महाराजा व्हाइटलाइन ने लॉन्च किया हाइब्रिडकूल सीरीज एयर कूलर

उदयपुर। ग्रुप एसईबी इंडिया के अग्रणी प्रतिष्ठान महाराजा व्हाइटलाइन ने एक नई श्रेणी हाइब्रिडकूल सीरीज का एयर कूलर लॉन्च किया है। यह वुड वूल (घास) और हनी काम्ब (मधुकोष) पैड दोनों होने की अनूठी और अभिनव अवधारणा से लैस है, जो एयर कूलर को अत्यधिक कुशल और टिकाऊ बनाता है और गर्मियों में हर घर के लिए एक आदर्श है। ये नए एयर कूलर फैशनेबल लुक और विभिन्न रंगों के सम्मिश्रण के साथ विभिन्न प्रकार के आकारों में मैनुअल और रिमोट से संचालन के विकल्पों के साथ पूरे भारत में एसईबी इंडिया के सभी 750 वितरकों और 40000 डीलरों के पास तथा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर 15199 से ले कर 17199 रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे।

हाइब्रिडकूल सीरीज का निर्माण भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है जो कुशल तथा अधिक ठंडा करने वाला कूलर चाहते हैं जो टिकाऊ और उच्च वेग से हवा फेंकने वाला भी हो। महाराजा व्हाइटलाइन  की नई रेंज ये सभी सुविधाएं प्रदान करती हैं क्योंकि कूलर वुड वूल (घास) और हनी काम्ब (मधुकोष) पैड दोनों से फिट किया गया है। पिछले दो दशकों में वुड वूल (घास) से हनी काम्ब ( मधुकोष ) पैड्स तक ठंडा करने का तरीका (जो बाहर की हवा को ठंडा करने की सुविधा देता है) विकसित हुआ है क्योंकि दोनों का सकारात्मक पहलू है। दोनों पैड के साथ एक उत्पाद रेंज लॉन्च करके महाराजा व्हाइटलाइन ने दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं की जरूरतों पर विचार किया है, जो पहले या तो वुड वूल (घास) और हनी काम्ब (मधुकोष) पैड पर आधारित एयर कूलर ही चुनते थे।

उच्च हवा के खिंचाव वाले कूलर नियमित रखरखाव और पैड बदलने के लिए पैनलों को हटाने में सुविधाजनक उपायों के साथ आते हैं। एयर कूलर दो अलग-अलग प्रकारों में आते हैं एक मैन्युअल रूप से नियंत्रित होता है और दूसरा रिमोट कंट्रोल से लैस होता है। रिमोट उपयोगकर्ता को सोफे से आराम से कूलर को नियंत्रित करने के लिए सुविधा और आराम सुनिश्चित करता है. दोनों प्रकार मॉडल के आधार पर 55 और 65 लीटर के दो वॉटर टैंक क्षमताओं के साथ उपलब्ध हैं। नए एयरोडायनामिक प्लास्टिक वाले 5 ब्लेड के पंखे (16”) को चलाने के लिए एयर कूलर रेंज 3 स्पीड मोटर से लैस है और लगातार अच्छे प्रदर्शन को सुनिश्चित करता है। कूलरों का ये रेंज 52 फीट हवा फेंकने की क्षमता तथा 5000 सीएमएच एयर डिलीवरी प्रदान करता है जो कोने कोने में हवा को फैला देता है.।

Related posts:

मुख स्वच्छता दिवस पर दंत चिकित्सकों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
Flipkart hosts the fourth edition of ‘Crafted by Bharat’ on 74th Republic Day to support Indian arti...
भामाशाह की ऐतिहासिक भूमिका आज भी प्रासंगिक
HIGHEST NUMBER OF PATIENTS EXAMINED FOR ORAL CANCER ON THE OCASSION OF WORLD CANCER DAY
सिकल सेल उन्मूलन के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरतः जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री
महाराणा प्रताप के 484 पोस्टर व  प्रताप शतक पुस्तक का निशुल्क वितरण
हर व्यक्ति गायत्रीमयी और यज्ञमयी बने : डॉ. प्रणव पंड्या
'राणा प्रताप को दुश्मन भी अपना आदर्श मानते थे'
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित
Hindustan Zinc extends support by providing Oncology Vehicleto Rabindra Nath Tagore Medical Institut...
विश्वभर के कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ संगीत के सबसे बड़े महोत्सव ‘वेदांता उदयपुर वल्...
Flipkart hosts the fifth edition of its flagship sale event ‘Crafted by Bharat’ - celebrating India'...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *