त्योहारी सीजऩ के दौरान 4,000 से अधिक नौकरियों के अवसर जुटाने का लक्ष्य
उदयपुर। भारत के स्वदेशी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने एक नया मार्केटप्लेस मॉडल ‘फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा’ शुरू किया है जिसके माध्यम से लोगों, सर्विस एजेंसियों तथा तकनीशियों को पैसा कमाने के लचीले अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह नया प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन को निर्बाध तरीके एवं त्वरित गति से देशभर में उपभोक्ताओं को शिपमेंट एवं सर्विस डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने में सक्षम बनाते हुए लोगों के लिए अंशकालिक रोजग़ार के अवसरों को जुटाएगा।
फ्लिपकार्ट ने गूगल प्ले स्टोर पर ‘फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा’ (Flipkart Xtra) एॅप के जरिए इस सुविधा की पेशकश की है। अंशकालिक आधार पर रोजग़ार प्राप्त करने के इच्छुक लोग एॅप को डाउनलोड करने के अलावा बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए कुछ सूचनाएं प्रदान कर आने वाले महीनों में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स तथा सर्विस पार्टनर्स या तकनीशियन के तौर पर जुड़ सकते हैं। अगले कुछ महीनों के दौरान जैसे-जैसे यह प्लेटफार्म आगे बढ़ेगा, जिसका लॉन्च त्योहारी सीजऩ और कंपनी के बिग बिलियन डेज़ से पहले किया जाएगा। देशभर के हजारों लोगों, तकनीशियनों एवं सर्विस एजेंसियों को बतौर डिलीवरी पार्टनर्स जुडक़र, काम तथा कमाई के अतिरिक्त अवसरों को उपलब्ध कराएगा। ई-कॉमर्स के चलते कहीं भी और कभी भी, उत्पादों को प्राप्त करने की सुविधा के मद्देनजऱ, ‘फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा’ प्रोग्राम न सिर्फ आजीविका कमाने के सुविधाजनक अवसर पैदा करेगा बल्कि डिलीवरी में भी सुधार लाएगा।हेमंत बदरी, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एवं हैड – सप्लाई चेन, फ्लिपकार्ट ने कहा कि विक्रेताओं, कारीगरों, एमएसएमई, किराना और उपभोक्ताओं समेत सभी हितधारकों के लिए मूल्यसृजन को प्रतिबद्ध संगठन के तौर पर, हम अपनी भागीदारी में लगातार विस्तार करते हुए ई-कॉमर्स के लाभ को सभी के लिए बराबर बांटना चाहते हैं। इसके चलते, हमने किराना डिलीवरी प्रोग्राम जैसी पहल की है जिसे भारी सफलता मिली और काफी पसंद भी किया गया और अब हम अपना सर्विस मार्केटप्लेस – ‘फ्लिपकार्ट एक्स्ट्रा’ पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं, ताकि लोगों, स्थानीय स्टोर्स और यहां तक कि सर्विस तकनीशियनों को आजीविका कमाने के सुविधाजनक अवसर प्राप्त हो सकें। यह अर्थव्यवस्था के बड़े परिवेश में एक नई पहल है और व्यक्तियों को आजीविका अर्जित करने के वैकल्पिक आय स्रोत प्राप्त करने का अवसर दिलाने के साथ-साथ देश के आर्थिक तंत्र में नई जान फूंकेगी। बीसीजी की इंडस्ट्री रिपोर्ट के अनुसार, अर्थव्यवस्था में भारत के गैर-कृषि क्षेत्र में ही करीब 90 मिलियन नौकरियां पैदा करने की क्षमता है, जिसके दायरे में 250 बिलियन डॉलर तक का वर्क वॉल्यूम हो सकता है और यह भारत की जीडीपी में दीर्घकालिक आधार पर 1.25 प्रतिशत (लगभग) की बढ़ोतरी कर सकता है।
SanyIndia celebrates 15000 machines milestone in India
एमवे इंडिया ने प्रस्तुत किए त्वचा की देखभाल संबंधी अनुकूलित समाधान; आर्टिस्ट्री सिग्नेचर सिलेक्ट पर्...
पीआईएमएस में वल्र्ड एड्स दिवस मनाया
जेके ग्रुप की कंपनियों का पूरे भारत में व्यापक रक्तदान अभियान
VEDANTA FOCUSES ON GLOBAL ESG STANDARDS, BENCHMARKS BEST PRACTICES FOR ENVIRONMENTAL & SOCIAL PERFOR...
Sugar Industrialist Mr Katti To Acquire Stake in HKG Ltd through Open Offer
बेहतरीन स्पिलवे क्लाइम्ब के साथ नई रेंज रोवर स्पोट्र्स का शानदार ग्लोबल प्रीमियर
Prime Day 2020 was the biggest 2-days ever for Small and Medium Businesses (SMBs) on Amazon.in
Hindustan Zinc receives renewable power from Serentica’s 180 MW Solar Project
Mission Mustard 2025: Aiming for 200 lakh tone by 2025
हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत
Motorola launches razr 50 ultra