शिल्पग्राम महोत्सव में स्टोन के बड़े एस्ट्रो साइन और मुखौटे होंगे आकर्षण के केंद्र

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर की ओर से 21 दिसंबर से आयोजित हो रहे शिल्पग्राम महोत्सव में इस बार कई नवाचार भी लुभाएंगे। इनमें जहां ज्योतिषीय राशियों के स्कल्पचर हर मेलार्थी के आकर्षण का केंद्र होंगे, वहीं विभिन्न जनजातीय समुदाय की संस्कृति को दर्शाते कई मुखौटे बरबस ही सभी का ध्यान खींचेंगे।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इस बार दस दिवसीय विश्व प्रसिद्ध शिल्पग्राम महोत्सव अपनी अनूठी छाप ही नहीं छोड़गा, बल्कि नवाचारों से भी महोत्सवार्थियों को रू-ब-रू कराएगा। जहां तक मुखौटों का प्रश्न है, इनका निर्माण विभिन्न प्रांतों के मंझे हुए 12 कलाकारों ने अपने सधे हाथों से किया है। ये आर्टिस्ट राजस्थान के उदयपुर और बूंदी के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र तथा तेलंगाना के हैं।


कलाकारों ने अपने हुनर से कई जनजातिय समुदायों के लोगों और लोक देवताओं को सजीव करते मुखौटे बनाने में फाइबर, आयरन और पेपरमेशी का तो उपयोग किया ही है, वहीं इनमें मिट्टी, कपड़े, बांस, बांस की टोकरी, कागज, इमली के बीज का आटा, सूतली, फेविकोल आदि का उपयोग कर उनको ऐसा बनाया है मानो अभी बोल पड़ेंगे। इनको इतने बेहतरीन रंगों से सजाया है कि कोई भी देखकर दांतों तले अंगुली दबा सकता है। केंद्र के निदेशक खान ने बताया कि ये मुखौटे 3 से 6 फीट तक की साइज में हैं। इन पर हाव-भाव भी बहुत ही बारीकी से उकेरे गए हैं।
फुरकान खान ने बताया कि इस बार महोत्सव का एक बड़ा नवाचार और आकर्षण होंगे बारह ज्योतिषीय राशियों के आदमकद स्कल्पचर। ये स्कल्पचर जाने-माने संगतराशों यानी पाषाण शिल्पियों ने तैयार किए हैं। इनमें बहुत ही बारीकी से पाषाणों पर काम किया गया है। ये दस्तकारी का अनुपम उदाहरण तो बनेंगे ही, मेलार्थियों और खासकर मुक्ताकाशी मंच पर कार्यक्रम देखने पहुंचने वाले दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे। और तो और, ये इतने खूबसूरत बने हैं कि सभी उम्र के लोग अपनी राशि के साइन के साथ अवश्य ही सेल्फी लेना चाहेंगे, जो उम्रभर के लिए यादगार बनेगी। ऐसे खूबसूरत राशियों के साइन शायद ही कहीं देखे गए हों। ये स्कल्पचर मुक्ताकाशी मंच के आसपास रखवाए जाएंगे।

Related posts:

साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला

RUNAYA ANNOUNCES JOINT VENTURE WITH MINOVA

बच्चों की जरूरतों के मुताबिक खुद को तैयार करेगा उदयपुर

ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रहा जावर ग्रुप ऑफ माइंस

आर.एस.एम.एम. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों को कुचलने का तानाशाहीपूर्वक व्यवहार

6 हजार से अधिक स्कूली बच्चों की आँखों की जाँच

तेरापंथ धर्मसंघ के वार्षिक अधिवेशन में अर्जुन खोखावत अध्यक्ष, विनोद कच्छारा मंत्री बने

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : हूटिंग, उल्लास के साथ दिल्ली चैलेंजर्स ने जीता खिताब

साधारण से लक्षणों से हो सकती किडनी की बीमारी : डॉ. आशुतोष सोनी

शारीरिक दिव्यांगता को प्रगति में बाधक न बनने दे - प्रशांत अग्रवाल

आमिर मोहम्मद शेख को जार द्वारा 11 हजार का चिकित्सा सहयोग

छात्रावास निर्माण में विशाल आर्थिक सहयोग