लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित शिविर में 32 यूनिट रक्तदान
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। लेकसिटी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सोमवार को चेतक स्थित प्रेस क्लब भवन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्तदान हुआ।
लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने बताया कि क्लब के 25 साल के इतिहास में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया। पत्रकारों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया जो अब हर साल आयोजित किया जाएगा। क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत, जिनेन्द्र शास्त्री, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ पार्षद प्रशांत श्रीमाली ने शिरकत करते हुए पत्रकारों द्वारा किए गए इस अनुकरणीय कार्य की सराहना की।

रक्तदान शिविर में क्लब के वरिष्ठ सदस्य भूपेन्द्रकुमार चौबीसा, पवन त्रिवेदी, आमिर शेख, निर्मल चौबीसा, अजय आचार्य सहित युवा व महिला पत्रकारों ने रक्तदान किया। शिविर में दोपहर 1 बजे तक 32 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में चिकित्सा टीम में डॉ. सुरेश कुमार लखारा, डॉ. कैलाश टांक, डॉ. नरेन्द्र गहलोत, नर्सिंग अधिकारी सीमा कुमारी, कोमल, विमल, अरविन्द, मनोहर, नरेन्द्र पटेल, मोहन सिंह आदि का सहयोग रहा।
शिविर में रक्तदान करने वाले पत्रकारों को विधायक ताराचंद जैन, उपमहापौर पारस सिंघवी, महेंद्रसिंह शेखावत, जिनेंद्र शास्त्री, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़, अजय पोरवाल, पार्षद प्रशांत श्रीमाली, अध्यक्ष कपिल श्रीमाली सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्यों रफीक एम पठान, संजय गौतम, प्रकाश शर्मा, संजय खाब्या, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़ आदि के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर रवि शर्मा, कुलदीप सिंह गहलोत, भगवान प्रजापत, प्रकाश मेघवाल, राजेन्द्र हिलोरिया, निर्मल चौबीसा, तुक्तक भानावत, जयप्रकाश माली, निशा राठौड़, अभिषेक जोशी, राजेश डांगी, शंकर सरगरा सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts:

Hindustan Zinc’s Integrated Annual Report ranks among top 3 Indian Integrated Reports at LACP Spotli...

DEFENDER LINE UP GROWS WITH HOST OF NEW OFFERINGS INCLUDING THE LUXURIOUS DEFENDER 130 OUTBOUND

एक्सॉनमोबिल की अगली पीढ़ी का मोबिल 1 इंजन ऑयल चैंपियनशिप जीतने वाला प्रदर्शन करता है

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 26वें भामाशाह पुरस्कार में हिन्दुस्तान जिंक को 7 पुरस्कार

‘फीटल रेडियोलॉजी में रीसेंट अपडेट’ पर सीएमई का आयोजन

Prince Pipes and Fittings raids Rajasthan’s Himalaya Plastics to bust duplicate product racket

प्रेम प्रसंग में युवक ने की प्रेमिका की हत्या

जाग्रत हनुमानजी को धराया छप्पन भोग

केबिनेट मंत्री खराड़ी ने किया पोपल्टी में पंचायत भवन और पुलिया का लोकार्पण

कॉप दिवाली फेस्ट योजना का दूसरा मिनी ड्रा निकला

योग क्रिया से शरीर की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है - डाॅ. कर्नाटक

रामगिरी पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू