मल्टीब्रांड इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर फ्रैंचाइजी चेन इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्रा. लि. के साथ शुरू कीजिए अपना बिजनेस

उदयपुर : इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी इंडिया प्रा. लि.,भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही मल्‍टीब्राण्‍ड टू व्‍हीलर ई-मोबिलिटी कंपनी,ने आज फ्रैंचाइजी मार्ग के जरिए राजस्‍थान में विस्‍तार करने की अपनी आक्रामक योजनाओं की घोषणा की है। यह कदम भारत के तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ी हिस्‍सेदारी हासिल करने की कंपनी की मजबूत रणनीति के अनुरूप है। इसकी घोषणा इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी इंडिया प्रा. लि. के फाउंडर अमित दास ने की है।

अमित दास ने कहा, “भारत बदलाव की राह पर है। टेक्‍नोलॉजी और पर्यावरणीय समस्‍याओं से निपटने की योग्‍यता के संदर्भ में ऑटोमोटिव उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की पेशकश स्‍वच्‍छ ऊर्जा की पहल के तौर पर हुई थी, क्‍योंकि वे कम उत्‍सर्जन करते हैं और लंबे समय से ओईएम की व्‍यवसाय रणनीतियों का अभिन्‍न हिस्‍सा बने हुए हैं। अपनी शुरूआत से ही हम एक लक्ष्‍य पर चले हैं और वह है इलेक्ट्रिक परिवहन में भारत का पहला भरोसेमंद इकोसिस्‍टम पेश करना, जो भारत के ईमोबिलिटी सेगमेंट में उद्यमिता के मॉडल को बढ़ावा दे। अगस्‍त 2020 से ही हम प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं और उत्‍तर, पूर्वी तथा पश्चिम भारत में कई जगहों पर 40 बेहतरीन आउटलेट्स खोल चुके हैं और अब धीरे-धीरे दक्षिण भारत में प्रवेश कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वन को उल्‍लेखनीय ढंग से 5000 से ज्‍यादा डीलरशिप आवेदन मिले हैं और हम इस साल के अंत तक 100 और आउटलेट्स खोलने के लिए भागीदारों के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे पास एक बड़ी योजना है, क्‍योंकि हम सभी क्षेत्रों में भारी संभावना देख रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों में काफी उछाल देखा जा रहा है और  यह वृद्धि के लिये तैयार हैं। हम भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में सबसे बड़ी और स्‍थायी ईवी रिटेल चेन बनाने का सपना देख रहे हैं।

इस कंपनी की शुरूआत और प्रमोशन अगस्‍त 2020 में ऑटोमोबाइल और इंटरनेशनल इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों ने किया था। इसके फाउंडर अमित दास का भारतीय स्‍टार्टअप्‍स में 15 वर्षों से ज्‍यादा का अनुभव है और वे मल्‍टीनेशनल कंपनियों के ग्रोथ इनैबलर और लीडरशिप भूमिकाओं में अग्रणी रहे हैं। कंपनी के को-फाउंडर और डायरेक्‍टर गिडो क्विल जर्मनी के नागरिक हैं और उन्‍हें टेक्‍नोलॉजी ट्रांसफर और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट्स में 20 वर्षों से ज्‍यादा का वैश्विक अनुभव है। इस कंपनी को विभिन्‍न शीर्ष भारतीय और वैश्विक कंपनियों के ऑटोमोबाइल दिग्‍गजों केएक मजबूत एडवाइजरी बोर्ड का समर्थन प्राप्‍त है। इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी इंडिया प्रा. लि. भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही मल्‍टी-ब्राण्‍ड ई-मोबिलिटी फ्रैंचाइज कंपनी है। कंपनी टू-व्‍हीलर और थ्री-व्‍हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक परिवहन के लिये भारत के पहले प्रभावशाली इकोसिस्‍टम की पेशकश करती है, जिससे भारत के ई मोबिलिटी सेक्‍टर में उद्यमिता के मॉडल को बढ़ावा मिलता है। कंपनी की जाने-माने ब्राण्‍ड्स जैसे काइनेटिक ग्रीन्‍स, एम्‍पीयर, ओमेगा सीकी, कॉस बाइक, बैटरे, जेमोपाइ, आदि और अंतर्राष्‍ट्रीय ब्राण्‍ड्स जैसे वन मोटो के साथ रणनीतिक भागीदारियाँ हैं और यह आपके बिजनेस को शुरू करने के लिए कई महत्‍वपूर्ण प्रस्‍ताव की पेशकश करती है।

कंपनी न केवल सर्वश्रेष्‍ठ मूल्‍य, संपूर्ण गुणवत्‍ता जाँच, गुणवत्‍ता आश्‍वासन, आसान ईएमआई, व्‍यक्तिपरक विशिष्‍टताओंऔरज्‍यादा वारंटी की पेशकश करती है, बल्कि इसने रणनीतिक रूप से परेशानीरहित डिलीवरी के लिये एक मजबूत और मानकीकृत रिटेल नेटवर्क भी बनाया है। इतना ही नहीं, कंपनी सर्वश्रेष्‍ठ परिणाम देने के लिये मजबूत डिजिटल आधार पर चलती है और सख्‍त अनुपालनों का अनुसरण करती है।

Related posts:

Colgate is the official Smile Partner for 6 teams in Dream11 IPL 2020

SIDBI joins hands with Govt. of Rajasthan for the development of MSME ecosystem in the State

जिंक को बेस्ट प्रेक्टिस इन डिजिटल ट्रांसफोरमेशन के लिए सीआईआई-डीएक्स पुरस्कार

SLICE® LAUNCHES NEW BRAND CAMPAIGNWITH KATRINA KAIF

Partnership with ICMM will further strengthen Hindustan Zinc’s commitment to sustainable, future-rea...

SHRIVATS SINGHANIA ON THE COVER OF PRESTIGIOUS FORBES INDIA MAGAZINE AS THE ‘VOCAL FOR LOCAL’ TORCHB...

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...

एमवे इंडिया ने होम डिलीवरी में 200 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया

सखियों की बनाई ईकोफ्रेण्डली राखी से सजेगी भाईयों की कलाई

एचडीएफसी बैंक ने ‘फेस्टिव ट्रीट्स 2.0’ ग्रामीण भारत के 1.2 लाख वीएलई तक पहुंचाईं

10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर स्कॉडा कुशक भारत में लॉन्च

सैनी इंडिया ने किया डीलर नेटवर्क का किया विस्तार