उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी

लोकसभा आम चुनाव- 2024
चाक चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण रूप से हुई मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई टीम की पीठ
उदयपुर।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मन्नालाल रावत 2 लाख 61 हजार 608 मतों से विजयी रहे। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए पीठ थपथपाई।


भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप मंगलवार सुबह ठीक 8 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। इससे पूर्व सुबह 5 बजे विधानसभा वार मतगणना दलों का अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। इसके बाद ही मतगणना कार्मिकों को गणना टेबल आवंटित हुई। सुबह 6 बजने से पूर्व ही मतगणना कार्मिकों तथा प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया। निर्धारित समय पर सभी कार्मिकों ने अपनी-अपनी सीट संभाल ली। सुबह 7 बजे से निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक तथा प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए। सामान्य प्रेक्षक आवैस अहमद राणा, मतगणना प्रेक्षक तारिक हुसैन, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने पूरे मतगणना स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभा वार स्थापित गणना कक्षों में पहुंच कर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुबह 8 बजे डाक मत पत्रों की ईटीपीबीएस स्कैनिंग शुरू हुई। इसके पश्चात वैध डाक मतपत्रों की गिनती की गई। 8.30 बजे ईवीएम से मतगणना प्रारंभ हुई, जो अपराह्न तक चली।
निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना परिणामों को राउंड वार इनकोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी। वहीं एनआईसी की ओर से लोकल सॉफ्टवेयर पर राउण्ड वाइज त्वरित सूचनाएं अपडेट होती रही। इससे रूझानों का पल-पल अपडेट ऑनलाइन मिलता रहा।
मतगणना स्थल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से मीडिया सेल की स्थापना की गई। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से मतगणना के रूझानों और परिणामों की लोकल सॉफ्टवेयर के जरिए डिस्प्ले की व्यवस्था की गई थी। साथ ही मीडिया सेल में टीवी सेट पर लगाया गया, जिससे देश भर के चुनाव परिणामों का अपडेट मिलता रहा। इससे दिनभर मीडिया सेल में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा रहा। मीडियाकर्मियों को हर अपडेट आसानी से उपलब्ध होता रहा।


उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत को 7 लाख 38 हजार 286 मत प्राप्त हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ताराचंद मीणा को 4 लाख 76 हजार 678 मत प्राप्त हुए। मन्नालाल 2 लाख 61 हजार 608 मतों से विजयी घोषित हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने विजयी प्रत्याशी मन्नालाल रावत को प्रमाण पत्र सौंपा। भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रकाशचंद्र 2 लाख 17 हजार 138 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के दलपतराम गरासिया को 14 हजार 460, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्रकुमार मीणा को 6777, निर्दलीय प्रभुलाल मीणा को 7996, डॉ सविता कुमारी अहारी को 8162 तथा कानजीलाल डामोर को 5931 मत प्राप्त हुए।
उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना में नोटा चौथे स्थान पर रहा। संसदीय क्षेत्र में कुल 22 हजार 948 मतदाताओं ने नोटा के विकल्प को चुना।
भीषण गर्मी के मद्देनजर मतगणना स्थल पर प्रशासन की ओर से छाया-पानी की माकूल व्यवस्था की गई। प्रत्येक मतगणना कक्ष में शीतल पेयजल के साथ ही कूलिंग के लिए कूलर आदि लगाए गए थे। वहीं हर प्रकोष्ठ के पास भी पेयजल व्यवस्था की व्यवस्था रखी गई। इसके अलावा गणना स्थल के हर गलियारे में पानी के कैम्पर रखे हुए थे। इससे गर्मी और उसम के बावजूद गणना कार्य में जुटे कार्मिकों तथा अभिकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे। मतगणना स्थल पर मुख्य द्वार से ही अधिकारियों-कार्मिकों व चुनाव अभिकर्ताओं की स्क्रीनिंग करके प्रवेश दिया गया। बिना अधिकृत प्रवेश पास के किसी को भी मतगणना केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया गया। इसके अलावा मुख्य मतगणना परिसर में भी प्रवेश से पहले भी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल की गई।
मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में पूरी टीम उदयपुर मुस्तैद नजर आई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी, युडीए ओएसडी जितेंद्र ओझा़, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, एसईआरटी निदेशक कविता पाठक, उपनिदेशक रीपा दीपक मेहता, होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी तरू सुराणा, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक डॉ मजहर हुसैन, डीओआईटी संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल, जिला रसद अधिकारी रमेशकुमार, एमएलएसयू रजिस्ट्रार श्वेता फगेड़िया, भुगतान प्रकोष्ठ प्रभारी विनय भाटी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहप्रभारी डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी व सहायक प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर गणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

Related posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *