राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं : गडकरी

उदयपुर। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान की सडक़ें अमेरिका के जैसी बना देंगे। हम राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। मैंने ऐलान किया था कि 2024 समाप्त होने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग के जैसे कर देंगे। गडकरी सोमवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भटेवर स्थित सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झीलों का शहर उदयपुर पूरी दुनिया का आकर्षण का केंद्र है। यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। अब उदयपुर शहर में देबारी से आगे रोड पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। जनसभा से पूर्व गडकरी ने उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास राजस्थान की 17 सडक़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री ने कहा कि किशनगढ़ से दिल्ली तक सडक़ की मरम्मत होगी और जून 2024 तक काम पूरा होगा। इसके बाद इस रूट पर कोई शिकायत नहीं होगी। सांचौर एलिवेटड रोड बहुत महत्वपूर्ण है। इसका काम 2024 में पूरा हो जाएगा। जोधपुर का ग्रीन बेल्ट रोड भी जल्द पूरा कर देंगे। जोधपुर रिंग रोड को भी मंजूरी दे दी है। उसका काम भी जल्द शुरू होगा। नाथद्वारा से चारभुजा तक 1500 करोड़ की लागत से टू-लेन का काम पूरा होगा। प्रतापगढ़ से पाली तक 600 करोड़ की लागत से टू-लेन का काम करेंगे।


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान को रेलवे फाटक मुक्त करने का काम कीजिए, हम पूरा सहयोग करेंगे। अब समय बदल रहा है। हाइड्रोजन ईंधन भविष्य का ईंधन है। हवाई जहाज से लेकर ट्रेन हाइड्रोजन से चलेंगी। राजस्थान को भी हाइड्रोजन का हब बनाएं। इस पर गडकरी ने कहा कि आपने राजस्थान से 25 के 25 सांसद दिए हैं, हमारे पर विश्वास किया है। आज यह सब परिवर्तन उसी का है। यह सब आपकी वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि नवाचार, रिसर्च और तकनीक का उपयोग करें। इथेनॉल, बिटुमिन उत्पादन में हम अग्रणी बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपसे किए वादों को पूरा करते हैं। नेशनल हाईवे की योजना को लेकर बोले कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकतर परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। अब हमारी सरकार के 60 दिन पूरे होने वाले हैं। जल्द से जल्द हम संकल्प पत्र पूरा करने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि देश में 2014 से पहले के 10 साल का शासन देखेंगे तो काम कम और घोटाले ज्यादा हुए हैं। 2014 के बाद देश में विकास हुआ और करप्शन नहीं हुआ। सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप कॉरिडोर की घोषणा हमने राज्य बजट में की है। डबल इंजन की सरकार उसी गति से काम करेगी। जनता ने जो विश्वास किया है, उस पर हम खरा उतरेंगे। केंद्र और राज्य की सरकार आपके सपने को पूरा करेगी।

Related posts:

Imagine Tresor, one of the biggest and most customer centric Apple partner across India, launches it...

Hindustan Zinc’s Sakhi Utsav Unites more than 9000 women in a Spectacle of Empowerment and Inclusion

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने तनसिंहजी शताब्दी जयंती समारोह में शिरकत की

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 47वां खान सुरक्षा सप्ताह आयोजित

मुख स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह सम्पन्न

जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम के तहत् दीवाली अवकाश में शिक्षण शिविर आयोजित

महावीर युवा मंच द्वारा सांध्य दीपिकोत्सव आयोजित

लॉयंस प्रांत 3233 ई -2 का मेगा ईवेंट मिलाप- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवल 12 से

गीतांजली में “सुपर-रिफ्रैक्टरी स्टेटस एपिलेप्टिकस” का निःशुल्क इलाज

उपदेश राणा उदयपुर कोर्ट में पेश हुए

एचडीएफसी बैंक ने ग्लोबल ट्रेड एंड फॉरेक्स टॉक्स की शुरुआत की

मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था द्वारा पहलीबार झंडारोहण