21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

उदयपुर। आषाढ़ी बीज पर शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ ठाठ-बाठ के साथ नगर भ्रमण पर निकले। शहर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ 80 किलो चांदी से निर्मित रथ में विराजमान होकर रवाना हुए। भक्तों ने जगह-जगह रथयात्रा की आरती कर पुष्प वर्षा से स्वागत किया ।
दोपहर 1.30 बजे रथ मंदिर की परिक्रमा कर नीचे उतारा गया। अपरान्ह 3.30 बजे शुभ मुहूर्त में मेवाड़ी पगड़ी धारण किए पारम्परिक वेशभूषा में चंवर ढुलाते हुए जगन्नाथ स्वामी के विग्रह को जगदीश मंदिर से नीचे उतार कर रजत रथ में विराजमान किया गया। जैसे ही ठाकुरजी को रजत रथ में विराजमान किया चहुंओर हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की, भगवान जगन्नाथ स्वामी के जयकारों के गगनभेदी जयघोष के साथ 21 बंदूकों की सलामी दी गई । सबसे पहले मेवाड़ राजपरिवार के पूर्व सदस्य और विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रथ खींचा। इस दौरान राजसमंद सांसद महिमा कुमारी भी मौजूद रहीं।
रथयात्रा में बैण्ड, विभिन्न धार्मिक संगठनों के डीजे के साथ ओम बन्ना, कल्लाजी, आवरी माता, एकलिंगनाथ सहित विभिन्न भगवानों की झांकी ऊँट गाडिय़ों में विराजमान थी ।
रथयात्रा जगदीश मंदिर से प्रारम्भ होकर मांझी की सराय, घंटाघर, सर्राफा बाजार, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भूपालवाड़ी, तीज का चौक, मंडी, झीणीरेत चौक, मार्शल चौराहा, आरएमवी रोड़, कालाजी गोराजी, रंगनिवास, भट्टियानी चौहट्टा होते हुए पुन: रात्रि में 11.30 बजे जगदीश मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती के बाद भगवान के विग्रह को पुन: मंदिर प्रांगण में जयकारों के बीच ले जाया गया।

Related posts:

बदलते समाज में संग्रहालयों की अहम भूमिका - लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान

भारतीय खान ब्यूरो के निर्देशन में हिन्दुस्तान जिंक की कायड़ माइन द्वारा आयोजित 35वें एमईएमसी सप्ताह ...

नारायण सेवा संस्थान के 43वें नि:शुल्क सामूहिक विवाह में दिव्यांगता का अधूरापन मिटेगा, गृहस्थ बंधन से...

प्रदेश के लिये हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराएं 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

GINGER UDAIPUR OPENS ITS DOORS

अधिकारों एवं कर्तव्यों के संतुलन वाला पवित्र दस्तावेज है संविधान - राज्यपाल

रोटरी क्लब मीरा द्वारा बच्चों को राखियां बांधी, खिलौने, चॉकलेट, स्टेशनरी वितरित की गई

विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो, चार गेट खोले

आईआईआरएफ की रैंकिंग में विद्यापीठ राजस्थान में दूसरे, राष्ट्रीय स्तर पर 37वें पायदान पर

उदयपुर के प्रतिभाशाली छात्र लक्ष्‍यराज कालरा ने तैयार की करोना पर विशेष ई-बुक

'प्राचीन धातुओं के संरक्षण, तकनीक व वैज्ञानिक अध्ययन' पर सिटी पैलेस में दो दिवसीय 51वां राष्ट्रीय सम...