्‍टर, स्‍लाइस एंड ट्रॉपिकाना, पेप्सिको इंडिया ने बताया कि हम कियारा आडवाणी को नए ब्रैंड एंबैसडर के तौर पर अनुबंधित करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। कियारा ने अपने जबर्दस्‍त अभिनय कौशल और अपने स्‍टाइलिश पर्साेना के दम पर पहचान बनायी है, और हमारे लक्षित ग्राहक वर्ग के बीच उनका फैन बेस काफी बड़ा है। हमें यकीन है कि उनकी लोकप्रियता और आकर्षक व्‍यक्तित्‍व हमें अपने ग्राहकों के साथ और भी सार्थक तरीके से जुड़ने में मदद करेगा।

ब्रैंड की नई फिल्‍म दर्शकों को एक ट्रॉपिकल पैराडाइस में ले जाती है जहां खूबसूरत कियारा आडवाणी अपने बैस्‍ट कम्‍पेनियन के संग एक आकर्षक पीले परिधान में दिखायी दे रही हैं,  युवक कियारा को रिझाने की कोशिश कर रहा है। पृष्‍ठभूमि में एक सुखद और दिलचस्‍प संगीत बज रहा है, स्‍क्रीन कभी युवक पर टिकती है तो कभी कियारा पर जाती है जो एक-दूसरे को देख रहे हैं, युवक कियारा को लुभाने के लिए कियारा के एक्‍शंस की नकल कर रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि उसके हाथ में किसी अन्‍य मैंगो ड्रिंक की बॉटल है और वह उसे स्‍लाइस की तरह दिखाने की कोशिश में है। तभी दर्शकों को दिखायी देता है कि कैसे कियारा स्‍लाइस के घूंट भर रही है और खुद को इस स्‍वादिष्‍ट पेय में डुबो रही है। अब तक वह युवक खुद को कियारा का सबसे प्रिय बनाने की कोशिश में नाकाम पाता है, और खुद स्‍लाइस के सामने घुटने टेक देता है, कियारा कहती है कि वह चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन स्‍लाइस ही उसके लिए सबसे खास है!

Related posts:

भारत की राष्ट्रीय टीम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिंक फुटबॉल : कल्याण चौबे

चिक ईजी ने उदयपुर के बाजार में उतारे दमकते हेयर कलर

महावीर युवा मंच द्वारा सांध्य दीपिकोत्सव आयोजित

वेदांता द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए अब तक 7 राज्यों के 7 लाख से अधिक लोगो को मदद

पेसिफिक क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2023 सम्पन्न

गीतांजली में दम्पत्ति ने लिया देहदान संकल्प

इंदिरा आईवीएफ ने वाराणसी में मैटकेयर मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल शुभारंभ किया  

डिफेंडर ने लॉन्‍च की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड

स्विगी डाइनआउट ने 50 प्रतिशत की छूट के साथ उदयपुर में लॉन्च किया ग्रेट इंडियन रेस्टोरेंट फेस्टिवल (ज...

Deaf and mute students get sensitized about Good Touch and Bad touch through Hindustan Zinc’s Jeevan...

दस दिवसीय नि:शुल्क विशाल आयुर्वेद अन्तरंग शल्य चिकित्सा शिविर 14 दिसम्बर से

गहलोत और खोड़निया ने किये लालबाग के राजा के दर्शन