जातिगत जनगणना की मांग कांग्रेस  लंबे समय से उठा रही है : सचिन पायलट

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति कहीं कमजोर नहीं है। हर गांव, ढाणी में कांग्रेस का समर्थक, वोटर मौजूद है। आज हम सत्ता में नहीं है और सरकार नहीं बना पाए लेकिन हम 70 विधायक जीत कर आए अच्छा परफोरमेंस रहा है। राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलती है। संगठन में प्रदेश के नेता एकजुटता से काम कर रहे  है। उदयपुर संभाग में कांग्रेस का विशेष ध्यान है। पायलट सोमवार को रघुवीर सिंह मीणा के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।  
जातिगत जनगणना को लेकर पायलट ने कहा कि कांग्रेस  इस मांग को बहुत लंबे समय से उठा रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में साफ कहा था कि देश का एक्सरे होना चाहिए। हमारा मकसद है कि देश में किस हालत में परिवार रह रहे है, किस तरह से लोग रह रहे है, उनकी शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, योजनाओं का लाभ कितना मिला या नहीं मिला आदि के डेटा हमारे पास हो। हमारे पास डेटा होगा तो हम उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे। जातिगत जनगणना पारदर्शिता के साथ हो।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पुराना है। हमारे नेताओं ने पार्टी के लिए नहीं देश के लिए काम  किया है। 300 और 400 पार की बात करने वाले आज 240 पर अटक गए है। नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की दो बै​शाखियों में से एक खिसक गई, उस दिन कुछ भी हो सकता है।
पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार डेढ़ साल से राज कर रही है लेकिन राजस्थान में नौकरियों और भर्तियों में जो फर्जीवाड़े हुए है उसमें कितने लोगों को अब तक पकड़ा गया है। छोटे—मोटे लोगों को पकड़ कर छोड़ दिया है लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए।
पायलट ने कहा कि भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम का कोई सानी नहीं है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। हमारे सैनिक हर मुकाबले का सामना कर सकते है। हमारी सेना का दुनिया में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है ।

विधायक रिश्वत कांड के सवाल पर पर सचिन पायलट ने कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ, जांच में सही पाया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ। राजस्थान में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। लोगों को और हमें सोचना पड़ेगा की किस तरह की राजनीति और नेता हम प्रदेश में चाहते हैं।

Related posts:

नारायण सेवा में गणपति स्थापना

चिकित्सक साहित्यकार डॉ राजगोपाल होंगे मथुरा में सम्मानित

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के तत्वावधान में चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप

2nd Batch of 26 underprivilegedstudents supported by Hindustan Zinc register 100% results in Class 1...

मेटल्स के उत्पादन के साथ कला, संस्कृति और कलाकारों के सरंक्षण में भी हिन्दुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण ...

प्रज्ञाचक्षु-दिव्यांग और विमंदित बच्चों के संग जन्माष्टमी मनाई

21वीं नेशनल पैरा-स्विमिंग कॉम्पिटिशन उदयपुर में 25 से 27 मार्च को

जीवन तरंग जिंक के संग कार्यक्रम के तहत् किशोरियों को दी मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी

महाप्रज्ञ विहार में त्रिदिवसीय योग शिविर 19 से

अपराध मुक्त राजस्थान बनाना प्राथमिकताः जवाहरसिंह बेढम

अतुलनीय उदयपुरः विरासत, समाज एवं दृष्टि विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी शुरू 

जिंक के शिक्षा संबल कार्यक्रम में “साइंस-ओ-मेनिया” के अंतर्गत 12वीं विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों मे...