लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित शिविर में 32 यूनिट रक्तदान
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। लेकसिटी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सोमवार को चेतक स्थित प्रेस क्लब भवन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्तदान हुआ।
लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने बताया कि क्लब के 25 साल के इतिहास में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया। पत्रकारों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया जो अब हर साल आयोजित किया जाएगा। क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत, जिनेन्द्र शास्त्री, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ पार्षद प्रशांत श्रीमाली ने शिरकत करते हुए पत्रकारों द्वारा किए गए इस अनुकरणीय कार्य की सराहना की।

रक्तदान शिविर में क्लब के वरिष्ठ सदस्य भूपेन्द्रकुमार चौबीसा, पवन त्रिवेदी, आमिर शेख, निर्मल चौबीसा, अजय आचार्य सहित युवा व महिला पत्रकारों ने रक्तदान किया। शिविर में दोपहर 1 बजे तक 32 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में चिकित्सा टीम में डॉ. सुरेश कुमार लखारा, डॉ. कैलाश टांक, डॉ. नरेन्द्र गहलोत, नर्सिंग अधिकारी सीमा कुमारी, कोमल, विमल, अरविन्द, मनोहर, नरेन्द्र पटेल, मोहन सिंह आदि का सहयोग रहा।
शिविर में रक्तदान करने वाले पत्रकारों को विधायक ताराचंद जैन, उपमहापौर पारस सिंघवी, महेंद्रसिंह शेखावत, जिनेंद्र शास्त्री, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़, अजय पोरवाल, पार्षद प्रशांत श्रीमाली, अध्यक्ष कपिल श्रीमाली सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्यों रफीक एम पठान, संजय गौतम, प्रकाश शर्मा, संजय खाब्या, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़ आदि के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर रवि शर्मा, कुलदीप सिंह गहलोत, भगवान प्रजापत, प्रकाश मेघवाल, राजेन्द्र हिलोरिया, निर्मल चौबीसा, तुक्तक भानावत, जयप्रकाश माली, निशा राठौड़, अभिषेक जोशी, राजेश डांगी, शंकर सरगरा सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts:

पेटीएम एप पर अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) स्वास्थ्य बीमा भी

भारतीय खनन उद्योग के मजबूत और सस्टेनेबल भविष्य को सुरक्षित कर रहा हिन्दुस्तान जिंक

धनसिंह बघेल ने वुशू मार्शल आर्ट में जीता गोल्ड मैडल

प्रॉम्प्ट ग्रुप ने दुध को तुरंत ठंडा करने में उपयोगी आधुनिक सोलर मिल्कोचिल का अनावरण किया

बालकों ने की गणेश-स्तुति

Motorola launches edge50 ultra

बीएसएनएल के नाम से आ रहे फर्जी मैसेज, महाप्रबंधक ने कहा रहें सावधान

सांसद रावत ने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली

मुंबई फूड फेस्टिवल में मेवाड़ से मारवाड़ तक की रेसिपी का महत्व बताएंगी डॉ. सिंगी

सम्य समाज के लिए स्त्री सम्मान ज़रूरी

सघन वृक्षारोपण, स्वच्छ एवं संरक्षित पर्यावरण के संकल्प के साथ हिन्दुस्तान जिंक में विश्व पर्यावरण दि...

IndiGo partners with HDFC Bank to launch its first credit card ‘Ka-ching’, powered by Mastercard