जौहर की ज्वाला आज भी हमारे चेहरे की रौनक बढ़ाती है : साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा की सिटी पैलेस में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की भव्य अगवानी
उदयपुर :
साध्वी ऋतंभरा मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के आमंत्रण पर मंगलवार को सिटी पैलेस पहुंचीं। साध्वी ऋतंभरा के सिटी पैलेस आगमन पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने दरबार हॉल में शाही अगवानी की।
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हम यही कह रहे थे कि यहां हमारा शरीर तृप्त हुआ, उसके साथ ही हमारी चेतना बुद्धि और मन भी तृप्त हुआ है। सदियों-सदियों से जो परंपरा से संघर्ष करके भारत के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा की है जो धरा इसकी साक्षी बनी है। मान, सम्मान और स्वाभिमान इतनी बड़ी चीज होती है, जिसके लिए शरीरों तक के ऐसे होम कर दिए जाते हैं जैसे हवन कुंड में हवन सामग्री अर्पित की जाती है। जिसकी खुशबू दूर-दूर तक उस जौहर की फैली कि पूरा हिंदू समाज आज इस रूप में है। मेवाड़ की उस परंपरा का बलिदान है जो जौहर की ज्वाला आज भी हमारे चेहरे की रौनक बढ़ाती है। इस भूमि पर आकर जो अनुभव हो रहा है वह शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा का पैलेस में आगमन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। खुशी इस बात की है कि 1500 साल से मेवाड़ संत-साध्वियों के आदर-सत्कार की परंपरा का निर्वहन करता आया है और आज हमें जो सौभाग्य मिला है इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं। जो हम स्वाभिमान की बात करते हैं। मेवाड़ इस गुरु शिष्य परंपरा को भी बतौर स्वाभिमान मानते हुए इस परंपरा का निर्वहन कर गर्व महसूस करता है। यहां यह परंपरा 21वीं सदी में भी जीवंत होती दिख रही है। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, प्रकाशचंद्र अग्रवाल, पारस सिंघवी, डॉ. जिनेंद्र शास्त्री मौजूद थे।

Related posts:

कुलपति ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन

साध्वीश्री डॉ परमप्रभा, विनीत प्रभा, श्रेयस प्रभा एवं प्रेक्षा प्रभा आदि ठाणा 4 का चातुर्मास हेतु मं...

Flipkart’s Big Billion Days will bring lakhs of sellers, MSMEs, Kiranas and the best brands together...

निरोगी राजस्थान का संकल्प पूर्ण कर रही नारायण सेवा: शकुंतला रावत 

हिन्दुस्तान जिंक की समाधान परियोजना में उन्नत तकनीक से स्मार्ट बन रहे किसान

ओसवाल सभा का शपथग्रहण समारोह नवंबर में

ट्रक ड्राइवर्स को तम्बाकू के प्रति किया जागरूक

HDFC Bank opens branch at Kavaratti Island, Lakshadweep

Hindustan Zinc brings a wave of Purity, Health and Hopein Kotra, 53 ROs and UV+ Filtersinstalled acr...

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...

रोबोटिक्स तकनीक से इलाज प्राप्त मरीजों के लिए आयोजित वॉकाथॉन, घुटने के प्रतिस्थापन सर्जरी के लाभों प...

जेटीएन का राष्ट्रीय अधिवेशन