उदयपुर : वागड़ क्षेत्र में आए दिन बेखौफ आपराधिक वारदातों व पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं पर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को जयपुर से आईजी व एसपी से फोन पर बात कर गहरी नाराजगी व्यक्त की। सांसद रावत ने आईजी व एसपी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कुछ लोग विगत छह-सात सालों से भ्रम फैला रहे है कि आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती है। जिसका क्षेत्र में व्यापक असर पड़ रहा है। इन बढ़ते अपराधों के पीछे कहीं यह मनोविज्ञान तो नहीं। सांसद रावत ने ऐसे अराजक तत्वों के सोशल मीडिया एकाउंट की भी गहनता से जांच करने को कहा है। साथ ही सांसद रावत ने इन वारदातों में घायल व प्रभावितों के बेहतर उपचार व राहत पंहुचाने के भी निर्देश दिए हैं।
Related Posts

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित सातवां दिवस-चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप

श्रीमाली समाज सामुहिक करवा चौथ उद्यापन — संस्कार भवन हुआ सजकर तैयार, 800 महिलाएं एक साथ करगी चन्द्र पूजन
