उदयपुर। एआईसीसी (AICC) के सदस्य दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodnia ) ने शनिवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. वाटी (Village Service Cooperative Society Ltd. watery) में नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान पदभार ग्रहण समारोह में अध्यक्ष चौथमल जैन (Chauthmal Jain) ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर खोड़निया ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में मांगीलाल गरासिया (Mangilal Garasia), लालसिंह झाला (Lal Singh Jhala), यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बालू भील, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमन्त श्रीमाली, स्वंयभू शर्मा, नागेंद्रसिंह, दीपक गमेती, नारायण सिंह, अम्बालाल सेन, हरिशंकर, कालूलाल सहित सैंकड़ों ग्रामीण एवं आसपास की सभी पंचायतों के सरपंच मौजूद थे।
इससे पूर्व लोसिंग में दिनेश खोड़निया का देहात जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमन्त श्रीमाली की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोसिंग सहकारी समिति अध्यक्ष भगवानलाल श्रीमाली, मण्डल अध्यक्ष नागेंद्रसिंह झाला, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बालू भील, उप सरपंच गणेश सिंह, मोहन सिंह, संजयसिंह देवड़ा, चंदू उस्ताद, सुमित पालीवाल, पंकज श्रीमाली, वार्डपंच तुलसीराम पालीवाल, पेमा गमेती, दूदा गमेती, दिनेश डांगी, प्रवीण पालीवाल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।