जातिगत जनगणना की मांग कांग्रेस  लंबे समय से उठा रही है : सचिन पायलट

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति कहीं कमजोर नहीं है। हर गांव, ढाणी में कांग्रेस का समर्थक, वोटर मौजूद है। आज हम सत्ता में नहीं है और सरकार नहीं बना पाए लेकिन हम 70 विधायक जीत कर आए अच्छा परफोरमेंस रहा है। राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलती है। संगठन में प्रदेश के नेता एकजुटता से काम कर रहे  है। उदयपुर संभाग में कांग्रेस का विशेष ध्यान है। पायलट सोमवार को रघुवीर सिंह मीणा के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।  
जातिगत जनगणना को लेकर पायलट ने कहा कि कांग्रेस  इस मांग को बहुत लंबे समय से उठा रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में साफ कहा था कि देश का एक्सरे होना चाहिए। हमारा मकसद है कि देश में किस हालत में परिवार रह रहे है, किस तरह से लोग रह रहे है, उनकी शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, योजनाओं का लाभ कितना मिला या नहीं मिला आदि के डेटा हमारे पास हो। हमारे पास डेटा होगा तो हम उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे। जातिगत जनगणना पारदर्शिता के साथ हो।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पुराना है। हमारे नेताओं ने पार्टी के लिए नहीं देश के लिए काम  किया है। 300 और 400 पार की बात करने वाले आज 240 पर अटक गए है। नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की दो बै​शाखियों में से एक खिसक गई, उस दिन कुछ भी हो सकता है।
पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार डेढ़ साल से राज कर रही है लेकिन राजस्थान में नौकरियों और भर्तियों में जो फर्जीवाड़े हुए है उसमें कितने लोगों को अब तक पकड़ा गया है। छोटे—मोटे लोगों को पकड़ कर छोड़ दिया है लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए।
पायलट ने कहा कि भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम का कोई सानी नहीं है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। हमारे सैनिक हर मुकाबले का सामना कर सकते है। हमारी सेना का दुनिया में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है ।

विधायक रिश्वत कांड के सवाल पर पर सचिन पायलट ने कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ, जांच में सही पाया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ। राजस्थान में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। लोगों को और हमें सोचना पड़ेगा की किस तरह की राजनीति और नेता हम प्रदेश में चाहते हैं।

Related posts:

Hindustan Zinc kicks off inaugural Vedanta Zinc City Half Marathon-Launches Event Poster and Race Da...

महाराणा भूपालसिंह की 141वीं जयन्ती मनाई

आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से जड़ मूल से नष्ट होते हैं रोग- डॉ शर्मा

आयड़ नदी के बीच फसे युवक को सफलतापूर्वक बचाया

हिन्दुस्तान जिंक डिजिटल रूप से सक्षम जिंक फ्रेट बाजार के साथ मेटल लॉजिस्टिक्स में लाया क्रांति

डॉ. दिनेश खराड़ी, डॉ. विवेक जोशी, सरिता डिडेल मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित

Hindustan Zinc empowers rural women digitally withSafal Sakhi tablet

एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम

डॉ. वर्षा शर्मा सहित दस महिलाओं का विप्र फाउंडेशन के तेजस्विनी अवॉर्ड के लिए चयन

पिम्स में गंभीर वायरल बुखार से पीडि़त मरीज का सफल इलाज

दिव्यांगों ने खेली फूल होली

मुख स्वच्छता दिवस पर दंत चिकित्सक की प्रस्तुतियों ने मन मोहा