वोडाफ़ोन आइडिया के उपभोक्ता ऑनलाईन रीचार्ज एवं सेवाओं का ले रहे लाभ

  • 2G उपभोक्ता एसएमएस और मिस्ड कॉल के ज़रिए कर सकते हैं क्विक रीचार्ज
  • वोडाफ़ोन के उपभोक्ता अब आइडिया रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से तथा आइडिया के उपभोक्ता वोडाफोन रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से रीचार्ज कर सकते हैं। 

उदयपुर : वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड अपने डिजिटल प्लेटफार्म्‍स पर रीचार्ज एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। वोडाफ़ोन आइडिया की कस्टमर सर्विस टीम उपभोक्ताओं को वीडियो लिंक] जीआईएफ] डॉकेट के माध्यम से डिजिटल प्लेटफार्म्‍स के फायदों के बारे में जानकारी दे रही है  साथ ही उपभोक्ताओं को रीचार्ज एवं बिल भुगतान के आसान तरीकों के बारे में बताया जा रहा है। रीचार्ज माय वोडाफोन ऐप माय आइडिया ऐप और डिजिटल वॉलेट के माध्यम से भी किया जा सकता है। वोडाफ़ोन आइडिया अपने डिजिटल सैवी उपभोक्ताओं से अनुरोध कर रहा है कि अपने दोस्तों रिश्तेदारों एवं पड़ौसियों की मदद करें जो डिजिटल प्लेटफार्मस के बारे में परिचित नहीं हैं। 

वोडाफोन आइडिया फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले 2G उपभोक्ताओं को एसएमएस और मिस्ड कॉल के ज़रिए क्विक रीचार्ज की सुविधाएं दे रहा है। यह प्रक्रिया बेहद आसान है। राजस्थान के उपभोक्ताओं को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक एसएमएस भेजना है। कुछ मामलों में उपभोक्ता को एक निर्दिष्ट नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्रक्रिया को पूरा करना होता है।

उपभोक्ताओं की सुविधाओं के मद्देनज़र वोडाफ़ोन के प्रीपेड उपभोक्ता अब आइडिया रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से तथा आइडिया के उपभोक्ता वोडाफोन रीटेल आउटलेट्स के माध्यम से रीचार्ज कर सकते हैं।

राजस्थान में वोडाफोन आइडिया के कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को हर ज़रूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं] उनकी समस्याओं को हल किया जा रहा है। कई लोकेशनों में कस्टमर सर्विस का कॉन्टेक्ट विवरण स्टोर के बाहर दिया गया है। सीनियर कस्टमर सर्विस मैनेजर स्थिति पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं तथा केवायसी कम्प्लायन्स] सिमेक्स प्रक्रिया एवं हैण्डसैट री-सैटिंग आदि से जुड़ी उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं को हल कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर वोडाफ़ोन आइडिया ने वर्चुअल वार रूम बनाए हैं। जहां जहां टीमों के सदस्य आडियो एवं वीडियो कान्फ्रेन्स काल के माध्यम से हिस्सा ले रहे हैं। आपरेशन्स/ सर्कल्स/एनएसओसी से वरिष्ठ टीम के सदस्य तथा पार्टनर्स निरंतर काल पर हैं और संचालन की निरंतरता को सुनिश्चित कर रहे हैं। 

वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड के इंजीनियर सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं।

Related posts:

लोग उसी की अंगुली काटने का प्रयास करते, जिसे पकड़कर वो चलना सीखे-वसुंधरा

Paytm offers exciting cashback of upto Rs. 1,000 on LPG cylinder bookings to help citizens amid risi...

केडीएम मोबाइल एसेसरीज़ के संस्थापक एन.डी. माली 'भारत गौरव पुरस्कार' से सम्मानित

जिंक ने सीडीपी के माध्यम से पर्यावरणीय पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को दोहराया

Pepsi launched its all new summer Anthem

जेके टायर को वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अब तक का सर्वोच्च राजस्व

सिडबी की स्टैंड-अप-इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए महिला उद्यमी परिसंघ के साथ साझेदारी

हिन्दुस्तान जिंक स्थापित करेगा 100 बेड का एयरकंडीशन अत्याधुनिक कोविड फील्ड हाॅस्पीटल

‘वोकल फॉर लोकल’ के अग्रणी श्रीवत्स सिंघानिया प्रतिष्ठित फोर्ब्स इंडिया मैगजीन के कवर पर

एचडीएफसी बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए 'फ्रॉड अवेयरनेस सेशन' आयोजित किया

HDFC Bank & Shoppers Stop launch co-branded credit cards

श्री सीमेन्ट ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *