जातिगत जनगणना की मांग कांग्रेस  लंबे समय से उठा रही है : सचिन पायलट

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति कहीं कमजोर नहीं है। हर गांव, ढाणी में कांग्रेस का समर्थक, वोटर मौजूद है। आज हम सत्ता में नहीं है और सरकार नहीं बना पाए लेकिन हम 70 विधायक जीत कर आए अच्छा परफोरमेंस रहा है। राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलती है। संगठन में प्रदेश के नेता एकजुटता से काम कर रहे  है। उदयपुर संभाग में कांग्रेस का विशेष ध्यान है। पायलट सोमवार को रघुवीर सिंह मीणा के निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।  
जातिगत जनगणना को लेकर पायलट ने कहा कि कांग्रेस  इस मांग को बहुत लंबे समय से उठा रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में साफ कहा था कि देश का एक्सरे होना चाहिए। हमारा मकसद है कि देश में किस हालत में परिवार रह रहे है, किस तरह से लोग रह रहे है, उनकी शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, योजनाओं का लाभ कितना मिला या नहीं मिला आदि के डेटा हमारे पास हो। हमारे पास डेटा होगा तो हम उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे। जातिगत जनगणना पारदर्शिता के साथ हो।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पुराना है। हमारे नेताओं ने पार्टी के लिए नहीं देश के लिए काम  किया है। 300 और 400 पार की बात करने वाले आज 240 पर अटक गए है। नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की दो बै​शाखियों में से एक खिसक गई, उस दिन कुछ भी हो सकता है।
पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार डेढ़ साल से राज कर रही है लेकिन राजस्थान में नौकरियों और भर्तियों में जो फर्जीवाड़े हुए है उसमें कितने लोगों को अब तक पकड़ा गया है। छोटे—मोटे लोगों को पकड़ कर छोड़ दिया है लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाए।
पायलट ने कहा कि भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम का कोई सानी नहीं है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। हमारे सैनिक हर मुकाबले का सामना कर सकते है। हमारी सेना का दुनिया में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है ।

विधायक रिश्वत कांड के सवाल पर पर सचिन पायलट ने कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ, जांच में सही पाया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ। राजस्थान में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। लोगों को और हमें सोचना पड़ेगा की किस तरह की राजनीति और नेता हम प्रदेश में चाहते हैं।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान का 38वां निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह 28-29 को 

नवजात की श्वांस नली का सफल ऑपरेशन

प्रभु द्वारकाधीशजी के दर्शन को पहुँचे डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

Hindustan Zinc deploys first-of-its-kind AI solution for enhancing Workplace Safety

पिम्स हॉस्पिटल में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 4 लाख से अधिक घरों को बिजली देने के बराबर जीएजी उत्सर्जन की बचत

नवागन्तुक कलेक्टर का स्वागत

डिजिटल शिक्षा आज के युग में महिलाओं की सबसे मत्वपूर्ण आवश्यकता: चेतना भाटी

पिम्स हॉस्पिटल में बच्चे के हाथ की सर्जरी कर बनाया नया अंगूठा

48वें माइंस सेफ्टी वीक में हिन्दुस्तान जिंक जावर ग्रुप ऑफ माइंस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजसमंद में वेदांता हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के 100 बेड वाले कोविड फिल्ड हॉस्पीटल की...

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ताराचंद गवारिया प्रथम, दीपिका माली द्वितीय तथा डॉ. कमलेश शर्मा तृतीय विजे...