जिंक मास्टर्स ऑफ रिस्क ज्यूरी अवार्ड इन मेटल्स एंड माइनिंग एंड ईएसजी स्पेशलाइजेशन से सम्मानित

उदयपुर। भारत के एकमात्र और विश्व के दूसरे सबसे बड़े एकीकृत जस्ता उत्पादक, हिन्दुस्तान जिंक को मुंबई में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान इंडिया रिस्क मैनेजमेंट अवार्डस के 9वें संस्करण में मास्टर्स ऑफ रिस्क ज्यूरी अवार्ड इन मेटल्स एंड माइनिंग एंड ईएसजी स्पेशलाइजेशन से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार, हिन्दुस्तान जिं़क के सीएफओ संदीप मोदी एवं चीफ ऑफ इंटरनल ऑडिट एंड रिस्क मैनेजमेंट रोहित सारदा को नाबीएफआईडी के अध्यक्ष के.वी. कामथ ने प्रदान किया।
हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा किे रिस्क मैनेजमेंट और मिटीगेशन हिंदुस्तान जिंक के संचालन का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो कि अत्यधिक पारदर्शी प्रणाली पर आधारित है जिसमें सभी स्तरों पर टीमों को किसी भी प्रकार या जोखिम की श्रेणी में ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह पुरस्कार हमारे सिस्टम और प्रक्रियाओं के लिए प्रमाण है जो कि रिस्क को कम करने और सुचारू संचालन, लोगों के प्रबंधन और शीर्ष से नीचे प्रबंधन दृष्टिकोण के साथ अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए है।
इंडिया रिस्क मैनेजमेंट अवार्ड्स उन संगठनों और टीमों को मान्यता देते हैं जिन्होंने रिस्क मैनेजमेंट की समझ और अभ्यास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में, हिंदुस्तान जिंक प्रभावी रिस्क मैनेजमेंट के लिए प्रतिबद्ध है, जो कंपनी के व्यवसाय की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।
कंपनी नियमित रूप से जानकारी सुनिश्चित करने और उन सभी जोखिमों को कम करने पर ध्यान केंद्रित करती है जो इसके व्यवसाय को संभावित रूप से प्रभावित कर सकते हैं। हिंदुस्तान जिंक ने एसएपी मॉड्यूल में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोखिम की पहचान, मूल्यांकन, न्यूनीकरण और निगरानी प्रक्रिया को बढ़ाकर रिस्क प्रबंधन कार्यक्रम को बदला है, जिसने पूरे संगठन में जोखिम को पहचानने की संस्कृति का निर्माण किया है। जोखिम प्रबंधन कंपनी की संस्कृति में अंतर्निहित है और कर्मचारियों को रिस्क मैनेजमेंट मॉड्यूल एसएपी सहित डिजिटल समाधानों के माध्यम से जोखिमों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित और सशक्त किया जाता है।
हिंदुस्तान जिंक पूर्णतया आचार संहिता का पालन करता है और व्हिसल ब्लोअर तंत्र के माध्यम से अनियमितताओं की रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित करता है। कंपनी व्यापार निरंतरता प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों में आईएसओ प्रमाणन के साथ-साथ धोखाधड़ी रोकथाम और नैतिकता प्रबंधन में मास्टर्स ऑफ रिस्क प्राप्तकर्ता भी रही है।

Related posts:

राजस्थान में 32.50 लाख टन सरसों उत्पादन का अनुमान

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ रहा परिणाम

उदयपुर के छात्रों का 2023 -24 ओलंपियाड पुरस्कारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘वाणिज्य शिक्षा : चुनौतियां एवं संभावना’ पर राज्यस्तरीय सेमिनार

उदयपुर में कोरोना का लगातार ग्राफ़ घट रहा, आज 275 रोगी संक्रमित आये

मारूति सुजुकी की नई पावरफुल और स्टाइलिश विटारा ब्रेज़ा लॉन्च

भोजन से पहले गाय को रोटी दें : जगदीश गोपाल

जनप्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

Alwar Woman Achieves Motherhood with Indira IVF Despite Period Challenges

पीआईएमएस में पैन क्लीनिक का संचालन शुरू

हिन्दुस्तान जिंक इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान से सम्मानित

नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल 16 को