उदयपुर में ट्रेनों के विस्तार का किया आह्वान
उदयपुर। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा व रेल उपयोगर्ता परामर्शदात्री समिति अजमेर मण्डल के सदस्य व अश्विनी बाजार व्यापार संघ उदयपुर के अध्यक्ष जयेश चम्पावत ने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। दोनों ने लेकसिटी के पर्यटन महत्व को देखते हुए यहां ट्रेनों का विस्तार करने संबंधी चर्चा कर उदयपुरवासियों को राहत देने का आह्वान किया।
सोमवार को एक विशेष ट्रेन में रेलमंत्री के साथ सफर दौरान रेल विकास व विस्तार पर चर्चा करते हुए चम्पावत ने बताया कि अजमेर से सियालदाह चलने वाली ट्रेन संख्या 12987-12988 जैन धर्म के सबसे बड़े तीर्थ सम्मेदशिखर होकर जाती हैं। इस ट्रेन से उदयपुर संभाग के हजारों जैन एवं अन्य यात्रियों को अजमेर जाकर इस ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती हैं, पुनः वापसी में भी अजमेर तक इसमें आकर वहाँ से बस या अन्य ट्रेन से उदयपुर आना पड़ता हैं, इस वजह से यात्रियों को समय एवं आर्थिक नुकसान होता है।
चंपावत ने बताया कि उदयपुर हरिद्वार के लिए वर्तमान में ट्रेन सप्ताह में 3 दिन ही चलती है, इसे प्रतिदिन किया जाए क्योंकि हरिद्वार जाने के लिए उदयपुर संभाग में अन्य कोई ट्रेन नहीं है एवं यात्रीभार भी अधिक होने से टिकिट भी काफी पहले से बुक हो जाते हैं। जिससे यात्रियों को अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ती जिससे यात्रियों को अधिक किराया अदा करना पड़ता हैं।
इसके साथ ही उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि उदयपुर संभाग से लाखों लोग गुजरात, बड़ोदा, सुरत एवं मुम्बई में व्यापार, नौकरी एवं मजदूरी करने के लिए जाते हैं। वर्तमान में उदयपुर से मात्र 1 ट्रेन चलती हैं वह भी वाया चित्तोड़गढ़ रतलाम मार्ग से वर्तमान में उदयपुर हिम्मतनगर मार्ग प्रारम्भ हो चुका हैं ऐसे में अहमदाबाद में हॉल्ट करने वाली गुजरात मेल 12901 जो कि अहमदाबाद से प्रातः 05ः30 बजे आ जाती हैं एवं 17 घण्टे तक हाल्ट करती हैं उसे बड़ीसादड़ी वाया उदयपुर तक विस्तार किया जावे जिससे उदयपुर-सुरत-मुम्बई के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सांसद मीणा व सदस्य चंपावत के साथ इन सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर राहत देने को आश्वस्त किया।
सांसद मीणा व चम्पावत ने की रेलमंत्री से मुलाकात
Finance the wedding of your dreams with a Personal Loan from Bajaj Finserv
Mustard Model Farm Projectin the key role in making India Self-reliant on Oilseed production
INDIAN FOOTBALL LEGEND SUBRATA PAUL FELICITATES ZINC FOOTBALL PLAYERS, UNVEILS NEW LOGO
फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल : अण्डर-40 : पॉवर प्ले और 22 याड्र्स में होगी खिताबी भिड़ंत
Nexus Celebration Mall to host ChotaBheem & Chutki
गुमनाम शहीदों के नाम कपड़े की पट्टी पर उकेरकर रिकॉर्ड बनाये
KTM organises a spectacular Stunt show in Chittorgarh
Grand Function on completion of 12 years of Tara Sansthan on 08th April
जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति
Mr. Abheek Barua, Chief Economist HDFC Bank, Commented on the monetary policy
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने फुल-सर्विस ब्रांच के साथ उदयपुर में रखा कदम
हिंदुस्तान जिंक की चार इकाइयों को प्रतिष्ठित एनसीक्यूसी पुरस्कार