माता-पिता अपने बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाय उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता को महत्व दें : राजेंद्र गामठ

उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। अभिभावक अपने  बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाए उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता पर ध्यान दें और उन्हें प्रेरित करें। इससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। ये विचार महान सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र गामठ ने बडग़ांव ब्लॉक की शोभागपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित ‘पहचान’ कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। शोभागपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती जसोदा डांगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं उपस्थित सभी लोगों को शपथ ग्रहण करवाई।


महान सेवा संस्थान की अनु जैन ने बताया यह अभियान किशोरों, विशेषकर लड़कियों के आत्म सम्मान और शारीरिक आत्म विश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ पारंपरिक सौंदर्यमानकों से मुक्त कर आत्म स्वीकृति और सशक्तिकरण को बढ़ाएगा। पहचान जन जागरूकता अभियान के समन्वयक रमेश नागदा ने बताया कि 13 फरवरी से यह कार्यक्रम प्रारंभ किए गए। इन कार्यक्रमों हेतु चार जागरूकता रथों के माध्यम से कलाकारों के चार दलों द्वारा रंग रूप, शारीरिक बनावट, लिंग भेद और सोशल मीडिया के प्रभाव पर आधारित समानता रो स्वर, कद काठी रो गुमान और सांचो मान, सोशल मीडिया रो सच, रंगभेद और आंतरिक शक्ति की पहचान नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया कर इन विषयों पर आधारित गीत, लोकगीत, नृत्य, वीडियो शो आदि प्रस्तुत किए गए। कलाकार दलों का नेतृत्व बालूराम भाट, राम अवतार मीणा, रामलाल मीणा एवं बालूराम मीणा कर रहे हैं।
पहचान जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रात 8 बजे से गांव में धूमकर गली-गली में जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को मोबिलाइजेशन के विभिन्न तरीकों से जागरूक करते हुए सार्वजनिक जगह पर, राजकीय विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर सूचना, ग्राम चौपाल पर ढोल व स्पीकर के माध्यम से संदेश देने, पंचायत जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना देने का कार्य किया गया। इससे अधिक से अधिक अभिभावकों एवं ग्रामीणों की भागीदारी रही। कार्यक्रमों का समन्वय महान संस्था के दयाल नागदा, जितेंद्र यादव, रमेश पालीवाल एवं सियाराम बैरागी कर रहे हैं। बडग़ांव ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, अलर्ट संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता, पंचायत समिति के विकास अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के सीबीईओ, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एसएमसी सदस्यों, आशा सहयोगिनी एवं राजीविका के स्वयं सहायता समूह ने भागीदारी की एवं सहयोग दिया। बडग़ांव की 29 ग्राम पंचायत के 58 गांव में लगभग 30000 लोगों को जागरूक किया गया और शपथ ग्रहण करवाई गई। अगले चरण में 26 फरवरी तक कुराबड़ ब्लॉक के 26 पंचायत के 58 गांव में ये कार्यक्रम आयोजन किये जाएंगे।


Related posts:

लोग उसी की अंगुली काटने का प्रयास करते, जिसे पकड़कर वो चलना सीखे-वसुंधरा

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की सदस्याओं ने की डीजीपी एम. एल. लाठर से भेंट

उदयपुर की गार्गी शर्मा का आर.ए.एस. परीक्षा में 142वां स्थान

श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ की उदयपुर जिला कार्यकारिणी घोषित

अल्ट्रासाउंड, एंडोमेट्रियोसिस से पीडि़त महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण : डॉ. हरिराम

Hindustan Zinc demonstrates environmental transparency by disclosing through CDP

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

Hindustan Zinc Benchmarks Next-Gen Learning with State-of-the-Art STEM Labs in Government Schools

Debari Fire Safety team’s quick emergency response helps avert major crisis

15 वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन

एनसीए के बच्चों ने समझी डाकघर की प्रणाली