बिजऩेस कॉरेस्पॉन्डैंट्स के लिए ईएमआई कलेक्शन सेवा लॉन्च करने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सीएससी के साथ साझेदारी की

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय (माइटी) के तहत स्पेशल पर्पज़ वैहिकल (सीएससी एसपीवी) – सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लि. ने संयुक्त रूप से देश में सीएससी-एचडीएफसी बैंक के बिजऩेस कॉरेस्पॉन्डैंट्स के लिए ईएमआई कलेक्शन सर्विसेस की घोषणा की। इसके द्वारा ग्राहकों को भुगतान करना आसान हो जाएगा और वो अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर बकाया राशि जमा कर सकेंगे। सीएससी-एचडीएफसी बैंक कॉरेस्पॉन्डैंट या विलेज़ लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) लोन खाते का मिलान ग्राहक के रजिस्टर्ड फोन नंबर सेकर सिस्टम पर देय राशि को जाँच सकेंगे। इसके बाद वीएलई एकत्रित की कई राशि की रसीद प्रदान करेगा और निर्धारित प्रपत्र में राशि बैंक में जमा करेगा।
यह घोषणा डॉक्टर दिनेश कुमार त्यागी, एमडी, सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लि., दिनेश लूथरा, नेशनल हेड, सीएससी चैनल, एचडीएफसी बैंक एवं देबज्योति दत्ता, हेड-कलेक्शन प्रोसेस (रिटेल पोर्टफोलियो मैनेजमेंट) द्वारा एचडीएफसी बैंक में की गई।

डॉक्टर दिनेश त्यागी ने कहा कि हमें एचडीएफसी बैंक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करने की खुशी है। हमारा मानना है कि सीएससी एवं एचडीएफसी बैंक मिलकर ग्रामीण भारत में फाईनेंशल सेवाओं की डिलीवरी में परिवर्तन ला सकते हैं। सीएससी द्वारा ईएमआई कलेक्शन की सुविधा शुरू हो जाने के बाद ग्राहकों को बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं रहेगी और वो ईएमआई अपने नजदीकी सीएससी पर जमा कर अपना समय बचा सकेंगे। इससे देश में ग्रामीण और दूर दराज के इलाकों में स्थित नागरिकों के लिए वित्तीय सेवाओं का विस्तार होगा।

दिनेश लूथरा ने कहा कि इस अभियान के लिए हमें सीएससी के साथ साझेदारी करने की खुशी है। यह हमारे द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों के साथ चलेगा, जिनके तहत हम सामाजिक पिरामिड में नीचे स्थित लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता, वित्तीय समावेशन और आय निर्माण के कौशल को बढ़ावा दे रहे हैं। इस अभियान के तहत, सीएससी एवं एचडीएफसी बैंक ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन की बकाया राशि/नियमित ईएमआई एकत्रित करने के लिए बिजऩेस कॉरेस्पॉन्डैंट द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का उपयोग करेंगे। बिजऩेस कॉरेस्पॉन्डैंट ऑटो लोन, टू-व्हीलर लोन, पर्सनल लोन, बिजऩेस लोन एवं सस्टेनेबल लिवलीहुड अभियान जैसे क्षेत्रों में एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए डिपॉजि़ट प्वाईंट का काम करेंगे।
सीएससी के साथ एचडीएफसी बैंक की साझेदारी 1 लाख से ज्यादा वीएलई के बैंक के नेटवर्क द्वारा बैंकिंग एवं फाईनेंशल सेवाओं को दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के दरवाजे पर ले जाएगी। इन वीएलई को एचडीएफसी बैंक के शाखा वितरण नेटवर्क द्वारा सहयोग किया जाएगा, जो 30 राज्यों में मौजूद है। यह व्यवस्था ग्रामीण भारत में लाखों लोगों तक औपचारिक बैंकिंग की पहुंच सुनिश्चित करेगी।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया

HDFC Bank & Shoppers Stop launch co-branded credit cards

जेके समूह द्वारा जेके केयर्स प्रोग्राम की घोषणा

Valvolinelaunches its 1st Suraksha Initiative for “Mechanics” across the NationPost Unlock of Market...

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. ने एक करोड़ से अधिक पेटीएम फास्टैग जारी करने का माइल स्टोन हासिल किया

जिंक “कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स-2020” अवार्ड से सम्मानित

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में 13 से 15 अगस्त तक फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट

Hindustan Zinc wins at People First HR Excellence Awards 2021

एचडीएफसी बैंक ने एमिटी ग्लोबल बिज़नेस स्कूल के साथ राईज़िंग बैंकर्स प्रोग्राम लॉन्च किया

सैनी इंडिया ने भारत में पार किया 15000 मशीन निर्माण का आंकड़ा

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

उदयपुर में टोयोटा किर्लोसकर मोटर ऑल न्यू अर्बन क्रूजर टाइजर लॉन्च