अजमेर : अजमेर में पंचशील नगर स्थित कान्हा श्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क विभाग राजस्थान से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक महेशचंद्र शर्मा का उनकी सेवाओं के लिए “गर्व अभिनंदन “किया गया । श्री शर्मा ने सभी पत्रकारों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे उन्होंने उपस्थित पत्रकारों का मार्गदर्शन भी किया।
संस्थान की साधारण सभा की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने पत्रकारों से अपने अधिकार हासिल करने का आवाहन किया और कहा कि समस्याएं ज्यादा है लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में उनका निदान नहीं हो पाता, उन्होंने पत्रकारों को नियमों को समझने की हिदायत दी तथा श्री शर्मा को संस्था का मानक सदस्य बनाने की घोषणा भी की। बैठक में संस्थान की निर्देशिका प्रकाशित किए जाने अजमेर विकास प्राधिकरण में भूखंड आवंटन समिति में संस्था को प्रतिनिधित्व दिए जाने, संस्था सदस्य की मृत्यु पर सदस्यों से ₹1000 एकत्रित कर परिवार को आर्थिक सहयोग करने सदस्य के परिवार में पुत्री के विवाह पर सामूहिकता के साथ अर्थ सहयोग देने, पत्रकारों को मंजूर लैपटॉप खरीदने की प्रक्रिया को तुरंत प्रभावित करने , पत्रकारों के वाहनों पर परिवहन विभाग की सहमति से स्टीकर जारी करवाने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही पत्रकारों में एकता का आवाहन करते हुए मीडिया फोरम के लिए भूखंड अथवा भवन के प्रयास का बीड़ा उठाया गया । संस्थान की महासचिव डॉ रशिका महर्षि ने साल भर के खर्च का ब्यौरा पेश किया साथ ही फरवरी 2024 में संस्था के चुनाव कराने की घोषणा की। बैठक में गजेंद्र बोहरा, अनुराग जैन, विजय पाराशर, विजय मौर्य, पीके शर्मा, जगदीश मूलचंदानी, अरुण बाहेती, उमाकांत जोशी, समुंदर सिंह राठौड़, नरेश बागनी, दिलीप सिंह, रतनलाल बाकोलिया, विनोद कुमार वर्मा, दौलत राज कोठारी, रामचंद्र बिजरानी, विक्रम बेदी, रतनलाल बाकोलिया, राजकुमार लुधानी, सुभाष चंदन आदि उपस्थित रहे।
महेशचंद्र शर्मा सम्मानित
जिंक का ‘‘कोई बच्चा रहे ना भूखा‘ अभियान साबित हो रहा वरदान
मोदी विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से डी फार्मा कोर्स की शुरूआत
दामोदर रोपवेज़ इंफ्रा लि. ने नीमच माता रोपवे परियोजना का उद्घाटन किया
तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप-2022 में हरियाणा और यूपी फाइनल में
विंबलडन खिलाड़ी और जेम्स बॉन्ड की फिल्म ओक्टॉपसी में अभिनय करने वाले विजय ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह से भ...
आमदरी व रैन बसेरे में बांटे ऊनी वस्त्र
India’s own electric SUV,Nexon EV, is all set to record the ‘Fastest’ K2K drive by an EV Nexon EV ta...
हिंदुस्तान जिंक गैल्वनाइजिंग फोर्स में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान
उदयपुर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का ब्लैक हेडेड रॉयल स्नैक
हर विधानसभा पेपरलेस विधानसभा बने : ओम बिरला
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के सहयोग में जिंक परिवार के 1600 से अधिक सदस्य बने प्रतिभागी
Amazon expands its Pantry service to over 300 cities in India