जेके टायर ने 80 प्रतिशत सस्टेनेबल, रिसाइकिल्ड और रिन्यूएबल मैटीरियल से पीसीआर टायर विकसित किया

यह लेवल हासिल करने वाली पहली कंपनी

उदयपुर। भारत की प्रमुख टायर निर्माता कम्पनी जेके टायर एण्ड इण्डस्ट्रीज ने एक बिल्कुल नया टिकाऊ टायर विकसित किया है, जो कम कार्बन दर्ज करते हुए एक मानक रेडियल टायर की तुलना में शानदार प्रदर्शन प्रदान करेगा। इस ‘यूएक्स ग्रीन‘ टायर के प्रदर्शन को मान्य करने के लिए सड़कों पर इनडोर और आउटडोर के साथ साथ टेस्ट ट्रैक्स पर भी बड़े पैमाने पर गुणवत्ता की जांच परख के लिये परीक्षण किया गया है।

जेके टायर की प्रतिभाशाली टीम द्वारा डिजाइन और विकसित, जेके टायर के ग्लोबल टेक सेंटर में किए गए एक दशक के लम्बे शोध के आधार पर, आर एण्ड डी टीम वैकल्पिक समाधान बनाने पर काम कर रही है जो उत्पादों को पारम्परिक पेट्रोलियम आधारित सामग्री को स्थायी सामग्री से बदलने की अनुमति देगा। .

इस सफलता पर टिप्पणी करते हुए, जेके टायर के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, “एक उत्पाद की पेशकश करना हमारे समग्र इसके लिये लक्ष्यों से बहुत निकटता से जुड़ा हुआ है, जेके टायर में इसके लिये हमें बहुत गर्व है। पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए विकल्प बनाने पर जोर देने के साथ, टायर को 80 प्रतिशत टिकाऊ सामग्री का उपयोग करके पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किया गया है। यह विकास न केवल हमारी अत्यधिक कुशल आर एण्ड डी टीम का प्रतीक है, बल्कि यह 2050 तक कार्बन तटस्थता की ओर बढ़ते हुए, सतत विकास को आगे बढ़ाने और सामाजिक मूल्य निर्माण को बढ़ावा देने के लिए हमारी गंभीर प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। ऐसे टायरों की रेंज उचित समय पर पेश की जाएगी।

उत्पाद का विकास सचेत रूप से सस्टेनेबल, रिसाइकिल्ड और रिन्यूएबल मेटीरियल का उपयोग करके किया गया था। टायर को प्राकृतिक रबर, बायो एट्रिब्यूटेड एसबीआर और बीआर, बायोबेस्ड ऑयल, रिसाइकिल रबर पाउडर, रिसाइकिल कार्बनसियस ब्लैक, रिसाइकिल पॉलिएस्टर और स्टील वायर जैसी अत्यधिक टिकाऊ सामग्री के साथ विकसित किया गया है। इनमें से अधिकांश सामग्रियां आईएसीसी (अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता और कार्बन प्रमाणन) के अनुरूप प्रमाणित हैं।

Related posts:

FIRST IN INDIA TRANSRADIAL CASE OF SHOCKWAVE INTRAVASCULAR LITHOTRIPSY “Coronary Blockage Can Now Be...

देश की दूसरी महिला रेस्क्यू टीम का गौरव भी हिन्दुस्तान जिंक को

अच्छी वर्षा  एवं स्वास्थ्य कामना हेतु सुंदरकांड पाठ का संगीत मय आयोजन

डॉ. कर्नाटक सीएचएआई मानद फेलो अवार्ड 2023 से सम्मानित

देश के भविष्य को शिक्षा के अवसरों से दिशा दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा हिन्दुस्तान जिंक

पिम्स में टीचर्स डे धूमधाम से मनाया

रित्विक रॉय की उम्दा पारी की बदौलत जीता दिल्ली चैलेंजर्स

नारायण सेवा संस्थान का उखलियात में मेडिकल एवं सहायता शिविर सम्पन्न

देश के भविष्य को सुदृढ़ बनाने में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा ज़िंक और स...

भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव "प्रथमेश 2024" का आगाज 31 मार्च से

Hindustan Zinc's Sakhi Program Ignites Change with Uthori Campaign, Sensitizing 90,000+ individuals ...

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत