मयंक बने मिस्टर व आसमां मिस फ्रेशर
उदयपुर। वीआईएफटी, वीआईएमएस एवं पीआईएमएस में फ्रेशर्स व फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों, डांस और धमाल के साथ जमकर मस्ती की और नये स्टूडेंट्स का स्वागत किया।
संघ चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साईं तिरूपति यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डाॅ. प्रशान्त नाहर ने मिस्टर फ्रेशर मयंक गुरनानी और मिस फ्रेशर आसमां बानो को खिताब प्रदान किया। वहीं यशवर्धन सिंह राठौड़ और दिव्यांशी डांगी रनर अप रहे। इसी कड़ी में बेस्ट फिमेल ड्रेस अवार्ड शालू चैहान और मेल ड्रेस लोकेश सालवी को दिया गया।
डायरेक्टर डाॅ. रिमझिम गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की थीम ’’फेरीटेल’’ रखी गयी, छात्रों ने थीम अनुरूप आकर्षक परिधानों और साज‑सज्जा से पूरे कार्यक्रम को रंगीन बना दिया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और उसके बाद स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को खुशनुमा कर दिया।

वीआईएफटी प्रिंसीपल डाॅ. नवीन सेन ने बताया कि समारोह में प्रिया की डांस परफॉर्मेंस, फेयरवेल वॉक और वॉलंटियर्स वॉक ने छात्रों को रोमांचित कर दिया। सरिता एंड ग्रुप के चम्मक छल्लो गाने पर मनभावन डांस देखकर सभी स्टूडेंट्स थिरकने पर मजबूर हो गये। विशिष्ट अतिथि करूणाकर सेनापति, वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथैरेपी प्रिंसिपल डाॅ. यूनूस खान और सिम्मी नाहर ने विद्यार्थियों को करियर संबंधित टिप्स दी।
फेरीटेल समारोह के पहले मेहंदी, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, नो फायर कुकिंग और स्टेट वाइज बेस्ट ड्रेस कॉम्पीटिशन रखे गये जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों की रचनात्मकता देखने लायक रही, जहां विभिन्न समूहों ने विषयानुसार मनमोहक डिजाइन बनाकर सभी का ध्यान खींचा। प्रथम स्थान पर रिशिता, अंश और आयशा की टीम रही, जबकि द्वितीय स्थान प्रिया, स्नेहा और प्रेक्षा की टीम ने हासिल किया। सूक्ष्म रंग संयोजन, थीम की सुंदर प्रस्तुति और टीमवर्क के कारण इन प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल ने विजेता घोषित किया। मेहंदी प्रतियोगिता में नैना ने पहला स्थान प्राप्त किया।
“बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” प्रतियोगिता में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और रचनात्मक सोच का शानदार उदाहरण पेश किया। अंश सुथार ने बेकार समझी जाने वाली वस्तुओं से उपयोगी और आकर्षक सामान तैयार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जेबिद द्वितीय स्थान पर रहे। इन मॉडलों के माध्यम से छात्रों ने संदेश दिया कि सजग सोच से कचरा भी संसाधन में बदला जा सकता है। नो फायर कुकिंग प्रतियोगिता में बिना गैस और आग के टेस्टी व्यंजन बनाकर छात्रों ने सभी को चैंका दिया। इसमें रिशिता, अंश और आयशा की टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान अपने नाम किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच आयोजित “बेस्ट ड्रेस स्टेट कॉम्पिटिशन स्टेट” प्रतियोगिता में प्रिया ने अपने पारंपरिक परिधान, आत्मविश्वास और शानदार मंच प्रस्तुति के बल पर खिताब जीता। समारोह में प्रिया की परफॉर्मेंस, फेयरवेल वॉक और वॉलंटियर्स वॉक ने छात्रों को रोमांचित कर दिया। डीजे की धुनों पर देर तक चले डांस ने माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा और हर चेहरा मुस्कान से चमकता दिखा। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और वोट ऑफ थैंक्स के साथ समारोह की यादगार शाम का समापन हुआ, जिसे सभी छात्रों ने कॉलेज जीवन के सबसे खुशनुमा पलों में से एक बताया।
