उदयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर 12 अप्रेल को नाइयों की तलाई स्थित जागृत हनुमान मित्र मण्डल द्वारा 1008 जागृत हनुमानजी को भव्य छप्पन भोग धराया जाएगा। मन्दिर के पुजारी छोगालाल वारी ने बताया कि छप्पन भोग हेतु रामनवमी से लगातार विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये जा रहे हैं। मन्दिर प्रांगण में आकर्षक विद्युत सज्जा, रंग-रोगन एवं कलाकृतियां बनवाई गई हैं। हनुमान जन्मोत्सव के तहत जागृत हनुमानजी की प्रतिमा पर सोने, रजत वरक का भव्य श्रंृगार कर आभूषण धारण कराये जाएंगे। हनुमानजी को भव्य छप्पन भोग धराया जाएगा एवं महाआरती की जाएगी।
जागृत हनुमानजी को धराया जाएगा छप्पन भोग
