राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं : गडकरी

उदयपुर। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान की सडक़ें अमेरिका के जैसी बना देंगे। हम राजस्थान में 60 हजार करोड़ का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। मैंने ऐलान किया था कि 2024 समाप्त होने से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग के जैसे कर देंगे। गडकरी सोमवार को वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भटेवर स्थित सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झीलों का शहर उदयपुर पूरी दुनिया का आकर्षण का केंद्र है। यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। अब उदयपुर शहर में देबारी से आगे रोड पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। जनसभा से पूर्व गडकरी ने उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के पास राजस्थान की 17 सडक़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री ने कहा कि किशनगढ़ से दिल्ली तक सडक़ की मरम्मत होगी और जून 2024 तक काम पूरा होगा। इसके बाद इस रूट पर कोई शिकायत नहीं होगी। सांचौर एलिवेटड रोड बहुत महत्वपूर्ण है। इसका काम 2024 में पूरा हो जाएगा। जोधपुर का ग्रीन बेल्ट रोड भी जल्द पूरा कर देंगे। जोधपुर रिंग रोड को भी मंजूरी दे दी है। उसका काम भी जल्द शुरू होगा। नाथद्वारा से चारभुजा तक 1500 करोड़ की लागत से टू-लेन का काम पूरा होगा। प्रतापगढ़ से पाली तक 600 करोड़ की लागत से टू-लेन का काम करेंगे।


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान को रेलवे फाटक मुक्त करने का काम कीजिए, हम पूरा सहयोग करेंगे। अब समय बदल रहा है। हाइड्रोजन ईंधन भविष्य का ईंधन है। हवाई जहाज से लेकर ट्रेन हाइड्रोजन से चलेंगी। राजस्थान को भी हाइड्रोजन का हब बनाएं। इस पर गडकरी ने कहा कि आपने राजस्थान से 25 के 25 सांसद दिए हैं, हमारे पर विश्वास किया है। आज यह सब परिवर्तन उसी का है। यह सब आपकी वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि नवाचार, रिसर्च और तकनीक का उपयोग करें। इथेनॉल, बिटुमिन उत्पादन में हम अग्रणी बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपसे किए वादों को पूरा करते हैं। नेशनल हाईवे की योजना को लेकर बोले कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकतर परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। अब हमारी सरकार के 60 दिन पूरे होने वाले हैं। जल्द से जल्द हम संकल्प पत्र पूरा करने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि देश में 2014 से पहले के 10 साल का शासन देखेंगे तो काम कम और घोटाले ज्यादा हुए हैं। 2014 के बाद देश में विकास हुआ और करप्शन नहीं हुआ। सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप कॉरिडोर की घोषणा हमने राज्य बजट में की है। डबल इंजन की सरकार उसी गति से काम करेगी। जनता ने जो विश्वास किया है, उस पर हम खरा उतरेंगे। केंद्र और राज्य की सरकार आपके सपने को पूरा करेगी।

Related posts:

Hindustan Zinc Secures Top 1% Ranking in S&P Global Sustainability Yearbook 2024

एचडीएफसी बैंक और फ्लिपकार्ट होलसेल ने किराना सदस्यों और छोटे व्यापारियों के लिए  पहला को-ब्रांडेड क्...

कानोड़ मित्र मंडल द्वारा कोरोना संकट के लिए एक लाख इक्‍यावन हजार रूपये की सहायता

युवाशक्ति महाराणा सांगा से प्रेरणा लेकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने बच सकती है : लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

BRAND IDEA MOOTS ‘NETWORKING’ AS THE SMART SOLUTION FOR BETTER EMPLOYMENT, ENTREPRENEURSHIP OPPORTUN...

Hindustan Zinc's four business units bags 19 awards at the 33rd MEMC (Mines Environment & Mineral Co...

रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

टीडी की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा

उदयपुर में पहली बार 28वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ नार्थ जोन इंडियन सोसाइटी ऑफ़ नेफ्रोलॉजी का शुभारंभ

VODAFONE TURBONET 4G VERIFIED AS THE FASTEST 4G NETWORK IN RAJASTHAN

विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली अधिक...

Indira IVF Joins Forces with Banker IVF to Expand Fertility Care Across Gujarat