हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में लिया हिस्सा, एक घंटा बीस मिनट में दस किलोमीटर तक दौड़ लगाई

केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन के विजेताओं को दिए जाएंगे जस्ते से बने मेडल

उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा जो खुद खेलों में रुचि रखते हैं, ने केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन 2020 में हिस्सा लिया। उन्होंने एक घंटा बीस मिनट उनचास सेकंड (01ः20ः49) में दस किलोमीटर (10.02) तक दौड़ लगाई। इस तरह वे लगभग आठ मिनट (08ः04) में एक किलोमीटर दौड़े। यह मैराथन उन्होंने फतेह सागर के चारों ओर दौड़ कर पूरी की ।

वही इस मौके पर, केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन 2020 के विजेताओं को दिए जाने वाले, जस्ते से बने मेडल का कलेक्ट्री में उदयपुर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र बिश्नोई और एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने अपने कार्यालय में विमोचित किया। उदयपुर में जिंक मुख्यालय में हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरूण मिश्रा ने भी मेडल व पोस्टर का अनावरण किया। 13 से 20 दिसंबर तक होने वाली मैराथन के जरिये पूरे देश में कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

इस मौके पर सीईओ मिश्रा ने कहा कि हमारा मकसद कोरोना से बचाव कैसे करें यह संदेश समाज में फैलाना है। योगा, दौड़ एवं शारीरिक व्यायाम से हम स्वस्थ रह सकते हैं। इसको अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इससे आप स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ने की क्षमता आएगी। मैराथन से लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वे हर रोज व्यायाम करें, योग करें ताकि हम सब स्वस्थ रह सकें।

केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का आगाज 13 दिसंबर को बाड़मेर जिला मुख्यालय से हुआ था। इस मैराथन में लोगों ने शिरकत की और वीयर मास्क, सेव लाइफ का संदेश दिया। अब इस मैराथन का 20 दिसंबर तक वर्चुअल आयोजन पूरे देश में हो रहा है। इस आयोजन में हाफ मैराथन 21 किमी, कूल रन 10 किमी, ड्रीम रन 5 किमी व फन रन 2 किमी की है।

आनलाइन मैराथन में भाग लेने के लिए केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन 2020 के आनलाइन पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद 13 से 20 दिसंबर के बीच कोई भी तारीख चुनें, समय तय करें, अपने शहर का रुट चुनें, दौड़ें, पैदल चलें किसी भी तरह दौड़ की पूरी करें, उसका एक फोटो खींचे, वीडियो बनाएं और उसका एक शॉट लेकर ईमेल पर भेजे गए लिंक पर अपलोड कर दें। अपलोड करने पर किसी तरह की परेशानी आ रही है तो cairnpchm2020@gmail-com पर भेजें।
अवार्ड : प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट, टीशर्ट और मेडल भेजे जाएंगे।

Related posts:

जिंक स्मेल्टर देबारी में 51वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह आयोजित
जिंक फुटबाल जैसी पहल राजस्थान और भारतीय फुटबाल को ऊपर ले जाएगा
Upamanyu Chatterjee’s book Lorenzo Searches for the Meaning of Life wins the 7th JCB Prize for Liter...
आईवीएफ माध्यम द्वारा स्वयं के अंडे से संतान सुख संभव
Switch to solar, will be cost-effective: Gadkari to MSMEs
जैन फाउंडेशन पर्यूषण पर्व पर आयोजित करेगा विशेष डिजिटल कार्यक्रम
Zinc Kaushal Kendra Helping India’s Youth toPrepare for a Brighter Tomorrow
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा देबारी में राज्य अंडर-17 बालिका शिविर का सफल आयोजन
Tata Steel leads 'vocal for local' mission; to source complete domestic zinc requirement from Hindus...
Hindustan Zinc launches passenger EVs for employees to reduce carbon footprint
AEPS MarketLeader, “PayNearby” has been successful in transforming the lives of itsretailers
Hindustan Zinc wins CMO Asia’s Best CSR Practices Award in the category of Best Overall Excellence i...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *