हिन्दुस्तान जिंक ने किया मियावाकी वृक्षारोपण के साथ जैव विविधता का पोषण

क्रांतिकारी वनीकरण तकनीक प्रकृति के संतुलन को पुनस्र्थापित करना
हिंदुस्तान जिंक लगा चुका है देबारी, दरीबा और चंदेरिया में 65 विभिन्न प्रजातियों के 32,500 पौधे
उदयपुर :
तेजी से शहरीकरण और पर्यावरण पर इसके प्रभाव के बीच, मियावाकी वृक्षारोपण आशा की किरण के रूप में उभरा है। इस जैव विविधता दिवस पर, हम उस सरल तकनीक में तल्लीन हैं जो बंजर भूमि को हरे-भरे आश्रयों में बदल रही है। मियावाकी वृक्षारोपण के कार्यान्वयन के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक ने देबरी, दरीबा और चंदेरिया में अपनी परिचालन इकाइयों में 2.4 हेक्टेयर भूमि को सफलतापूर्वक उत्पादक क्षेत्र में बदल दिया है। कंपनी ने अपनी प्रत्येक इकाई में रसायन मुक्त दृष्टिकोण के माध्यम से 65 विविध प्रजातियों के 32,500 पौधे लगा चुकी है।
मियावाकी वृक्षारोपण की मार्गदर्शक, जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी ने थोड़े समय में घने, विविध और तेजी से बढ़ते जंगलों की स्थापना करके वनों की कटाई के प्रयासों में क्रांति ला दी है। एक वन पारिस्थितिकी तंत्र की प्राकृतिक प्रक्रियाओं का अनुकरण करके, इस तकनीक के परिणामस्वरूप आत्मनिर्भर वन होते हैं जो जैव विविधता को समृद्ध करते हैं, बंजर भूमि को पुनस्र्थापित करते हैं, वायु की गुणवत्ता में वृद्धि करते हैं, जलवायु परिवर्तन को कम करते हैं और हरित स्थान बनाते हैं।
भारत का जस्ता, सीसा और चांदी का सबसे बड़ा और एकमात्र एकीकृत उत्पादक हिंदुस्तान जिंक ने अपने परिवेश को कैनोपी परतों, पेड़ों की परतों, छोटी झाड़ियों और अन्य वनस्पतियों से समृद्ध किया है। तकनीक पौधों को पारंपरिक तरीकों की तुलना में दस गुना तेजी से बढ़ने में मदद करती है जिसके परिणामस्वरूप वृक्षारोपण घनत्व में तीस गुना वृद्धि होती है। नतीजतन, कार्बन पृथक्करण क्षमता में काफी वृद्धि हुई है, जो अधिक सस्टेनेबल भविष्य में योगदान देता है। इसने परिवेश के तापमान को कम करके, मिट्टी के पोषण में सुधार और वन्य जीवन के लिए सुरक्षित आश्रयों का निर्माण करके सकारात्मक प्रभाव डाला है।
जलवायु संरक्षण के लिए, हिंदुस्तान जिंक पृथ्वी की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण के लिए उनके समर्पण को रेखांकित करते हुए प्रकृति-संबंधित वित्तीय प्रकटीकरण (ज्छथ्क्) फोरम पर टास्कफोर्स में शामिल हो गया है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (प्न्ब्छ) के साथ तीन साल के महत्वपूर्ण सहयोग पर हस्ताक्षर किए हैं। ये रणनीतिक प्रयास सस्टेनेबिलिटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं और इसके परिणामस्वरूप उन्हें धातु और खनन क्षेत्र के तहत एस एण्ड पी वैश्विक कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी ऐसेसमेंट में विश्व स्तर पर तीसरा और एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहला स्थान मिला है।
जैसा कि जैव विविधता दिवस मनाया जाता हैं, मियावाकी वृक्षारोपण की अपार क्षमता को पहचानना और सरकार, संगठनों और व्यक्तियों को इस तकनीक को अपने परिवेश में लागू करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।

Related posts:

Nexus Celebration Mall announces ‘The Gloss Box’, a curated Beauty and Wellness offering for patrons

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में हास्य और संगीत का अनूठा ताल-मेल प्रस्तुत करेगा

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने स्वच्छता को लेकर भारत का पहला म्यूजिक एल्बम - ‘फोक म्यूजक़ि फॉर अ स्वस्थ...

उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर

दिव्यांगों संग धूमधाम से मनाया सावन उत्सव

भारत में किडनी खराब होने का प्रमुख कारण डायबिटीज व हायपरटेंशन: डॉ. बकुल गुप्ता

नव नियुक्त अधिकारियों का सम्मान

मैक्स-फैक फाउन्डेशन कार्यशाला आयोजित

HDFC Bank wins award for Most Innovative Practice in Customer Experience at CII DX Digital Transform...

वल्र्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी. सिन्धु ने सबु्रत राय से मुलाकात की

देवेंद्र कच्छारा श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बने

युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023’ का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *