एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन ने राजस्थान के 3.3 मिलियन लोगों का जीवन बदला

बैंक ने राजस्थान में परिवर्तन प्रोग्राम के प्रभाव की रिपोर्ट जारी की
उदयपुर।
एचडीएफसी बैंक ने राजस्थान के लिए परिवर्तन इम्पेक्ट रिपोर्ट जारी कर दी है। यह परिवर्तन इम्पेक्ट रिपोर्ट बैंक द्वारा राजस्थान में अपने कॉरपोरेट सोश्यल रेस्पोन्सबिलिटी प्रोग्राम के तहत किए गए जनकल्याण कार्यों को दर्शाती है। एचडीएफसी बैंक परिवर्तन बैंक की एक सामाजिक भागीदारी पहल है जिसे बैंक ने अपनाया है और इसे राजस्थान के 13 जिलों, 117 गांवों में अपना कर यहा रहने वाले 3.3 मिलियन से भी अधिक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला दिया है। परिवर्तन इम्पेक्ट रिपोर्ट फॉर राजस्थान को एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हैड प्रतीक शर्मा और सीएसआर स्टेट हैड मिस अपर्णा कुमारी ने जारी किया। इस अवसर सत्येन मोदी वीपी जोनल हैड राजस्थान, प्रियांक विजय वीपी सर्किल हैड राजस्थान एवं बैंक के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
एचडीएफसी बैंक की कॉरपोरेट सोश्यल रेस्पोन्सबलेटी हेड सुश्री नुसरत पठान ने कहा कि हमें राजस्थान के लिए परिवर्तन स्टेट रिपोर्ट जारी करते हुए खुशी हो रही है। सतत विकास तब होता है जब एक लम्बे समय के फ्रेम में परिवर्तन करने की प्रतिबद्धता होती है। हम दृढ़ता से मानते हैं कि बैंक को समाज के सभी हितधारकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना है। हम अकेले इस प्रकार का परिवर्तन नहीं ला सकते लेकिन एक साथ मिलकर हम जरूर परिर्वतन ला सकेंगे। प्रतीक शर्मा ने कहा कि राजस्थान में, हम न केवल अपने ग्राहकों के लिए उत्पादों और सेवाओं की पूर्ण सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि व्यक्तियों और परिवारों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंक ने प्रदेश में परिवर्तन के किन-किन स्तंभों के माध्यम से कार्य कर लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने का काम किया है। एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के हिस्से के रूप में, गांव का गहन मूल्यांकन इसकी विकासात्मक आवश्यकताओं को समझने के लिए किया जाता है। इन जरूरतों को स्थायी और प्रभावी तरीके से साकार करने के लिए, बैंक एक एनजीओ और स्थानीय समुदाय के साथ छोटे किसानों, युवाओं, भूमिहीन मजदूरों, बच्चों और महिलाओं के साथ साझेदारी में दीर्घकालिक समाधान तैयार करता है। राष्ट्रीय स्तर पर, देखा जाए तो  वित्तीय वर्ष 2019-20 में, बैंक ने एचडीएफसी बैक परिर्वतन पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए और 31 दिसंबर, 2020 तक, बैंक ने देश भर में अब तक 81 मिलियन से अधिक व्यक्तियों को कवर किया है।

Related posts:

जेके ऑर्गेनाइजेशन ने कोविड-19 से लडऩे के लिए अपने प्रयासों को ओर मजबूत किया

International Zinc Association to organize Zinc College hosted by Hindustan Zinc in India

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally

फिनो मैनेज़्ड ईमित्रा प्वाईंट्स से 130 करोड़ रु. से ज्यादा निकाले

'सामुदायिक पत्रकारिता के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग: खबर लहरिया' विषय पर वेबिनार आयोजित

लेक्सस इंडिया ने नया वर्चुअल गेस्ट एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया

लेग्रांड कम्पनी द्वारा उदयपुर में देश का पहला इलेक्ट्रीशियन जॉब फेयर

टोयोटा ने उदयपुर में बी-एसयूवी सेगमेंट में ‘अर्बन क्रूजऱ हाइराइडर’ लॉंच किया

Jaguar Land Rover Announces Annual Monsoon Service Camp

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

SAHIL POONIA OF ZINC FOOTBALL WINS BEST GOALKEEPER AWARD IN HIS DEBUT FOR INDIA AT SAFF U-17 CHAMPIO...

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *