जौहर की ज्वाला आज भी हमारे चेहरे की रौनक बढ़ाती है : साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा की सिटी पैलेस में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की भव्य अगवानी
उदयपुर :
साध्वी ऋतंभरा मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के आमंत्रण पर मंगलवार को सिटी पैलेस पहुंचीं। साध्वी ऋतंभरा के सिटी पैलेस आगमन पर लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने दरबार हॉल में शाही अगवानी की।
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हम यही कह रहे थे कि यहां हमारा शरीर तृप्त हुआ, उसके साथ ही हमारी चेतना बुद्धि और मन भी तृप्त हुआ है। सदियों-सदियों से जो परंपरा से संघर्ष करके भारत के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा की है जो धरा इसकी साक्षी बनी है। मान, सम्मान और स्वाभिमान इतनी बड़ी चीज होती है, जिसके लिए शरीरों तक के ऐसे होम कर दिए जाते हैं जैसे हवन कुंड में हवन सामग्री अर्पित की जाती है। जिसकी खुशबू दूर-दूर तक उस जौहर की फैली कि पूरा हिंदू समाज आज इस रूप में है। मेवाड़ की उस परंपरा का बलिदान है जो जौहर की ज्वाला आज भी हमारे चेहरे की रौनक बढ़ाती है। इस भूमि पर आकर जो अनुभव हो रहा है वह शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा का पैलेस में आगमन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। खुशी इस बात की है कि 1500 साल से मेवाड़ संत-साध्वियों के आदर-सत्कार की परंपरा का निर्वहन करता आया है और आज हमें जो सौभाग्य मिला है इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं। जो हम स्वाभिमान की बात करते हैं। मेवाड़ इस गुरु शिष्य परंपरा को भी बतौर स्वाभिमान मानते हुए इस परंपरा का निर्वहन कर गर्व महसूस करता है। यहां यह परंपरा 21वीं सदी में भी जीवंत होती दिख रही है। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, प्रकाशचंद्र अग्रवाल, पारस सिंघवी, डॉ. जिनेंद्र शास्त्री मौजूद थे।

Related posts:

दो दिवसीय ऑर्थोग्नेथिक वर्कशाप सम्पन्न

इंजी पालीवाल और इंजी पुरोहित सम्मानित

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ बस से मायरा की रस्म अदा करने बहन के घर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए पूर्व राजा-महा...

नाहर उपमहानिदेशक पद पर पदोन्नत

पेप्सी ने मेगास्टार यश को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया

खेलों में मानसिक स्वास्थ्य की अहम भूमिका: विजयलक्ष्मी दीदी

Hindustan Zinc's four business units bags 19 awards at the 33rd MEMC (Mines Environment & Mineral Co...

डॉ निखिल वर्मा बने बेस्ट प्रोस्थोदोंटिस्ट ऑफ़ द इयर

लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने बालिकाओं की वार्षिक फीस जमाकर निभाई विद्यादान की मेवाड़ी परम्परा

निसान ने अपनी ऑल-न्यू, टेक्नोलॉजी से भरपूर और स्टाइलिश एसयूवी की दूसरी झलक जारी की

नैतिकता से परिपूर्ण जीवन ही सार्थक

15 अलग-अलग मुद्दों में सहयोग के उद्देश्य से 27 शहरों में 100 म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ, 100 पाइपर्स ...