‘पेनियरबाय’ रिटेलर्स की जि़न्दगी बदलने में कामयाब रहा

भीलवाड़ा। साल 2020 में, कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन की वजह से, बहुत सारे लोगों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों की नौकरियां मुश्किल में पड़ गयीं। छोटे व्यापारी और उनकी दुकानें बंद होने को मजबूर हो गयीं जिससे आम रिटेलर्स को भी बहुत नुकसान उठाना पड़ा लेकिन जो रिटेलर्स पेनियरबाय के साथ वित्तीय सेवा दे रहे थे, उनकी स्थिति अन्यों से बेहतर रही। इस संकट की घड़ी में आमलोगों तक वित्तीय सहायता पहुँचाकर पेनियरबाय से जुड़े सारे रिटेलर्स अपनी नेशनल ड्यूटी निभा रहे थे। पेनियरबाय एक ऐसा एप्प है जिससे पैसे भेजने और निकालने, आधार बैंकिंग, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डिजिटल पेमेंट और इंश्योरेंस जैसी सारी सुविधाएं नज़दीकी लोगों तक पहुँचाई जा सकती है। अपनी आमदनी बढ़ाने का ये बहुत आसान तरीका है और इसमें किसी इन्वेस्टमेंट की भी ज़रूरत नहीं। आज देशभर में 15 लाख से भी ज़्यादा रिटेलर्स पेनियरबाय के साथ जुडक़र 15 करोड़ ग्राहकों को सेवा दिला रहे हैं। इनको डिजिटल प्रधान के नाम से जाना जाता है क्यूंकि ये देश को डिजिटल रूप से सक्षम बना रहे हैं।
  भीलवाड़ा के मनोज पारीक पेनियरबाय के साथ 2018 से जुड़े हैं। उन्होंने पेनियरबाय के एक रिटेलर के तौर पर ही शुरुआत की थी, लेकिन सिर्फ 3 सालों में अपनी आगे बढऩे की जि़द्द से आज मनोज पेनियरबाय के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बन गए हैं। आम लोगों की सोच जहाँ ख़त्म होती है, एक ऑनत्रेप्रेन्योर या उद्यमी की सोच वहां से शुरू होती है। भारत के सभी गाँवों की तरह, भीलवाड़ा में भी सीमित बैंक शाखाएं और सीमित एटीएम होने की वजह से बैंकिंग सेवाओं के लिए लोगों को लम्बा सफऱ तय करना पड़ता था। मनोज को इस समस्या का हल पेनियरबाय एप्प में बड़ी आसानी से मिल गया। अपनी दुकान, एमएनसी केयर पर मनोज पेनियरबाय की मदद से भीलवाड़ा के लोगों तक आसान कैश विथड्रॉवल, कैश डिपॉजि़ट, बचत खाता और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाने लगे। किसी भी बैंक खाते में ग्राहक के पैसे को पहुँचाकर, पेनियरबाय के सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म से मनोज उनकी मदद करने लगे और अपने क्षेत्र में मल्टी-बैंक सर्विस सेंटर के रूप में अपनी पहचान बनाई। ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक ये सेवाएं पहुँच सकें, इसलिए मनोज ने पेनियरबाय की सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप हासिल की और भीलवाड़ा में बाकी रिटेलर साथियों को भी पेनियरबाय प्लेटफ़ॉर्म में शामिल करने लगे। इससे मनोज को सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप के कमीशन के साथ-साथ अपने दोस्तों और रिटेल बिरादरी की उन्नति का श्रेय भी मिलने लगा और भीलवाड़ा में उनकी काफी प्रसंशा होने लगी। मनोज की सफ़लता का पूरा श्रेय उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को जाता है। आज, मनोज लगभग 50,000 रूपये प्रतिमाह का मुनाफ़ा कमा रहे हैं। उन्होंने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दिलाने के लिए एक सक्षम टीम बना रखी है, जो हर रिटेलर को ट्रेनिंग और बेहतर सेवाएं देने में मदद करती है।

Related posts:

Tata Neu and HDFC Bank partner to create one of India’s most rewarding co-branded credit cards

Marwadi University; home to 10,700 students opens admissions for academic year 2022-23

जिंक ने जीता प्रतिष्ठित 16वां सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड

हिंदुस्तान जिंक को ईएसजी रिस्क द्वारा ‘ईएसजी इंडिया लीडरशिप अवार्ड‘

Vishwaraj Sugar Industries Ltd to Produce Pharmaceutical Grade Sugar

जीजी इंजीनियरिंग की ग्रोथ को बढ़ाने में प्रोत्साहन देगी महाराष्ट्र की नई ईवी पॉलिसी

हिन्दुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा माइंस को 2022 ग्रीन मैपल पिनेकल अवार्ड

Alakh Nayan Mandir partners with Standard Chartered Bank to launch 3 primary eye care centres (Visio...

फ्लिपकार्ट की आगामी त्‍योहारी सीज़न के मद्देनजर, अपनी सप्‍लाई चेन को मजबूत बनाने की तैयारी

हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ मिश्रा अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के पहले भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

सीग्राम्स 100 पाइपर्स पौधारोपण को समर्पित भारत के पहले एनएफटी की पेशकश कर ‘नाऊ फंडिंग टुमॉरो’ लेकर आ...

आदित्य पुरी को यूरोमनी अवाड्र्स ऑफ एक्सिलेंस 2020 द्वारा लाईफटाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया