महेशचंद्र शर्मा सम्मानित

अजमेर : अजमेर में पंचशील नगर स्थित कान्हा श्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क विभाग राजस्थान से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक महेशचंद्र शर्मा का उनकी सेवाओं के लिए “गर्व अभिनंदन “किया गया । श्री शर्मा ने सभी पत्रकारों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे उन्होंने उपस्थित पत्रकारों का मार्गदर्शन भी किया।
संस्थान की साधारण सभा की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने पत्रकारों से अपने अधिकार हासिल करने का आवाहन किया और कहा कि समस्याएं ज्यादा है लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में उनका निदान नहीं हो पाता, उन्होंने पत्रकारों को नियमों को समझने की हिदायत दी तथा श्री शर्मा को संस्था का मानक सदस्य बनाने की घोषणा भी की। बैठक में संस्थान की निर्देशिका प्रकाशित किए जाने अजमेर विकास प्राधिकरण में भूखंड आवंटन समिति में संस्था को प्रतिनिधित्व दिए जाने, संस्था सदस्य की मृत्यु पर सदस्यों से ₹1000 एकत्रित कर परिवार को आर्थिक सहयोग करने सदस्य के परिवार में पुत्री के विवाह पर सामूहिकता के साथ अर्थ सहयोग देने, पत्रकारों को मंजूर लैपटॉप खरीदने की प्रक्रिया को तुरंत प्रभावित करने , पत्रकारों के वाहनों पर परिवहन विभाग की सहमति से स्टीकर जारी करवाने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही पत्रकारों में एकता का आवाहन करते हुए मीडिया फोरम के लिए भूखंड अथवा भवन के प्रयास का बीड़ा उठाया गया । संस्थान की महासचिव डॉ रशिका महर्षि ने साल भर के खर्च का ब्यौरा पेश किया साथ ही फरवरी 2024 में संस्था के चुनाव कराने की घोषणा की। बैठक में गजेंद्र बोहरा, अनुराग जैन, विजय पाराशर, विजय मौर्य, पीके शर्मा, जगदीश मूलचंदानी, अरुण बाहेती, उमाकांत जोशी, समुंदर सिंह राठौड़, नरेश बागनी, दिलीप सिंह, रतनलाल बाकोलिया, विनोद कुमार वर्मा, दौलत राज कोठारी, रामचंद्र बिजरानी, विक्रम बेदी, रतनलाल बाकोलिया, राजकुमार लुधानी, सुभाष चंदन आदि उपस्थित रहे।

Related posts:

टायर उद्योग में सर्वश्रेष्ठ “ESG” रेटिंग के साथ जेके टायर ने 2050 तक कार्बन नेट जीरो  बनने का लक्ष्य...

मदार नहर में उतरी बॉब केट मशीन, नाला गैंग ने शुरू की नालों की सफाई

हिंदुस्तान जिंक ने लॉजिस्टिक्स के लिए एलएनजी-चालित ट्रकों की तैनाती के संबंध में ग्रीनलाइन के साथ की...

Walkathon Celebrates Success Stories of Knee Replacement Patients Using Robotics Technology

उदयपुर में ज़मीन की माँग को लेकर औदीच्य समाज के प्रतिनिधियों ने की खोड़निया से  मुलाक़ात

आचार्य तुलसी का 109वाँ जन्मोत्सव मनाया

सुनील शेट्टी के हाथों अनोखे स्टार्टअप प्लेटफोर्म -कल के करोड़पति की शुरूआत

एचडीएफसी बैंक के बेहतर कार्य परिणाम

सांसद मीणा ने ढेलाणा में 80 परिवारों को बाटी राशन सामग्री

नगर निगम द्वारा तुलसी निकेतन की सीज हुई दुकानें राज्य सरकार के आदेश से सीज मुक्त

नारायण लिम्ब से भूमि का जीवन हुआ आसान 

एचडीएफसी बैंक को 17,616 करोड़ का लाभ