लालघाट के पास हुए कार्यक्रम में आईआईआईडी के मुंबई से आए पदाधिकारी
उदयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिज़ाइनर्स (आईआईआईडी) की उदयपुर चैप्टर की और से उदयपुर के ओल्ड शहर में दीवारों के जीर्णोद्वार के लिए किए जा रहे कार्य का समापन 22 नवंबर शुक्रवार की शाम को जयवाना हवेली में हुआ।
उदयपुर चेप्टर की हेड अंजलि दूबे ने बताया कि आईआईआईडी का ओल्ड शहर में झील के किनारों को सुंदर बनाने की दिशा में लिया गया एक नया कदम है। यह आर्किटेक्ट्स और युवाओं की एक कलात्मक पहल है। आईआईआईडी और निपोन पेंट्स ने बेहद सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हर काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से नहीं किया जा सकता। कुछ कार्यों में मानव रचनात्मकता और संवेदनशीलता का होना आवश्यक है।
अंजलि दूबे ने बताया कि चेप्टर ने उदयपुर के ओल्ड सिटी में लालघाट के पास से लेकर अंदर आगे जाने वाले जो दीवारे हैं, उनको ठीक करने का काम हाथ में लिया जो पिछले दिनों से किया जा रहा है। इन दीवारों की रिपयेरिंग का काम करते हुए पेंटिंग्स से उनकी सुंदरता को बढ़ाया गया है। इन दीवारों पर यह कार्य पूरा हो चुका हैं और आज इस कार्यक्रम में मुंबई से आए अतिथियों के सामने पूरी रूपरेखा रखी गई।
इसमें आईआईआईडी के अध्यक्ष सरोश एच वाडिया और इनस्केप संपादक जबीन जक़ारियास के साथ आईआईआईडी अधिकारी, नागरिक, कलाकार और स्टूडेंट की उपस्थिति रही। इस दौरान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिज़ाइनर्स की मैग्जीन का भी विमोचन किया गया।
सरोश एच वाडिया ने बताया कि हम अच्छे डिजाइन की शक्ति के माध्यम से बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध हैं। श्रृंखला के सात फोलियो में से प्रत्येक हमारे निर्मित पर्यावरण के एक अनूठे पहलू को दर्शाता है, जो सामूहिक रूप से एक आवश्यक संग्रहकर्ता का सेट बनाता है।
ओल्ड सिटी की दीवारों को सुंदर बनाया आईआईआईडी ने
कैलाश मानव का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ पर सिटी पैलेस में मनाया ‘मेवाड़ धरोहर उत्सव’
वंचित वर्ग के 26 बच्चों के 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत अंक
सुविवि के नए कुलपति प्रो अमेरिका सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्भाला
साध्वीश्री सुदर्शना श्रीजी एवं सहवर्ती साध्वीश्री ठाणा 5 का मंगल चातुर्मास प्रवेश
विश्व दिव्यांगता दिवस पर नारायण सेवा के दिव्य संकल्प
महावीर जयंती पर बेदला में निकली शोभायात्रा
स्मार्ट सिटी उदयपुर को मिलेगी बुलेट ट्रेन
श्रीजी प्रभु की जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव की सेवा में तिलकायतश्री एवं श्री विशाल बावा वल्लभ कुल परि...
दक्ष को इंजीनियर बनने की चाह
ऑल इण्डिया एसबीआई फेडरेशन ने किया नारायण संस्थान का विजिट
स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोट्र्स ने उदयपुर में तीसरे रेसोर्ट का उद्घाटन किया