बेदला गांव की होनहार बेटी को बडग़ाँव उपप्रधान की मदद से भामाशाह से मिला 2 लाख रुपये का सहयोग

उदयपुर। क्या आपने कभी अपने सपनो को टूटते देखा है? कई दफे कठिन परिस्थितियों के चलते सपने पूरे नही हो पाते हैं और इसका दु:ख जीवन भर के लिए हमें कौंधता रहता है लेकिन जब अचानक सपनों को पूरा करने के लिए कोई आगे बढक़र सहयोग करता है तो वह फरिश्ते से कम नही लगता। ऐसा ही कुछ हुआ है शहर से सटे बेदला गांव की होनहार बेटी माही चौहान के साथ। माही पिछले लगातार तीन वर्षों से पावर लिफ्टिंग एव वेट लिफ्टिंग में लेकसिटी का नाम रोशन कर रही है लेकिन गोल्ड मेडलिस्ट माही चौहान के परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के चलते वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नही कर पा रही थी।
बेदला के पुरोहित वाड़ी निवासी माही चौहान ने कुछ दिन पहले सब जूनियर वर्ग की स्ट्रांग गर्ल का खिताब जीता था और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। अब माही को अगले महीने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाना है लेकिन परिवार की खस्ता माली हालात ने उसके इस सपने पर पानी फेरने का काम किया। माही के पिता रणजीत सिंह ट्रेनिंग के लिए घर पर ही जिम खोलकर जुगाड़ से रबड़ वैट पर प्रेक्टिस करवा रहे हैं, जबकि उसे आयरन वैट की आवश्यकता है। डाइट के रूप में प्रतिदिन पनीर, चिकन, अंडे, मौसम्बी, पाइनेपल का ज्यूस भी सेवन कराने में भी सक्षम नहीं हैं। माही के प्रेक्टिस के लिए एक कॉस्ट्यूम की भी आवश्यकता थी। इन सब का खर्च करीब 2 लाख रुपये के आसपास है। ऐसे में माही के पिता बडग़ाँव उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़ के पास पहुंचे। राठौड़ ने माही की प्रतिभा को देख एक समाजसेवी भामाशाह से 2 लाख रुपये की मदद तुरंत दिलवा कर उसे और उसके परिवार को राहत दिलाई। बिरले भामाशाह ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर ही माही चौहान को सहयोग प्रदान किया है। माही को रोजाना प्रेक्टिस करवाने वाले बेदला स्कूल के शारीरिक शिक्षक हर्षवर्धनसिंह राव ने भामाशाह और उपप्रधान का धन्यवाद ज्ञापित किया। राव ने बताया कि खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को सरंक्षण देना हम सब का कर्तव्य है लेकिन लोग इसमें आगे आने में कतराते हैं। लोगों को इसके लिए बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। माही के पिता ने दावा किया कि भामाशाह के सहयोग के बाद वे और उनका परिवार माही को वल्र्ड चैंपियन बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।

Related posts:

आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

ग्रेनाइट की जोखिम भरी पहाड़ियों पर नजर आए तेंदुए

हिंदुस्तान जिंक का दिवाली अभियान “ प्रगति की रोशनी ”

Hindustan Zinc’s Chanderiya and Debari units achieve Five-Star Rating in British Safety Council’s Oc...

दिव्यांगजन अधिकार कानून पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता सेनानी दम्पति स्व. परशराम-स्व. शांता त्रिवेदी की मूर्तियों का अनावरण 14 को

होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया की नई डीलरशिप दक्ष होण्डा का शुभारंभ

सोशल नेटवर्किंग की लत वाले विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि और मानसिक स्वास्थ्य का अध्ययन विषयक पर स...

Udaipur's film city dream comes true

जनजाति अंचल के खिलाड़ियों ने बढ़ाया राजस्थान का गौरव - जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

वैल्वोलाइन ने ‘मेकैनिकों’ के लिये उदयपुर में अपनी पहली सुरक्षा पहल लॉन्च की

पत्रकार हितों के लिए जार प्रतिबद्ध : हरिबल्लभ मेघवाल