स्‍लाइस ने कियारा आडवाणी को बनाया ब्रैंड एंबैसडर

उदयपुर : स्‍लाइस ने बॉलीवुड दिवा और सुपरस्‍टार कियारा आडवाणी को ब्रैंड एंबैसडर बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही, ब्रैंड ने अपना नया और मज़ेदार समर कैम्‍पेन आम का अहसास, सबसे खास भी जारी किया है। स्‍लाइस द्वारा कियारा को ब्रैंड एंबैसडर बनाने का मकसद अपने ग्राहकों के साथ जुड़ाव को और मजबूत करना और साथ ही, देशभर में इस आम-प्रेमियों के पसंदीदा ड्रिंक के तौर पर और लोकप्रिय बनाना है।

इस नए कैम्‍पेन के बारे में  अनुज गोयल, एसोएिट डायरेक्‍टर, स्‍लाइस एंड ट्रॉपिकाना, पेप्सिको इंडिया ने बताया कि हम कियारा आडवाणी को नए ब्रैंड एंबैसडर के तौर पर अनुबंधित करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। कियारा ने अपने जबर्दस्‍त अभिनय कौशल और अपने स्‍टाइलिश पर्साेना के दम पर पहचान बनायी है, और हमारे लक्षित ग्राहक वर्ग के बीच उनका फैन बेस काफी बड़ा है। हमें यकीन है कि उनकी लोकप्रियता और आकर्षक व्‍यक्तित्‍व हमें अपने ग्राहकों के साथ और भी सार्थक तरीके से जुड़ने में मदद करेगा।

ब्रैंड की नई फिल्‍म दर्शकों को एक ट्रॉपिकल पैराडाइस में ले जाती है जहां खूबसूरत कियारा आडवाणी अपने बैस्‍ट कम्‍पेनियन के संग एक आकर्षक पीले परिधान में दिखायी दे रही हैं,  युवक कियारा को रिझाने की कोशिश कर रहा है। पृष्‍ठभूमि में एक सुखद और दिलचस्‍प संगीत बज रहा है, स्‍क्रीन कभी युवक पर टिकती है तो कभी कियारा पर जाती है जो एक-दूसरे को देख रहे हैं, युवक कियारा को लुभाने के लिए कियारा के एक्‍शंस की नकल कर रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि उसके हाथ में किसी अन्‍य मैंगो ड्रिंक की बॉटल है और वह उसे स्‍लाइस की तरह दिखाने की कोशिश में है। तभी दर्शकों को दिखायी देता है कि कैसे कियारा स्‍लाइस के घूंट भर रही है और खुद को इस स्‍वादिष्‍ट पेय में डुबो रही है। अब तक वह युवक खुद को कियारा का सबसे प्रिय बनाने की कोशिश में नाकाम पाता है, और खुद स्‍लाइस के सामने घुटने टेक देता है, कियारा कहती है कि वह चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन स्‍लाइस ही उसके लिए सबसे खास है!

Related posts:

विश्वभर के कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ संगीत के सबसे बड़े महोत्सव ‘वेदांता उदयपुर वल्...

जिंक कौशल केंद्र से कुशल होकर, रोजगार से जुड़ रहे युवा

महाराणा प्रताप की देश के स्वाभिमान के लिए न्योछावर होने की सोच युगों-युगों तक जीवित रहेगी : लक्ष्यरा...

Nexus Malls appoints Amitabh Bachchan as Brand Ambassador to Bring Har Din Kuch Naya Experiences

विश्व पुस्तक मेले में 'प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं' पुस्तक का लोकार्पण

ज्योत्सना को पीएचडी की उपाधि

पिम्स हॉस्पिटल में चार वर्षीय बच्चे के मोतियाबिन्द का सफल ऑपरेशन

HDFC Bank Smart Saathi launches

HDFC Life Launches Sanchay Par Advantage

हिंदुस्तान जिंक को बिजनेस एक्सीलेंस 2022 के लिए सीआईआई इएक्सआईएम बैंक अवार्ड

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 के फाइनल मुकाबले होंगे रोमांचक

स्टार्टअप प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा ‘ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समिट’