जातिगत जनगणना की मांग कांग्रेस  लंबे समय से उठा रही है : सचिन पायलट

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति कहीं कमजोर नहीं है। हर गांव, ढाणी में कांग्रेस का समर्थक, वोटर मौजूद है। आज हम सत्ता में नहीं है और सरकार नहीं बना पाए लेकिन हम 70 विधायक जीत कर आए अच्छा परफोरमेंस रहा है। राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलती है। संगठन में प्रदेश के नेता एकजुटता से काम कर रहे  है। उदयपुर संभाग में कांग्रेस का विशेष ध्यान है। पायलट सोमवार को रघुवीर सिंह मीणा के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।  
जातिगत जनगणना को लेकर पायलट ने कहा कि कांग्रेस  इस मांग को बहुत लंबे समय से उठा रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में साफ कहा था कि देश का एक्सरे होना चाहिए। हमारा मकसद है कि देश में किस हालत में परिवार रह रहे है, किस तरह से लोग रह रहे है, उनकी शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, योजनाओं का लाभ कितना मिला या नहीं मिला आदि के डेटा हमारे पास हो। हमारे पास डेटा होगा तो हम उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे। जातिगत जनगणना पारदर्शिता के साथ हो।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पुराना है। हमारे नेताओं ने पार्टी के लिए नहीं देश के लिए काम  किया है। 300 और 400 पार की बात करने वाले आज 240 पर अटक गए है। नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की दो बै​शाखियों में से एक खिसक गई, उस दिन कुछ भी हो सकता है।
पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार डेढ़ साल से राज कर रही है लेकिन राजस्थान में नौकरियों और भर्तियों में जो फर्जीवाड़े हुए है उसमें कितने लोगों को अब तक पकड़ा गया है। छोटे—मोटे लोगों को पकड़ कर छोड़ दिया है लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए।
पायलट ने कहा कि भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम का कोई सानी नहीं है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। हमारे सैनिक हर मुकाबले का सामना कर सकते है। हमारी सेना का दुनिया में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है ।

विधायक रिश्वत कांड के सवाल पर पर सचिन पायलट ने कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ, जांच में सही पाया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ। राजस्थान में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। लोगों को और हमें सोचना पड़ेगा की किस तरह की राजनीति और नेता हम प्रदेश में चाहते हैं।

Related posts:

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 76 वर्षीय वृद्ध महिला की देह दान की

हिंदुस्तान जिंक में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवाल 2025 सीजन-4 संपन्न

ज्योति कलश रथ यात्रा का उदयपुर में भक्ति भाव के साथ स्वागत

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा : ओपियोइड विषाक्तता मामलों के लिए आशा की किरण

शहीद मेजर मुस्तफा के परिजनों को राष्ट्रपति ने शौर्यचक्र से सम्मानित किया

1002 नये रोगियों के साथ कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 42204 पहुंची

इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट चेयरमेन राखी देसाई द्वारा कई सेवा कार्यों का शुभारम्भ

Rock Phospate Majdoor Sangh (INTUC) accuse RSMML management of malpractice

’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’

Vedanta Udaipur World Music Festival 2025 kicks off with soulful folk music, bollywood beats, and gl...

हिंदी पखवाड़े में अखिल भारतीय साहित्य परिषद का आयोजन