हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिये की गयी पहल अनुकरणीय : वीरेन्द्रसिंह यादव

जावर में 50 वर्ष पुराने स्वामी विवेकानंद राउमावि का जीर्णोद्धार एवं नवीनकरण के कार्य एवं पेयजल सुविधा का उद्घाटन
उदयपुर।
हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहल अनुकरणीय है एवं विशेष रूप से जावर माइंस में 50 वर्ष पुराने स्वामी विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण का कार्य सराहनीय है। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्रसिंह यादव ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन पुराना होने से कई स्थान पर जीर्णशीर्ण अवस्था में था जिसे हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा जिर्णोद्धार कर राजस्थान में शीर्ष स्कूलों के मानकों के अनुरूप कर दिया गया है, जो कि बड़ी उपलब्धि है।
शिक्षा विकास हेतु प्राथमिक आवश्यकता है और जिंक़ अपने आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा के लिये बुनियादी सुविधा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। कंपनी द्वारा अपने मूल सिद्धांत के अनुरूप, किसी भी प्रकार की सुविधा के अभाव में प्रतिभाएं शिक्षा से वंचित ना रह जाएं इस हेतु समुदाय की आवश्यकतानुसार कार्य एवं परियोजानाएं संचालित कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी सहित मजदूर संघ के महासचिव लालूराम मीणा, हिन्दुस्तान जिंक़ की हेड सीएसआर अनुपम निधि, जावर माइंस के एसबीयू डायरेक्टर किशोर एस, विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्म प्रकाश शर्मा ने पट्टिका अनवारण एवं फीताकाट कर विधिवत पूजन किया।
लालूराम मीणा ने कहा कि यह विद्यालय उदयपुर में अपनी तरह का अनूठा है जो विरासत के साथ साथ शिक्षा के लिये विद्यार्थियों एवं स्टाफ हेतु सभी प्रकार की सुविधाएं रखता है। उन्होंने उल्लेख किया कि नवीनीकरण कार्य छात्रों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध प्रयोगशालाओं की भी सराहना की जो पूरे जिले में अनुकरणीय है। नेवातलाई के सरंपच किशनलाल मीणा जो कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र भी है, ने जिंक़ की टीम को धन्यवाद देते हुए इस प्रयास की प्रशंसा की।
अनुपम निधि ने कहा कि विद्यालय में किये गये कार्य के बाद अब कोविड महामारी के समाप्त होने और विद्यालय में छात्र छात्राओं के आने का इंतजार है। उन्होंने शिक्षा के लिये किये गये इस पुनित कार्य में सहयोग के बाद विद्यार्थियों को उनकी सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिक से अधिक छात्र छात्राएं यहां प्रवेश लेकर अपने भविष्य को संवारें। उन्होंने विद्यालय की प्रबंध समिति से छात्रों के सर्वागीण विकास का आग्रह किया। किशोर एस ने आव्हान किया कि सभी मिलकर छात्रों में जिज्ञासा और सीखने की उत्सुकता जागरूक करें जिससे वे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो। विद्यालय के प्राचार्य ने जावर क्षेत्र में उपलब्धियों और श्रेष्ठ परिणामों के लिये विद्यालय के योगदान के की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जावर में एकमात्र स्कूल है जिसमें कक्षा 11 और 12 के लिए विज्ञान, बीकॉम, कला संकाय है इसलिए छात्र दूर-दूर से अध्ययन हेतु प्रवेश लेते हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद विद्यालय की आधारशीला हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा रखी गयी थी जिससे अब 10 से अधिक गांवों के विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। महामारी के समय का सद्पयोग कर विद्यालय के जिर्णोद्धार की पहल कर जिंक़ द्वारा क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है। हिन्दुस्तान जिंक़ जावर माइंस ने 12 कक्षा कक्ष, 3 शौचालय, 12 पिलर और छत का नवीनीकरण किया। साथ ही स्वच्छ पेयजल के लिए नवीन सुविधा प्रदान की जिससे विद्यार्थियों औरा स्टाफ को लाभ मिलेगा। नवीनीकरण एवं जिर्णोद्धार से विद्यालय में नामांकित 232 विद्यार्थी और 23 शिक्षण स्टाफ के अलावा, स्कूल में अपनी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र भी लाभान्वित हो सकेंगे।

Related posts:

नवनियुक्त कलेक्टर का नारायण सेवा ने किया स्वागत

हिन्दुस्तान जिंक को आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार

महाश्रमणोस्तु मंगलम भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु

गर्दन व पीठ की बड़ी लाइपोमा (गांठ) का सफल ऑपरेशन

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एक बार फिर महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष बने

करवाचौथ उत्सव धूमधाम से मनाया

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

रोटरी क्लब मीरा ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

Vedanta to invest Rs 1 Lakh Crores in Rajasthan: Powering Rajasthan’s ambition of becoming a US$350 ...

पिम्स हॉस्पिटल में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री पहुंचे फ्लिक्‍सबस मुख्‍यालय, निवेश, नौकरियों और बस ऑपरेटर्स के डिजिटल सशक्...

रजत पालकी में सवार हो प्रभु श्री महाकालेश्वर ने किया जल विहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *