उदयपुर। संजीव भार्गव, फेस्टिवल डायरेक्टर और सहर के संस्थापक ने घोषणा की कि 2016 से सहर द्वारा परिकल्पित और निर्मित वेदांता उदयपुर विश्व संगीत महोत्सव के 2024 संस्करण की तारीखों को परिवर्तित किया गया है। नयी तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी। तारीखों की ताज़ा घोषणा केवल सहर के आधिकारिक @seherindia इंस्टाग्राम पर देखें, किसी अन्य पर नहीं।